रिवेट जोड़ की दक्षता (Efficiency of Riveted Joint) कितनी होती है - सूत्र

रिवेट जोड़ की दक्षता (Efficiency of Riveted Joint in Hindi)

रिवेट जोड़ की दक्षता (Efficiency of Riveted Joint in Hindi)

किसी भी प्लेट में जब hole किया जाता है तो उसकी सामर्थ्य पहले की तुलना में कम हो जाती है। इसी आधार पर रिबेट जोड़ की दक्षता की परिभाषा बनाई गई है। किसी रिवेट की दक्षता , उस जोड़ की सामर्थ्य तथा ठोस प्लेट की सामर्थ्य का अनुपात होता है।

1.रिवेट जोड़ की दक्षता का formula

रिवेट जोड़ की दक्षता= रिबेट जोड़ की की Strength/ ठोस प्लेट की Strength

या 

Pt , Ps तथा Pc में कम मान/ठोस प्लेट की Strength


2.प्लेट फटने की दक्षता (Tearing Efficiency)

प्लेट फटने की दक्षता = प्लेट के फटने में सामर्थ्य /ठोस प्लेट की सामर्थ्य


3.रिबेट कर्तन की दक्षता (Shearing Efficiency)

रिबेट कर्तन की दक्षता = कर्तन सामर्थ्य/ ठोस प्लेट की सामर्थ्य

अवभंजन दक्षता=अवभंजन सामर्थ्य/ठोस प्लेट की सामर्थ्य


उपरोक्त तीनों में से सबसे कम मान वाला ही रिबेट जोड़ , जोड़ की दक्षता है।


ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments