वेल्डिंग इलेक्ट्रोड (Welding Electrode) किसे कहते हैं - वेल्डिंग रॉड (Welding Rod in Hindi)

वेल्डिंग रॉड या वेल्डिंग इलेक्ट्रोड (Welding Rod & Welding Electrod)
वेल्डिंग इलेक्ट्रोड

वेल्डिंग इलेक्ट्रोड (Welding Electrode in Hindi)

वेल्डिंग प्रक्रिया करने के लिए, इलेक्ट्रोड होल्डर के जबड़ो में पकड़े जाने वाले रॉड को ही वेल्डिंग इलेक्ट्रोड कहते हैं। यह वेल्डिंग इलेक्ट्रोड जब पिघल जाता है तो कार्यखण्ड को आपस मे जोड़ने के लिए फिलर मेटल का कार्य करता है।

वेल्डिंग इलेक्ट्रोड को एक ऐसे कोर वायर का प्रयोग करके बनाया जाता है, जिस पर कुछ रासायनिक पदार्थों का लेप चढ़ाया गया होता है। इस रासायनिक पदार्थों के लेप को  कोर वायर पर चढ़ाने की प्रकिया को फ्लक्स कोटिंग कहा जाता है। जब कोर वायर पर फ्लक्स की कोटिंग कर दी जाती है तो यह वेल्डिंग इलेक्ट्रोड बन जाता है , जिसे वेल्डिंग रॉड (Welding Rod) के नाम से भी जाना जाता है। वेल्डिंग रॉड के धातु को बाहरी वातावरण , नमी, क्षरण इत्यादि से बचाने के लिए पर फ्लक्स कोटिंग की जाती है। वेल्डिंग करते समय जब इलेक्ट्रोड जलता है तो ये एक छुर-छुरी की भांति दिखाई देता है।

वेल्डिंग इलेक्ट्रोड को बनाने के लिए राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय  मानक का प्रयोग करना पड़ता है। इलेक्ट्रोड को मानक के अनुरूप में बनाने के लिए, स्टैण्डर्ड गेज और उसमे प्रयोग होने वाले पदार्थ प्रयोग किये जाते हैं।

वर्तमान समय मे मार्केट में उपलब्ध वेल्डिंग इलेक्ट्रोड का व्यास 3.15 mm, 4.00 mm, 5.00 mm, 6.30 mm, 8 mm, 10 mm, और 12.50 mm होता है। वेल्डिंग इलेक्ट्रोड पर जितना भाग फ्लक्स चढ़ा रहता है अर्थात कोटेड भाग की लंबाई 250 mm से लेकर 450 mm के बीच मे होती है। इलेक्ट्रोड होल्डर में इलेक्ट्रोड के उसी भाग को पकड़ा जाता है जिसकी कोटिंग नही की गई होती है।


वेल्डिंग इलेक्ट्रोड के महत्वपूर्ण बिंदु

●कार्यखण्ड को आपस मे जोड़ने के लिए इलेक्ट्रोड, फिलर मेटल का कार्य करता है।

●वेल्डिंग इलेक्ट्रोड, कोर वायर धातु और फ्लक्स कोटिंग के द्वारा बनता है।

●इलेक्ट्रोड में लगे धातु को खराब होने से बचाने के लिए धातुओ पर फ्लक्स कोटिंग की जाती है।

●इलेक्ट्रोड होल्डर में इलेक्ट्रोड के उसी भाग को पकड़ा जाता है जिसकी कोटिंग नही की गई होती है।

●वेल्डिंग इलेक्ट्रोड लंबाई 250 mm से लेकर 450 mm के बीच मे होती है।

●वेल्डिंग इलेक्ट्रोड के कोर वायर का व्यास 3.15 mm से 12.50 mm होता है।

●वेल्डिंग इलेक्ट्रोड को बनाने के लिए राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय  मानक गेज का प्रयोग किया जाता है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments