कम्पन (Vibrations) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी

कम्पन (Vibrations) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी


1. आवधिक गति (Periodic Motion) किसे कहते हैं?

Ans - यह ऐसी गति है जो निश्चित समय के बाद कई बार दोहराइए जाती है उसे आवधिक गति (Periodic Motion) कहते हैं।


2. आयाम (Amplitude) किसे कहते हैं?

Ans - कंपन गति कर रहे वस्तु का अपनी संतुलन स्थिति से अधिकतम विस्थापन को आयाम (Amplitude) कहते हैं।


3. अवधि अथवा आवर्तकाल (Period or Periodic Time) क्या है?

Ans - यह वह समय है जो किसी आवर्त गति को दोहराने की प्रक्रिया करता है। जिसे अवधि अथवा आवर्तकाल (Period or Periodic Time) कहते हैं। इस समय को साधारण सेकंड में मापा जाता है।


4. चक्र (Cycle) किसे कहते हैं?

Ans - जब कोई गति एक आवर्तकाल में पूरी होती है उसे चक्र (Cycle)  कहते हैं।


5. आवृत्ति (Frequency) किसे कहते हैं?

Ans - इकाई समय में पूर्ण की गई चक्रों की संख्या को ही आवृत्ति (Frequency) कहते हैं।


6. आवृत्ति (Frequency) का मात्रक लिखिये?

Ans - इसका मात्रक इकाई चक्र प्रति सेकंड है। SI मात्रक इसका हर्ट्ज है।


7. कंपन का सामान्य मोड (Normal Mode Of Vibrations) क्या है?

Ans - विभिन्न प्रकार के जटिल कंपनो में से जो कम्पन व्यवस्थित और सरल होता है उस कंपन को कंपन का सामान्य मोड (Normal Mode Of Vibrations) हैं।


8. स्वतंत्र अनुदैर्ध्य बारंबारता ज्ञात करने की विधियां कौन-कौन सी हैं?

Ans - स्वतंत्र अनुदैर्ध्य बारंबारता ज्ञात करने की विधियां निम्न हैं -

१. संतुलन विधि (Balance Method)

२. ऊर्जा विधि (Energy Method)

३. रेले की विधि (Rayleigh Method)


9. रेले की विधि (Rayleigh Method) क्या है?

Ans - इस विधि के अंतर्गत कंपन गति ही सरल आवर्त गति है।माध्य स्थिति में अधिकतम गतिज ऊर्जा तथा सिरा स्थिति में अधिकतम स्थिति ऊर्जा के बराबर है।


10. कंपन की पारगम्यता किसे कहते हैं?

Ans - जब किसी मशीन के सिस्टम में असंतुलित गतिक बल उपस्थित होते हैं तो यह बल, मशीन की नींव पर पारेषित होने लगते हैं। इस प्रकार बल के पारेषित होने को कंपन की पारगम्यता कहते हैं।


11. कंपन पृथक्करण (Vibrations Isolation) क्या है?

Ans - जब कंपन का पृथक्करण होता है तो असंतुलित बलों के कारण उपजे कंपन मशीन की नीव में चले जाते हैं जिससे नीव एवं फर्श में भी कंपन उपजने लगता है।


12. कंपन (Vibrations) क्या है?

Ans - असंतुलित बल लगने के कारण किसी अंग को निश्चित समय अंतराल पर की गई गति को कंपन (Vibrations) कहते है।


13. कंपन (Vibrations) का वर्गीकरण कीजिए?

Ans - कंपन (Vibrations) का वर्गीकरण दो प्रकार से किया जा सकता है -

१. पुर्जे पर लगने वाले बल के आधार पर

२. पुर्जो को आधार प्रदान करने वाले पिंडो में उत्पन्न प्रतिबलो के आधार पर


14. पुर्जो को आधार प्रदान करने वाले पिंडो में उत्पन्न प्रतिबलो के आधार पर कम्पन कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - पुर्जो को आधार प्रदान करने वाले पिंडो में उत्पन्न प्रतिबलो के आधार पर कम्पन तीन प्रकार के होते हैं -

१. अनुदैर्ध्य कंपन (Longitudinal Vibrations)

२. घुमाव कंपन (Torsional Vibrations)

३. लंबकोणीय कंपन (Transverse Vibrations)


15. पुर्जे पर लगने वाले बल के आधार पर कम्पन कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - पुर्जे पर लगने वाले बल के आधार पर कम्पन दो प्रकार के होते हैं -

१. प्राकृतिक कम्पन (Natural Vibrations)

२. बल कम्पन (Forced Vibrations)


16. प्राकृतिक कम्पन (Natural Vibrations) या स्वतंत्र कम्पन (Free Vibrations) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसे कम्पन जो किसी पिंड को प्रारंभ में ही विस्थापन देने से उत्पन्न हो जाते हैं और पिंड पर कोई बाह्य बल भी नहीं कार्य करता है इस प्रकार के कंपन को प्राकृतिक कम्पन (Natural Vibrations) या स्वतंत्र कम्पन (Free Vibrations) कहते हैं।


18. बल कंपन (Forced Vibrations) किसे कहते हैं?

Ans - जब कोई भी पिंड किसी बाह्य बल के कारण का कम्पन करने लगता है तो इस कम्पन को बल कंपन (Forced Vibrations) कहते हैं।


19. अवमन्दित कंपन (Damped Vibrations) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसे कंपन जिनका आयाम प्रत्येक चक्र में धीरे-धीरे कम होता है उन्हें अवमन्दित कंपन (Damped Vibrations) कहते हैं।



ये भी पढ़े...


Post a Comment

0 Comments