वेल्डिंग आर्क (Welding Arc) से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

Welding Arc से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी


1. इलेक्ट्रिक आर्क किसे कहते हैं?

Ans - बिजली के इलेक्ट्रोडो के मध्य हवा में उत्पन्न किया गया इलेक्ट्रॉनों का विसर्जन ही इलेक्ट्रिक आर्क कहलाता है।


2. इलेक्ट्रिक आर्क बनाने के लिए कितने एंपियर धारा और कितने वोल्ट विभवांतर की आवश्यकता होती है?

Ans - इलेक्ट्रिक आर्क बनाने के लिए 10 से 2000 एंपियर धारा और 10 से 25 वोल्ट विभवांतर की आवश्यकता होती है।


3. आर्क को उत्पन्न करने के लिए इलेक्ट्रोड और कार्यखण्ड के मध्य कितनी दूरी होनी चाहिए?

Ans - आर्क को उत्पन्न करने के लिए इलेक्ट्रोड और कार्यखण्ड के मध्य 1 mm से 10 mm की दूरी होनी चाहिए।


4. वेल्डिंग कितने प्रकार की होती है?

Ans - वेल्डिंग आर्क दो प्रकार की होती है -

१. स्थिर आर्क (Fixed Arc)

२. अस्थिर आर्क (Moving Arc)


5. स्थिर आर्क (Fixed Arc) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसा आर्क जिसे non-consumable इलेक्ट्रोड तथा कार्यखंड के मध्य उत्पन्न किया जाता है ऐसे आर्क को स्थिर आर्क (Fixed Arc) कहते हैं।


6. स्थिर आर्क में थर्मल दक्षता कितनी होती है?

Ans - स्थिर आर्क में थर्मल दक्षता 45% से 60% होती है।


7. अस्थिर आर्क (Moving Arc) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसा आर्क जिसे consumable इलेक्ट्रोड तथा कार्यखंड के मध्य उत्पन्न किया जाता है ऐसे आर्क को अस्थिर आर्क (Moving Arc) कहते हैं।


8. अस्थिर आर्क में थर्मल दक्षता कितनी होती है?

Ans - अस्थिर आर्क में थर्मल दक्षता 75% से 90% तक होती है।


9. सुरक्षित आर्क बनाने के लिए किन विधियों का प्रयोग किया जाता है?

Ans - सुरक्षित आर्क बनाने के लिए निम्नलिखित विधियों का प्रयोग किया जाता है -

१. उच्च वोल्ट डिस्चार्ज द्वारा (By High Voltage Discharge)

२. इस्पात के ऊन द्वारा (By Steel Wool)

३. कार्बन छड़ के द्वारा (By Carbon Rod)

४. उच्च आवृत्ति द्वारा (By High Frequency)

५. क्षणिक स्पर्श द्वारा (By Touch Start)


ये भी पढ़े...


10. क्षणिक स्पर्श द्वारा आर्क (By Touch Start Arc) बनाना किसे कहते है?

Ans - स्पर्श कराकर आर्क बनाने के लिए इलेक्ट्रोड को कार्यखंड से स्पर्श कराते हैं यह प्रक्रिया क्षणिक स्पर्श द्वारा आर्क (By Touch Start Arc) बनाना कहलाती है। इज़ विधि के द्वारा खुरचकर भी आर्क बनाया जाता है।


11. उच्च वोल्टेज डिस्चार्ज के द्वारा आर्क कैसे बनाया जाता है?

Ans - उच्च वोल्टेज डिस्चार्ज के द्वारा आर्क बनाने के लिए ओसीलेटर के द्वारा कुछ समय के लिए इलैक्ट्रोड को उच्च वोल्ट देकर वायु के अंतराल को कम कर लिया जाता है जिसके कारण वायु आयनीकृत हो जाती है जिसके कारण आर्क आसानी से बन जाती है।


12. इस्पात की ऊन द्वारा आर्क (Arc By Steel Wool) बनाना किसे कहते हैं?

Ans - इस विधि द्वारा आर्क बनाने के लिए कार्यखण्ड का स्पर्श, स्टील के ऊन के माध्यम से कराया जाता है। स्टील का ऊन, स्पर्श प्रतिरोध को कम कर देती है जिसके कारण  इलैक्ट्रोड और कार्यखण्ड में उच्च करण्ट बहने लगता है। उच्च करण्ट बहने के फलस्वरूप आर्क उत्पन्न हो जाती है जिसे  इस्पात की ऊन द्वारा आर्क (Arc By Steel Wool) बनाना कहते हैं।


13. Corbon Rod के द्वारा आर्क कैसे उत्पन्न किया जाता है?

Ans - कार्बन के छड़ के द्वारा आर्क को उत्पन्न करने के लिए सबसे पहले कार्यखंड और इलेक्ट्रोड के बीच में निश्चित वायु अंतराल को रखा जाता है। जब वायु के अंतराल को निश्चित कर लिया जाता है तो अब इसमें धारा प्रवाहित करने के लिए कार्यखण्ड और इलेक्ट्रोड को कार्बन छड़ से स्पर्श कराते हैं जिसके फलस्वरूप धारा प्रवाहित होने लगती है। जब धारा प्रवाहित होने लगती है तो कार्बन छड़ को हटा लेते हैं। कुछ ही dtसमय में आर्क उत्पन्न हो जाता है।


14. उच्च आवृत्ति (By High Frequency) द्वारा आर्क कैसे बनाया जाता है?

Ans - इस विधि में अगर High Frequeney की करण्ट प्रारम्भ में प्रयोग की जाये तो आवृत्ति बढ़ने लगती है जिसके कारण वोल्टेज भी बढ़ जाता है। वोल्टेज बढ़ने के कारण कम वायु अंतराल पर ही आर्क बनना प्रारंभ हो जाता है।


15. इलेक्ट्रिक आर्क के क्षेत्र को कितने भागों में बाटा गया है?

Ans - इलेक्ट्रिक आर्क के क्षेत्र को तीन भागों में बाटा गया है -

१. कैथोड पात क्षेत्र

२. आर्क स्तम्भ क्षेत्र

३. एनोड पात क्षेत्र


16. रिइंफोर्समेंट क्षेत्र किसे कहते हैं?

Ans - वेल्ड मेटल द्वारा घेरा गया क्षेत्र ही रिइंफोर्समेंट क्षेत्र कहलाता है।


17. वेल्डिंग के लिए संपर्क कोण (Angle of Contact) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी रेखा जिस पर वेल्ड मेटल और बेस धातु आकर मिलते हैं, मिलने वाली बिंदु से खींची गई स्पर्शी रेखा पर बने को को संपर्क कोण (Angle of Contact) कहते हैं।


18. वेल्डिंग की गहराई (Depth of Weld Penetration) किसे कहते हैं?

Ans - बेस मेटल की ऊपरी सतह से बेल्ड की गई अधिकतम गहराई को वेल्डिंग की गहराई (Depth of Weld Penetration) कहते हैं।


19. वेल्ड मेटल ट्रांसफर (Weld Metal Transfer) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी प्रक्रिया जिसमें, वेल्डिंग करते समय इलेक्ट्रोड की धातु पिघलकर द्रव अवस्था मे बूंदों के रूप में कार्यखण्ड के वेल्ड पूल ( Weld Pool) में गिरती है तो, इलेक्ट्रोड से पिघली हुई धातु को, कार्यखण्ड के वेल्ड पूल में गिरने की प्रक्रिया को वेल्ड मेटल ट्रांसफर (Weld Metal Transfer) कहते हैं।


20. Weld Metal Transfer कितने प्रकार की होती है?

Ans - Weld Metal Transfer दो प्रकार की होती है-

1. डीप ट्रांसफर (Dip Transfer) या शार्ट सर्किट (Short Circuit Transfer)

2. फ्री फ्लाइट ट्रांसफर (Free Flight Transfer)


21. डीप ट्रांसफर (Dip Transfer) में आर्क बार-बार जलती और बुझती क्यों है?

Ans - जब फीलर मेंटल वेल्ड पुल की बेस मेटल को स्पर्श करता है तो शॉर्ट सर्किट होता है जिसके कारण आर्क बुझ जाती है परंतु जैसे ही फीलर मेटल, बेस मेटल से अलग होता है तो सर्किट खुल जाता है जिसके कारण आर्क  बार-बार बनती और बुझती है।


22. आर्क बनने और बुझने की आवृत्ति किस पर निर्भर करती है?

Ans - आर्क बनने और बुझने की आवृत्ति निम्न दशा पर निर्भर करती है -

●आर्क की लंबाई पर

●फ्लक्स के प्रकार पर

●इलेक्ट्रोड के व्यास पर

●कार्यखंड और इलेक्ट्रोड के मध्य वोल्टेज पर


23. डीप ट्रांसफर में इलेक्ट्रोड को कहां रखा जाता है?

Ans - डीप ट्रांसफर में इलेक्ट्रोड को वेल्ड पूल में डुबो कर रखा जाता है।


24. फ्री फ्लाइट ट्रांसफर (Free Flight Transfer) किसे कहते हैं?

Ans - वेल्ड मेटल ट्रांसफर की ऐसी विधि, जिसमें, आर्क की लंबाई अधिक होने के कारण, जब इलेक्ट्रोड का धातु पिघलकर वेल्ड पूल में  गिरता है तो पिघले हुए धातु को आर्क में से गुजरते हुए, फिलर मेटल का स्वतन्त्र रूप से वेल्ड पूल में गिरना ही, वेल्ड मेटल ट्रांसफर की फ्री फ्लाइट ट्रांसफर (Free Flight Transfer) कहलाती है।


25. Free Flight Transfer कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - Free Flight Transfer विधि को प्रायः 4 भागों में बांटा गया है - 

१.  जैट टाइप ट्रांसफर (Jet Type Transfer)

२. फुहार टाइप ट्रांसफर (Spray Type Transfer) या Drop Spray)

३. ग्लोब्युलर टाइप ट्रांसफर (Globular Type Transfer)

४.  सब्थ्रैशोल्ड टाइप ट्रांसफर (Subthreshold Type Transfer)


26. जैट टाइप ट्रांसफर (Jet Type Transfer) में फिलर मेटल जब वैल्ड पूल में गिरता है, उस बूंद का व्यास कैसा होता है?

Ans - फिलर मेटल जब  वैल्ड पूल में गिरता है, उस बूंद का व्यास इलैक्ट्रोड के व्यास का आधा होता है।


27. फुहार टाइप ट्रांसफर (Spray Type Transfer) फिलर मेटल का व्यास कितना होता है?

Ans - Weld Metal Transfer के इस विधि में, इलेक्ट्रोड को करंट, जैट टाइप ट्रांसफर की तुलना में कम मिलता है जिसके कारण इलेक्ट्रोड की पिघली धातु की बूंदों का व्यास लगभग इलैक्ट्रोड के व्यास के बराबर होता है।


28. Globular Type Transfer में फिलर मेटल का व्यास कितना होता है?

Ans - Globular Type Transfer में फिलर मेटल का व्यास   का लगभग दो गुना होता है।


29. Subthreshold Type Transfer में फिलर मेटल का व्यास कितना होता है?

Ans - Subthreshold Type Transfer में फिलर मेटल का व्यास electrode की तुलना में 3 गुना होता है।


30. आर्क के गुणों को कितने भागों में विभाजित किया गया है?

Ans - आर्क के गुणों को दो भागों में विभाजित किया गया है

१. आर्क के वैद्युत गुण

२. आर्क के वेल्डिंग गुण


31. नेगेटिव अभिलक्षण (Negative Characteristics) किसे कहते हैं?

Ans - आर्क की अनुप्रस्थ क्षेत्रफल में 100 एंपियर तक करंट बढ़ाने पर वोल्टता कम होती है जिससे करंट का घनत्व कम हो जाता है इस प्रक्रिया को नेगेटिव अभिलक्षण (Negative Characteristics) कहते हैं।


32. पाजीटिव अभिलक्षण (Positive Characteristics) किसे कहते हैं?

Ans - आर्क की अनुप्रस्थ क्षेत्रफल में 1000 एंपियर से अधिक करंट बढ़ाने पर वोल्टता अधिक होती है जिससे कारण करंट का घनत्व भी अधिक हो जाता है। इस प्रक्रिया को पाजीटिव अभिलक्षण (Positive Characteristics) कहते हैं।


33. आर्क के विद्युत गुणों में वोल्टता कब समान रहती है?

Ans - आर्क की अनुप्रस्थ क्षेत्रफल में 100 से 1000 एंपियर के मध्य में जब करंट होती है तो वोल्टता समान होती है।


34. आर्क की वेल्डिंग गुण कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - आर्क का वेल्डिंग गुण निम्न पर निर्भर करता है -

१. आर्क की लंबाई पर

२. आर्क के बल पर

३. आर्क ब्लो पर


35. आर्क की लंबाई कितने प्रकार की होती है?

Ans - आर्क की लंबाई तीन प्रकार की होती है -

१. लघु आर्क

२. दीर्घ आर्क

३. उचित आर्क


36. लघु आर्क किसे कहते हैं?

Ans - जब आर्क की लंबाई इलेक्ट्रोड के व्यास से छोटी होती है तो उसे लघु आर्क कहते हैं।


37. दीर्घ आर्क किसे कहते हैं?

Ans - जब आर्क की लंबाई इलेक्ट्रोड के व्यास से अधिक होती है तो उसे दीर्घ आर्क कहते हैं।


38. उचित आर्क किसे कहते हैं?

Ans - जब आर्क की लंबाई इलेक्ट्रोड के व्यास के बराबर होती है तो उसे उचित आर्क कहते हैं।


39. आर्क की लंबाई कितनी होती है तो आर्क कार्यखंड से चिपक जाती है?

Ans - आर्क की लंबाई 1.5 mm होती है तो आर्क कार्यखंड से चिपक जाती है।



40. आर्क की लंबाई कितनी होती है तो आर्क बुझ जाती है?

Ans - आर्क की लंबाई 6 mm की होती है तो आर्क बुझ जाती है।



41. वेल्डिंग की गति अधिक होने पर कार्यखण्ड धातु पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

Ans - वेल्डिंग की गति अधिक होने पर कार्यखण्ड धातु जल्दी से जम जाती है। जिसके कारण बहुत सी अशुद्धियां वेल्ड मेटल के अंदर ही रह जाएंगे और वेल्डिंग बीड ऊंची नीची होने के साथ साथ कमजोर हो जाएगी।




42. आर्क बल किसे कहते हैं?
Ans - वे विभिन्न बल जो फिलर मेटल की बूंद पर कार्य करते हैं और जिनके फलस्वरूप फिलर मेटल की बूंदे वेल्ड पूल में जाकर गिरती है ऐसे बल आर्क बल कहलाते हैं।



43. आर्क ब्लो क्या है?
Ans - वेल्डिंग करते समय आर्क स्थिर नहीं रहती है वह अपनी निश्चित दिशा और पथ छोड़कर इधर-उधर होती रहती है आर्क का अपनी निश्चित दिशा और पथ को छोड़कर इधर-उधर होने की क्रिया आर्क ब्लो कहलाती है।



44. वीविंग (Weaving) क्या है?

Ans - वेल्डिंग करते समय इलेक्ट्रोड को विशेष प्रकार से घुमाने के कारण जब उचित फ्यूजन व पेनीट्रेशन प्राप्त होता है तो यह प्रक्रिया वीविंग कहलाती है।



45. वीव बीड (Weav Bead) किसे कहते हैं?

Ans - जिस वेल्डिंग बीड में वीविंग प्रक्रिया की जाती है उसे वीव बीड कहते हैं।



46. स्ट्रिंजर बीड किसे कहते हैं?

Ans - जिस वेल्डिंग बीड में वीविंग प्रक्रिया नही की जाती है उसे स्ट्रिंजर बीड कहते हैं।



47. बीडिंग (Beading) किसे कहते हैं?

Ans - आर्क बनाकर कार्यखंड पर एक धातु की परत बिछा देने की प्रक्रिया को बीडिंग (Beading) कहते हैं।



48. वेल्डिंग बीड (Welding Bead) किसे कहते हैं?

Ans - कार्यखण्ड और इलेक्ट्रोड की पिघली हुई धातु जब एक दूसरे में मिक्स होकर जब ठंडी परत का निर्माण करती है तो इस निर्माण होने वाली परत को ही वेल्डिंग बीड कहते हैं। बीड बनाने की प्रक्रिया को ही बीडिंग कहा जाता है।



49. पैडिंग (Padding) किसे कहते हैं?

Ans - किसी कार्यखंड की धातु की सतह पर उसी धातु या अन्य धातु की परत बिछाने की प्रक्रिया को पैडिंग (Padding) कहते हैं।



50. वेल्डिंग प्रक्रिया में पोलैरिटी कितने प्रकार की होती है?
Ans - वेल्डिंग प्रक्रिया में पोलैरिटी दो प्रकार की होती है -
१. सरल पोलैरिटी
२. विपरीत पोलैरिटी



51. ओपन सर्किट वोल्टेज (Open Circuit Voltage) किसे कहते हैं?

Ans - खाली वेल्डिंग मशीन द्वारा प्राप्त हुए वोल्टेज को ओपन सर्किट वोल्टेज (Open Circuit Voltage) कहा जाता है।



52. आर्क वोल्टेज (Arc Voltage) क्या होता है?

Ans - वह समय जब इलेक्ट्रोड आर्क बना रहा होता है उस समय प्राप्त वोल्टेज की आर्क वोल्टेज कहलाता है।



53. पावर फैक्टर (Power Factor) किसे कहते हैं?

Ans - इलेक्ट्रिक सर्किट की वास्तविक शक्ति व आभासी शक्ति के अनुपात को पावर फैक्टर कहते हैं।



54. वेल्डिंग संपर्क प्रतिरोध (Contact Resistance) किसे कहते हैं?

Ans - दोनों सुचालक (इलेक्ट्रोड) के मध्य स्थित वायु प्रतिरोध के संपर्क को संपर्क प्रतिरोध (Contact Resistance) कहते हैं।



55. सरल पोलेरिटी (Straight Polarity) किसे कहते है?

Ans - ऐसी पोलेरिटी जिसमें कार्यखंड को पॉजिटिव और इलेक्ट्रोड को नेगेटिव रखा जाता है इस प्रकार की पोलेरिटी को सरल पोलेरिटी (Straight Polarity) कहते हैं।



56. विपरीत पोलेरिटी (Straight Polarity) किसे कहते है?

Ans - ऐसी पोलेरिटी जिसमें कार्यखंड को नेगेटिव और इलेक्ट्रोड को पॉजिटिव रखा जाता है इस प्रकार की पोलेरिटी को विपरीत पोलेरिटी (Straight Polarity) कहते हैं।



57. किस प्रकार के आर्क में इलेक्ट्रोड की खपत होती है?

Ans - अस्थिर आर्क (Moving Arc) में इलेक्ट्रोड की खपत होती है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments