प्रतिरूप रचना (Pattern Making) के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

प्रतिरूप रचना (Pattern Making)


1. कास्टिंग (Casting) किसे कहते हैं?

Ans - पिघली धातु को पहले से तैयार खाली स्थान में डालकर जब ठंडा करके ठोस अवस्था में प्रदान किया जाता है तो इस प्रक्रिया को कास्टिंग (Casting) कहते हैं।


2. कास्टिंग प्रक्रिया को कितने चरणों में पूरा किया जाता है?

Ans - कास्टिंग प्रक्रिया को निम्न चरणों में पूरा किया जा सकता है -

●पेटर्न मेकिंग

●मोल्डिंग तथा कोर मेंकिंग

●मेल्टिंग तथा कास्टिंग

●फैटलिंग

●इंस्पेक्शन तथा टेस्टिंग


3. पैटर्न (Pattern) किसे कहते हैं?

Ans - किसी कार्यखंड को मोल्ड करने के लिए उसी के अनुरूप बनाए गए सैंपल को ही पैटर्न (Pattern) कहते हैं।


4. पैटर्न को बनाने के लिए कौन से पदार्थ प्रयोग किए जाते हैं?

Ans - पैटर्न को बनाने के लिए निम्न पदार्थ प्रयोग किए जाते हैं -

●लकड़ी

●मोम

●प्लास्टिक

●प्लास्टर

●धातुएं

●रबड़


5. पैटर्न मेकिंग में लकड़ी के अवगुणों को दूर करने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है?

Ans - पैटर्न मेकिंग में लकड़ी के अवगुणों को दूर करने के लिए Seasoning प्रक्रिया अपनाई जाती है।


6. पैटर्न बनाने के लिए किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?

Ans - पैटर्न बनाने के लिए सागौन, देवदार, महोगनी, पाइन इत्यादि पेड़ की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है।


7. धातु का पैटर्न कब और क्यों प्रयोग किया जाता है?

Ans - जब उत्पादन बहुत अधिक मात्रा में करना होता है और बार-बार करना होता है तो धातु पैटर्न का प्रयोग किया जाता है।


8. सबसे अधिक कौन सी धातु का प्रयोग पैटर्न बनाने के लिए किया जाता है?

Ans - एलुमिनियम एलाय अपने गुणों के कारण पैटर्न बनाने के लिए सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है।


9. धातुओं में एलुमिनियम अलाय का प्रयोग सबसे अधिक पैटर्न बनाने के लिए क्यों किया जाता है?

Ans - एलुमिनियम अलॉय सस्ते, मुलायम, सुगम मशीनिंग योग्य और संक्षारण रोधी होते हैं। इसलिए पैटर्न बनाने के लिए इसका सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है।


10. पैटर्न कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - पैटर्न दस प्रकार के होते हैं।

१. पन्जर प्रतिरूप (Skeleton Pattern)

२. द्वार युक्त प्रतिरूप (Gated Pattern)

३. विभक्त प्रतिरूप (Split Pattern)

४. बहुपीस प्रतिरूप (Multipiece Pattern)

५. लूजपीस प्रतिरूप (Loose Piece Pattern)

६. फोलो-बोर्ड प्रतिरूप (Follow Board Pattern)

७. कोप और ड्रैग प्रतिरूप (Cope and Drag Pattern)

८. प्लेट-युक्त प्रतिरूप (Plated Pattern or Match Plate Pattern)

९. स्वीप प्रतिरूप (Sweep Pattern)

१०. ठोस या एक खण्डीय प्रतिरूप (Solid or One Piece Pattern)


11. पन्जर प्रतिरूप (Skeleton Pattern) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसे बड़े ढलाईयो के पैटर्न जिनका भार अधिक हो जाता है, जिसके कारण उनके पैटर्न खोखले बनाए जाते हैं इस प्रकार के पैटर्न को पन्जर प्रतिरूप (Skeleton Pattern) किसे कहते हैं।


12. द्वार युक्त प्रतिरूप (Gated Pattern) किसे कहते हैं?

Ans - जब छोटे पुर्जो की ढलाई के लिए एक से अधिक पैटर्न को गेट और रनर से जोड़कर एक बड़ा पैटर्न बना लिया जाता है और एक से अधिक ढलाई एक ही बार किया जाता है तो इस प्रकार के पैटर्न को द्वार युक्त प्रतिरूप (Gated Pattern) कहते हैं।


13. ठोस या एक खण्डीय प्रतिरूप (Solid or One Piece Pattern) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसे पैटर्न जो ठोस तथा एक ही पीस में बनाए जाते हैं और जटिलता को ध्यान में रखते हुए सभी पैटर्न को हमेशा के लिए एक साथ जोड़ दिया जाता है इस प्रकार के पैटर्न में को ठोस या एक खण्डीय प्रतिरूप (Solid or One Piece Pattern) कहते हैं।


14. विभक्त प्रतिरूप (Split Pattern) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसे पैटर्न जिन को दो भागों में विभक्त करके बनाया जाता है, विभक्त प्रतिरूप (Split Pattern) कहलाते हैं।


15. बहुपीस प्रतिरूप (Multipiece Pattern) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसे पैटर्न जो जटिल ढलाइयो को करने के लिए तीन से अधिक भागों में विभक्त करके बनाए जाते हैं उसे बहुपीस प्रतिरूप (Multipiece Pattern) कहते हैं।


16. फोलो-बोर्ड प्रतिरूप (Follow Board Pattern) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसे पैटर्न में जिसमें कोई निश्चित सीमा विभाजन रेखा नहीं रखते हैं और इनके द्बारा सीधे-सीधे मोल्ड नहीं किया जा सकता है, मोल्ड करने से पहले इसमें एक फोलो-बोर्ड इत्यादि लगाया जाता है इस प्रकार के पैटर्न को फोलो-बोर्ड प्रतिरूप (Follow Board Pattern) कहते हैं।


17. कोप और ड्रैग प्रतिरूप (Cope and Drag Pattern) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसे पैटर्न जिनमें कोप और ड्रैग पैटर्न के भागों को दो अलग-अलग प्लेटों पर फिक्स कर दिया जाता है और मोल्डिंग मशीन पर दोनों भाग अलग-अलग मोल्ड कर दिए जाते हैं इस प्रकार के पैटर्न को कोप और ड्रैग प्रतिरूप (Cope and Drag Pattern) कहते हैं।


18. प्लेट-युक्त प्रतिरूप (Plated Pattern or Match Plate Pattern) किसे कहते हैं?

Ans - स्पिल्ट पैटर्न को एक प्लेट की दोनों ओर सही एलाइनमेंट में पंचों द्वारा कसकर जो पैटर्न प्राप्त होता है उसे प्लेट-युक्त प्रतिरूप (Plated Pattern or Match Plate Pattern) कहते हैं।


19. स्वीप प्रतिरूप (Sweep Pattern) के द्वारा किस प्रकार के कास्टिंग किये जाते हैं?

Ans - स्वीप प्रतिरूप (Sweep Pattern) के द्वारा गोलाकार बेलनाकार शंकुआकार इत्यादि आकार के कास्टिंग तैयार किए जाते हैं।


20. लूजपीस प्रतिरूप (Loose Piece Pattern) किसे कहते हैं?

Ans - कुछ पैटर्न में उनकी आकार के विशेषता के कारण कुछ भागों को पैटर्न के साथ लूज फिट रखा जाता है इस प्रकार के पैटर्न को लूजपीस प्रतिरूप (Loose Piece Pattern) कहते हैं।


21. पैटर्न एलाउंस (Pattern Allowances) किसे कहते हैं?

Ans - कास्टिंग को सही ढंग से करने के लिए पैटर्न की बीमा में किए गए उचित परिवर्तन को ही पैटर्न एलाउंस (Pattern Allowances) कहते हैं।


22. पैटर्न एलाउंस (Pattern Allowances) कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - पैटर्न एलाउंस (Pattern Allowances) पांच प्रकार के होते हैं -

१. संकुचन छूट (Contraction Allowance)

२. ड्राफ्ट छूट (Draft Allowance)

३. मशीनिंग छूट (Machining Allowance)

४. थपकी या कंपन छूट (Rapping or Shaking Allowance)

५. विकृति छूट (Distrision Allowance)


23. संकुचन छूट (Contraction Allowance) किसे कहते हैं?

Ans - पिघली धातु विशेष में होने वाले संकुचन के आधार पर जब पैटर्न की बीमा में बढ़ोतरी किया जाता है तो इस प्रकार की छूट को संकुचन छूट (Contraction Allowance) कहते हैं।


24. धातुओं की संकुचन दर कितनी होती है?

Ans - विभिन्न धातुओं की संकुचन दर भिन्न भिन्न होती है।


25. पैटर्न मेकर का संकुचन पैमाना किसे कहते हैं?

Ans - किसी भी धातु के संकुचन छूट के समायोजन के लिए, जब पेटर्न मेकर में विशेष प्रकार के स्केल का प्रयोग किया जाता है तो संकुचन छूट के समायोजन के लिए प्रयोग किये जाने वाले स्केल को पैटर्न का संकुचन पैमाना कहते हैं।


26. ड्राफ्ट छूट (Draft Allowance) किसे कहते हैं?

Ans - मोल्ड की दीवारों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए पैटर्न की लंबवत सतह में जिस छूट को प्रदान किया जाता है उसे ड्राफ्ट छूट (Draft Allowance) कहते हैं।


27. मशीनिंग छूट (Machining Allowance) किसे कहते हैं?

Ans - ढलाई करते समय मशीनिंग प्रोसेस करने के लिए पैटर्न की बीमा में कुछ वृद्धि कर दिया जाता है इस प्रकार की छूट को मशीनिंग छूट (Machining Allowance) कहते हैं।


28. थपकी या कंपन छूट (Rapping or Shaking Allowance) किसे कहते हैं?

Ans - जब पैटर्न को मोल्ड से बाहर निकाला जाता है तो इसके लिए मोल्ड की बीमाओ में कुछ छूट दी जाती है जिसे थपकी या कंपन छूट (Rapping or Shaking Allowance) कहते हैं।


29. विकृति छूट (Distrision Allowance) किसे कहते हैं?

Ans - ढलाई किए गए पिघली धातु को, विकृत होने से बचाने के लिए पैटर्न की बीमा में जो छूट प्रदान की जाती है उसे विकृति छूट (Distrision Allowance) कहते हैं।


30. पैटर्न दोष कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - पैटर्न दोष दो प्रकार के होते हैं -

१. पदार्थ से उत्पन्न दोष (Defect due to Material)

२. उत्पादन दोष (Manufacturing Defect)


31. पैटर्न को रंग से क्यों रंगा जाता है?

Ans - पैटर्न को रंग से रंगने का कारण -

●मशीनिंग सतह और गैर मशीनिंग सतह की पहचान करना।

●कास्टिंग धातु की पहचान करने के लिए।

●पैटर्न की मुख्य बॉडी और अन्य भागों की पहचान करना।

●लूज पीस, कोर प्रिंट, आदि की पहचान करना।


32. कोर (Core) किसे कहते हैं?

Ans - कास्टिंग को जरूरत के हिसाब से खोखला बनाने के लिए रेत के विभिन्न आकारों की आकृतियां मोल्ड में प्रयोग की जाती हैं जिन्हें कोर कहा जाता है।


33. कोर प्रिंट किसे कहते हैं?

Ans - केविटी को बनाने के लिए पैटर्न में कुछ भाग उधार दिए जाते हैं उभरे हुए भागों को ही कोर प्रिंट कहते हैं।


34. कोर का प्रयोग कहां किया जाता है?

Ans - कोर का प्रयोग खोखली डाइयों में छिद्र बनाने, केविटी बनाने के लिए किया जाता है।


35. कोर प्रिंट का प्रयोग कहां किया जाता है?

Ans - कोर प्रिंट का प्रयोग  कोर की मोल्ड सहारने के लिए और शीट बनाने के लिए करते हैं।


36. कोर कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - कोर आठ प्रकार के होते हैं -

१. चुंबन कोर

२. हैंगिंग कोर

३. विंग कोर

४. कवर कोर

५. क्षैतिज कोर

६. संतुलित कोर

७. रैम-अप कोर

८. वर्टिकल कोर


37. चुंबन कोर (Kiss Core) किसे कहते हैं?

Ans - जब पैटर्न को कोर प्रिंट नहीं दिए जाते है और कोर को सहारने के लिए शीट नहीं मिलती है तो कोप के दाब द्वारा कोर को सहारा जाता है ऐसी कोर को चुंबन कोर (Kiss Core) कहते हैं।


38. हैंगिंग कोर (Hanging Core) किसे कहते हैं?

Ans - जब कोर को ड्रैग पर सहारा देने में कठिनाई होती है तथा मजबूरी में कोर को कोप के साथ मोल्ड में लटकाया जाता है इसे लटकी कोर को हैंगिंग कोर (Hanging Core) कहते हैं।


39. रैम-अप कोर (Ram-Up Core) किसे कहते हैं?

Ans - मोल्ड बनाते समय पैटर्न के साथ ही जब कोर को मोल्डिंग सैंड में फंसा देते हैं तो ऐसी कोर को रैम-अप कोर कहते हैं।


40. विंग कोर (Wing Core) किसे कहते हैं?

Ans - जब ढलाई की डिजाइन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कोर को विभाजन रेखा से ऊपर या नीचे लगाया जाता है तो इस प्रकार लगे कोर को विंग कोर कहते हैं।


41. कवर कोर (Cover Core) किसे कहते हैं?

Ans - जब पूरे पैटर्न को ड्रैग में दबाकर मोल्ड बनाया जाता है और कोर को मोल्ड में ऊपर से ढक दिया जाता है ऐसे कोर को आवरण कोर (Cover Core) कहते हैं।


42. क्षैतिज कोर (Horizontal Core) किसे कहते हैं?

Ans - जिस कोर को क्षैतिज अवस्था में मोल्ड में प्रयोग किया जाता है, उसे क्षैतिज कोर (Horizontal Core) कहते हैं।


43. संतुलित कोर (Balanced Core) किसे कहते हैं?

Ans - जब कोर को एक सिरे पर ही सहारा जाता है तो उसे संतुलित कोर (Balanced Core) कहते हैं।


44. वर्टिकल कोर (Vertical Core) किसे कहते हैं?

Ans - जब कोर को मोल्ड के अंदर ऊपर की ओर लगाया जाता है तो इसे वर्टिकल कोर (Vertical Core) कहते हैं।


45. कोर प्रिंट (Core Print) कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - कोर प्रिंट (Core Print) निम्न प्रकार के होते हैं -

१. बैलेंस कोर प्रिंट

२. वर्टिकल कोर प्रिंट

३. होरिजेंटल कोर प्रिंट

४. हैंगिंग या कवर कोर प्रिंट

५. विंग या ड्राप कोर प्रिंट


46. मशीन की मोल्डिंग में कितनी draft allowance प्रदान की जाती है?

Ans - मशीन की मोल्डिंग में 10mm/meter draft allowance प्रदान की जाती है


47. चैप्लेट किसे कहते हैं?

Ans - ये कास्टिंग की धातु के टुकड़े होते हैं इनका उपयोग संतुलित कोर में किया जाता है।


48. मैटेलिक पैटर्न महंगे होने के बाद भी क्यों प्रयोग किए जाते हैं?

Ans - इसके निम्न कारण हैं -

●मौसम बदलने के कारण भी इनके आकार में कोई परिवर्तन नहीं होता है।

●मैटेलिक पैटर्न प्रयोग करने से कास्टिंग की सतह चिकनी प्राप्त होती है।

●मैटेलिक पैटर्न की सामर्थ्य, जीवन, सतह फिनिशिंग अन्य पैटर्न की अपेक्षा ज्यादा होती है।


49. प्लास्टर ऑफ पेरिस किसे कहते हैं?

Ans - जिप्सम प्लास्टर को प्लास्टर ऑफ पेरिस कहते हैं।


50. किस पदार्थ के पैटर्न को केवल एक बार ही प्रयोग किया जा सकता है?

Ans - प्लास्टर के पदार्थ के पैटर्न को केवल एक बार ही प्रयोग किया जा सकता है।


51. पैटर्न बनाने के लिए कौन सा प्लास्टिक प्रयोग किया जाता है?

Ans - पैटर्न बनाने के लिए दोनो प्लास्टिक (थर्मोप्लास्टिक और थर्मोसेटिंग) प्रयोग किया जाता है।



ये भी पढ़े...



Post a Comment

0 Comments