वेल्डिंग प्रक्रम के वर्गीकरण (Classification of Welding Process) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

वेल्डिंग प्रक्रम के वर्गीकरण


1. हम किसी धातु को कितने विधियो द्वारा जोड़ सकते हैं?

Ans - किसी भी धातु को पांच प्रकार से जोड़ा जा सकता है धातु को फोल्ड करके जोड़ा जा सकता है-

१. धातु में रिवेट लगाकर करके जोड़ा जा सकता है।

२. बोल्ट लगाकर धातुओं को जोड़ा जा सकता है।

३. वेल्डिंग द्वारा धातू को जोड़ा जा सकता है।

४. सोल्डरिंग के द्वारा धातुओं को जोड़ा जा सकता है।


2. किसी भी धातु को फोल्डिंग (Folding) या सीम (Seam) करके कैसे जोड़ा जा सकता है?

Ans - इस विधि द्वारा पतली धातु, पतली शीटों एवम चादरों को जोड़ा जाता है। इसे जोड़ में जुड़ने वाले कार्यखंड को एक दूसरे में फोल्ड कर दिया जाता है। अगर यह जोड़ सही प्रकार से लगाया जाता है तो कोई भी तरल पदार्थ लीक नहीं होता है।


ये भी पढ़े....


3. बोल्ट द्वारा धातुओं को कैसे जोड़ा जाता है?

Ans - दो कार्यखंडों को एक दूसरे के ऊपर रखकर नट और बोल्ट के द्वारा उसे कस करके जोड़ दिया जाता है।


4. किसी धातु को रिविट (Rivet) के द्वारा कैसे जोड़ते हैं?

Ans - पतली चादर और प्लेटो को जोड़ने के लिए उनको एक दूसरे के ऊपर रखा जाता है और ड्रिल करके उसमें रिवेट डाल कर के पीटकर उन्हें आपस में जोड़ दिया जाता है।


5. किसी धातु को वेल्डिंग द्वारा कैसे जोड़ सकते हैं?

Ans - किसी धातु को वेल्डिंग द्वारा जोड़ने के लिए प्रेशर वेल्डिंग या फ्यूजन वेल्डिंग का सहारा लेते हैं। प्रेशर वेल्डिंग में प्लास्टिक अवस्था तक गर्म करके धातु को जोड़ा जाता है और फ्यूजन वेल्डिंग में धातु को गला करके आपस में जोड़ा जाता है।


6. वेल्डिंग द्वारा धातुओं को कितने प्रकार से जोड़ा जा सकता है?

Ans - वेल्डिंग द्वारा धातु दो प्रकार से जोड़ा जाता है जो निम्न हैं -

१. प्लास्टिक या प्रेशर वेल्डिंग

२. फ्यूजन वेल्डिंग


7. प्लास्टिक या प्रेशर वेल्डिंग (Pressure Welding) किसे कहते हैं?

Ans - जब जोड़ी जाने वाले कार्यखंडों को प्लास्टिक अवस्था तक गर्म करके, उस पर दाब लगा कर आपस में जोड़ दिया जाता है तो इस प्रकार के वेल्डिंग को प्लास्टिक या प्रेशर वेल्डिंग (Pressure Welding) कहते हैं।


8. फ्यूजन वेल्डिंग (Fusion Welding) किसे कहते हैं?

Ans - जब जोड़े जाने वाले कार्यखंड धातुओं को ताप के द्वारा गलाकर एक दूसरे में जोड़ा जाता है तो इस प्रकार के वेल्डिंग को फ्यूजन वेल्डिंग (Fusion Welding) कहते हैं।


ये भी पढ़े...


9. फोल्डिंग या सीम वेल्डिंग का प्रयोग किन वस्तुओं को बनाने में किया जाता है?

Ans - इस वेल्डिंग के द्वारा संदूक, टब, बर्तन ,डेहरी इत्यादि बनाए जाते हैं।


10. रेल के डिब्बों में, हैंडिलो में, वायलर में, कब्जों में और बाल्टियों में कौन सा जोड़ लगाया जाता है?

Ans - इन सब वस्तुओं को बनाने के लिए रिविट (Rivet) जोड़ का प्रयोग किया जाता है।


11. बोल्ट के द्वारा किस प्रकार के धातु को जोड़ा जाता है?

Ans - बोल्ट के द्वारा ऐसे कार्यखंडों को जोड़ा जाता है जिनको सफाई और मरम्मत के लिए और आवश्यकता पड़ने पर खोला जाता हो।


12. वेल्डिंग जोड़ कैसा जोड़ है?

Ans - वेल्डिंग जोड़ अस्थाई होता है यह जोड़ टिकाऊ और मजबूत होते हैं।


13. धातुओं को सोल्डरिंग जोड़ से कैसे जोड़ा जाता है?

Ans - दो कार्यखंडों को एक पास रख कर के पिघले हुए सोल्डर को ऊपर से गिरा कर, जोड़ने की प्रक्रिया सोल्डरिंग जोड़ कहलाती है।


14. सोल्डरिंग जोड़ में कितने प्रकार के सोल्डर प्रयोग किए जाते हैं ?

Ans - सोल्डरिंग जोड़ में दो प्रकार के सोल्डर प्रयोग किए जाते हैं -

१. सॉफ्ट सोल्डर

२. हार्ड सोल्डर


15. सोल्डरिंग जोड़ द्वारा किस प्रकार के धातुओ को जोड़ा जाता है?

Ans - इस धातु के द्वारा कम गलनांक वाली धातुओ को जोड़ा जाता है।


16. सोल्डरिंग जोड़ का प्रयोग कहां किया जाता है?

Ans - सोल्डरिंग जोड़ के द्वारा रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेलीविजन की तारों और अनेकों इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की तारों में इस जोड़ का प्रयोग किया जाता है।


17. वेल्डिंग प्रोसेस को कितने भागों में बांटा गया है?

Ans - वेल्डिंग प्रोसेस को चार भागों में बांटा गया है -

१. फ्यूजन वेल्डिंग

२. विद्युत प्रतिरोध वेल्डिंग

३. सॉलिड फेज वेल्डिंग

४. ब्रेजिंग


18. फ्यूजन वेल्डिंग से आप क्या समझते हैं?

Ans - सीजन बिल्डिंग में धातुओं को आर्क के द्वारा गलाकार जोड़ा जाता है।


19. विद्युत प्रतिरोध वेल्डिंग (Resistance Welding) किसे कहते हैं?

Ans - जब जोड़े जाने वाले कार्यखंडों को विपरीत पोलैरिटी का दबाव डालकर आपस में मिलाया जाता है तो दाब वाले स्थान पर कम प्रतिरोध होने के कारण उस स्थान से करंट गुजरने लगता है। जिसके कारण धातु प्लास्टिक अवस्था तक आ जाती है और जब धातु प्लास्टिक अवस्था तक आ जाती है तो उसमें दवाब देकर कार्यखंड को जो लिया जाता है।


20. सॉलि़ड फेज वेल्डिंग किसे कहते हैं?

Ans - इस बिल्डिंग में धातुओं को प्लास्टिक अवस्था से कुछ कम तापमान पर ही ठोस अवस्था पर ही दवाब देकर आपस में जोड़ लिया जाता है। कार्यखंड के दोनों सतहों के मध्य Intra-Molecular-Bond बन जाता है जिसके कारण कार्यखण्ड आपस मे जुड़ जाते हैं।



21. ब्रेजिंग किसे कहते हैं?

Ans - जब कार्यखण्ड धातुओं के वास्तविक स्वरूप को सुरक्षित रखते हुए जोड़ना हो तो ब्रेजिंग जोड़ का प्रयोग किया जाता है।


22. फ्यूजन वेल्डिंग कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - फ्यूजन वेल्डिंग 6 प्रकार के होते हैं -

१. गैस वेल्डिंग

२. थर्मिट वेल्डिंग

३. आर्क वेल्डिंग

४. लेजर बीम वेल्डिंग

५. इलेक्ट्रोड बीम वेल्डिंग

६. इलेक्ट्रोड स्लैग वेल्डिंग


23. आर्क वेल्डिंग (Arc Welding) किसे कहते हैं?

Ans - धातु को गलाने के लिए ऊष्मा को जब विद्युत आर्क बना करके जुटाया जाता है तो उसे आर्क वेल्डिंग (Arc Welding) कहते हैं।


24. Arc Welding कितने प्रकार का होता है?

Ans - Arc Welding निम्न प्रकार के होते हैं -

●मेटल आर्क वेल्डिंग (Metal Arc Welding)

●कार्बन आर्क वेल्डिंग (Corbon Arc Welding)

●आर्क स्टड वेल्डिंग (Arc Stud Welding)

●एटॉमिक हाइड्रोजन वेल्डिंग (Atomic Hydrogen Arc Welding)

●प्लाजमा आर्क वेल्डिंग (Plasma Arc Welding)


25. मेटल आर्क वेल्डिंग का तापमान कितना होता है?

Ans - मेटल आर्क वेल्डिंग का तापमान 5000℃ होता है।


26. Metal Arc Welding किसे कहते हैं?

Ans - जब आर्क को कार्यखण्ड और फिलर रॉड के बीच में बनाया जाता है तो Metal Arc Welding कहते हैं।


27. Metal Arc Welding कितने प्रकार का होता है?

Ans - Metal Arc Welding चार प्रकार का होता है -

१. मैनुअल मेटल आर्क वेल्डिंग (Manual Metal Arc Welding)

२. सब्मर्ज्ड आर्क वेल्डिंग (Submerged Arc Welding)

३. मिग वेल्डिंग (MIG Welding)

४. मैग वेल्डिंग (MAG Welding)


28. मिग वेल्डिंग (MIG Welding) किसे कहते हैं?

Ans - यह वेल्डिंग प्रोसेस बिल्कुल सामान्य तरीके से होता है इसमें इलेक्ट्रोड और कार्यखंड के बीच आर्क उत्पन्न होकर, धातु को पीघला करके वेल्डिंग किया जाता है परंतु इसके इलेक्ट्रोड में कोई फ्लक्स नहीं होता है और पिघलने वाली धातु को इनर्ट गैस से सुरक्षा की जाती है।


29. मैग वेल्डिंग (MAG Welding) किसे कहते हैं?

Ans - यह वेल्डिंग प्रोसेस भी बिल्कुल सामान्य तरीके से होता है इसमें इलेक्ट्रोड और कार्यखंड के बीच आर्क उत्पन्न होकर, धातु को पीघला करके वेल्डिंग किया जाता है। इसके इलेक्ट्रोड में भी कोई फ्लक्स नहीं होता है परन्तु पिघलने वाली धातु को कॉर्बन डाई ऑक्साइड से सुरक्षा की जाती है।


30. MAG Welding का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans - Metal Active Gas ।


31. MIG Welding का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans - Metal Inert Gas ।


32. TIG Welding का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans - Tungsten Inert Gas ।


33. कार्बन आर्क वेल्डिंग (Corbon Arc Welding) किसे कहते हैं?

Ans - जब आर्क वेल्डिंग में धातु के इलेक्ट्रोड के स्थान पर कार्बन का इलेक्ट्रोड प्रयोग किया जाता है तो इस आर्क वेल्डिंग को कार्बन आर्क वेल्डिंग कहते हैं।


ये भी पढ़े....


34. आर्क स्टड वेल्डिंग (Arc Stud Welding) किसे कहते हैं?

Ans - इस वेल्डिंग के द्वारा स्टूड, बोल्ट, रिवेट रइत्यादि जैसे छोटे पार्ट को ही तैयार किया जाता है जिसे Arc Stud Welding कहते हैं। बाकी अन्य प्रोसेस अन्य वेल्डिंग के तरह ही होती है।


35. प्रारंभ में TIG वेल्डिंग से कौन से धातु वेल्डिंग किए जाते थे?

Ans - प्रारंभ में TIG वेल्डिंग से एलुमिनियम और मैग्नीशियम  के अलॉय धातु वेल्डिंग किए जाते थे।


36. TIG वेल्डिंग में किस धातु का इलेक्ट्रोड प्रयोग किया जाता है?

Ans - TIG वेल्डिंग में एक non-consumable इलेक्ट्रोड टंगस्टन धातु का प्रयोग किया जाता है।


38. परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग में हाइड्रोजन पिघले हुए धातु के लिए कैसा कार्य करती है?

Ans - परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग में हाइड्रोजन पिघले हुए धातु के लिए सुरक्षा कवच का कार्य करती है।


39. प्लाज्मा आर्क (Plasma Arc Welding)  वेल्डिंग किसे कहते हैं?

Ans - जब आर्क से होकर कोई गैस गुजरती है तो वह अपने आयनों में टूट जाती है और स्वतंत्र रूप से इलैक्ट्रान छोड़ने लगती है इस प्रकार प्राप्त इलेक्ट्रान, गैस के अणु और गैस के परमाणुओं के मिश्रण को प्लाज्मा कहते हैं।


40. Thermit मिश्रण में कितना भाग आयरन ऑक्साइड होता है?

Ans - Thermit मिश्रण में आयरन ऑक्साइड और ऐलुमिनियम 3:1 अनुपात होता है।


41. इलेक्ट्रॉन बीम वेल्डिंग (Electron Beam Welding) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी वेल्डिंग जिसमें धातु को पिघलाने वाली उष्मा तेज वेग के इलेक्ट्रॉनों के कार्यखंड की सतह से टकराने पर प्राप्त होती है ऐसे वेल्डिंग को इलेक्ट्रॉन बीम वेल्डिंग (Electron Beam Welding) कहते हैं।


42. इलेक्ट्रॉन बीम वेल्डिंग में कार्यखंड के सतहों के बीच कितनी दूरी छोड़ी जाती है?

Ans - इलेक्ट्रॉन बीम वेल्डिंग में कार्यखंड के सतहों के बीच 0.05 से 0.075 mm दूरी छोड़ी जाती है।


43. इलेक्ट्रो स्लैग वेल्डिंग (Electro Slag Welding) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसा वेल्डिंग जिसमें पिघला हुआ मैल ही फिलर मेटल और कार्य खंड की सतह को प्लास्टिक अवस्था तक लाता है और जोड़ने का कार्य करता है। इस प्रकार के वेल्डिंग को इलेक्ट्रो स्लैग वेल्डिंग (Electro Slag Welding) कहते हैं।


44. इलेक्ट्रो स्लैग वेल्डिंग (Electro Slag Welding) में पिघली हुई स्लैग का तापमान कितना होता है?

Ans - इलेक्ट्रो स्लैग वेल्डिंग (Electro Slag Welding) में पिघली हुई स्लैग का तापमान 1650℃ से 1950℃ होता है।


45. लेजर बीम वेल्डिंग (Laser Beam Welding) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी वेल्डिंग जिसमें लेजर बीम के द्वारा एक ही प्रकार का तथा समानतर तरंगों के प्रकाश पुंज को प्राप्त करने के लिए रेडिएशन को बार-बार बनाकर उच्च प्रकाश पुंज बनाया जाता है जिससे कि धातु पिघल सके और उनको जोड़ा जा सके इस प्रकार की वेल्डिंग को लेजर बीम वेल्डिंग कहते हैं।


46. Laser का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans - Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation ।


47. क्या रेजिस्टेंस वेल्डिंग में इलेक्ट्रोड का प्रयोग किया जाता है?

Ans - रेजिस्टेंस वेल्डिंग में इलेक्ट्रोड (फिलर रॉड) का प्रयोग नहीं किया जाता है।


48. प्रतिरोध वेल्डिंग (Resistance Welding) कितने प्रकार के होते है?

Ans - प्रतिरोध वेल्डिंग निम्न प्रकार के होते है -

१. स्पॉट वेल्डिंग (Spot Welding)

२. प्रोजेक्शन वेल्डिंग (Projection Welding)

३. सीम वेल्डिंग (Seam Welding)

४. बट वेल्डिंग (Butt Welding)

५. परकुजन वेल्डिंग (Percusion Welding)


49. स्पॉट वेल्डिंग (Spot Welding) किसे कहते हैं?

Ans - इसमें दो ताँबे के नुकीले इलेक्ट्रोड प्रयोग किए जाते हैं। ये इलेक्ट्रोड कार्यखण्ड पर दबाव लगाने का कार्य करते हैं और कार्यखण्ड प्लास्टिक अवस्था प्रतिरोध के कारण प्राप्त करता है। प्लास्टिक अवस्था तक आने के बाद इलेक्ट्रोड द्वार लगाए दाब के कारण कार्यखण्ड आपस मे जुट जाते हैं।


50. स्पॉट वेल्डिंग मशीन कितने प्रकार की होती हैं ?

Ans - स्पॉट वेल्डिंग मशीन तीन प्रकार की होती हैं -

१. रॉकर आर्म टाइप

२. प्रेस टाइप

३. पोर्टेबल स्पॉट वेल्डिंग मशीन


51. प्रक्षेप वेल्डिंग (Projection Welding) किसे कहते हैं?

Ans - यह वेल्डिंग, स्पॉट वेल्डिंग के जैसा ही होता है परंतु इसमें कार्यखंड के जिन स्थानों पर वेल्ड करना होता है वहां पर उभार बना लिए जाते हैं। प्रोजेक्शन वेल्डिंग में केवल उभार बिंदु ही प्रतिरोध के कारण से पिघलते हैं।


52. प्रोजेक्शन वेल्डिंग के द्वारा कैसे पार्ट जोड़े जाते है?

Ans - प्रोजेक्शन वेल्डिंग का प्रयोग छोटे-छोटे अंगों को जोड़ने में किया जाता है।


53. सीम वेल्डिंग (Seam Welding) किसे कहते हैं?

Ans - स्पॉट वेल्डिंग के समान होने वाली ऐसी वेल्डिंग जिसमें दो पहिए के समान इलेक्ट्रोड लगे होते हैं, ये इलेक्ट्रोड कार्यखंड को ठीक प्रकार से दबाकर धकेलते हुए जोड़ने का कार्य करते हैं ऐसे वेल्डिंग को सीम वेल्डिंग कहते हैं।


54. किस वेल्डिंग के द्वारा जलरोधी भापरोधी और वायुरोधी टंकियों का निर्माण किया जाता है?

Ans - Seam Welding के द्वारा जलरोधी भापरोधी और वायुरोधी टंकियों का निर्माण किया जाता है 


55. प्रतिरोध बट वेल्डिंग (Butt Welding) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी वेल्डिंग जिसमें कार्यखंड प्लास्टिक अवस्था तक प्रतिरोध के कारण आती है और जोड़े जाने वाले कार्यखंडों को बट जॉइंट के सामान रखकर आपस में जोड़ा जाता है इस प्रकार की वेल्डिंग को रेजिस्टेंट बट वेल्डिंग कहते हैं।


56. प्रतिरोध बट वेल्डिंग कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - प्रतिरोध बट वेल्डिंग 2 प्रकार के होते हैं -
१. अपसेट बट वेल्डिंग
२. फ्लैश बट वेल्डिंग


57. अपसेट बट वेल्डिंग मशीन कितने प्रकार की होती है?

Ans - अपसेट बट वेल्डिंग मशीन दो प्रकार की होती है-
१. हस्तचालित अपसेट वेल्डिंग मशीन
२. द्रव चालित अपसेट वेल्डिंग मशीन


58. अपसेट बट वेल्डिंग मशीन के प्रयोग से क्या निर्माण किया जाता है?

Ans - अपसेट बट वेल्डिंग मशीन के द्वारा छड़, रॉड, नली, पाइप इत्यादि के सिरों को आपस में जोड़ने का कार्य किया जाता है।


59. फ्लैश बट वेल्डिंग के प्रयोग से क्या निर्माण किया जाता है?

Ans - फ्लैश बट वेल्डिंग के द्वारा पतले बार, धुरी, पहियों इत्यादि को जोड़ने का कार्य किया जाता है।


60. परकुजन वेल्डिंग (Percusion Welding) किसे कहते हैं?

Ans - कार्यखंड को जोड़ने के लिए ऐसी विधि, जिसमें पतले कार्यखंडों को क्षणिक आर्क की सहायता से आपस में तेजी से टकराकर जोड़ा जाता है। इस प्रकार की वेल्डिंग को Percusion Welding कहते हैं।


61. परकुजन वेल्डिंग (Percusion Welding) के द्वारा कौन से धातु का वेल्डिंग किया जाता है?

Ans - परकुजन वेल्डिंग (Percusion Welding) के द्वारा सभी सामान और असमान धातु व मिश्र धातुओं का वेल्डिंग किया जाता है।


62. सॉलि़ड फेज वेल्डिंग कितने प्रकार का होता है?

Ans - यह चार प्रकार के होते हैं -

१. फोर्ज वेल्डिंग (Forge Welding)

२. विस्फोटक वेल्डिंग (Explosive Welding)

३. घर्षण वेल्डिंग (Friction Welding)

४. अल्ट्रासोनिक वेल्डिंग (Ultrasonic Welding)


63. फोर्ज वेल्डिंग (Forge Welding) किसे कहते हैं?

Ans - वेल्डिंग किए जाने वाले कार्यखंड की सतहों को भट्टी में प्लास्टिक अवस्था तक गर्म किया जाता है और उसके बाद हथौड़े से पीटकर उसे वेल्ड कर दिया जाता है। इस प्रकार की वेल्डिंग को फोर्ज वेल्डिंग (Forge Welding) कहते हैं। यह प्रक्रिया अक्सर गांव में लुहार द्वारा बनाई जाती है।


64. घर्षण वेल्डिंग (Friction Welding) किसे कहते हैं?

Ans - जब दो कार्यखंडों को बलपूर्वक आपस में घर्षण करने से, उत्पन्न ऊष्मा के द्वारा कार्यखण्ड को प्लास्टिक अवस्था तक लाया जाता है और इस पर दाब लगाकर जोड़ दिया जाता है इस प्रकार की वेल्डिंग को घर्षण वेल्डिंग (Friction Welding) कहते हैं।


65. विस्फोटक वेल्डिंग (Explosive Welding) किसे कहते हैं?

Ans - कार्यखण्ड धातुओं को जोड़ने के लिए कृत्रिम विस्फोट के कारण जब धातु के टुकड़े छिटककर एक दूसरे से चिपक कर एक दूसरे से जुट जाते हैं तो इस प्रकार की वेल्डिंग को विस्फोटक कहते हैं।


66. अल्ट्रासोनिक वेल्डिंग (Ultrasonic Welding) किसे कहते हैं?

Ans - अल्ट्रासोनिक वेल्डिंग ऐसी वेल्डिंग है जिसमें अल्ट्रासोनिक फ्रिकवेंसी पर ओसीलेटिंग शियर स्ट्रेस उत्पन्न करके कार्यखंड पर शियर उत्पन्न किया जाता है और उनकी वेल्डिंग की जाती है इस वेल्डिंग में धातु को पिघलाया नहीं जाता है।


67. ब्रेजिंग कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - ब्रेजिंग निम्न प्रकार के होते हैं

●ब्लो पाइप ब्रेजिंग (Blow Pipe Brazing)

●भट्टी ब्रेजिंग (Furnace Brazing)

●टॉर्च ब्रेजिंग (Torch Brazing)

●रेजिस्टेंस ब्रेजिंग (Resistance Brazing)

●डीप ब्रेजिंग (Dip Welding)

●इंडक्शन ब्रेजिंग (Induction Welding)

●निर्वात ब्रेजिंग (Vacuum Welding)


68. इंडक्शन ब्रेजिंग का प्रयोग कहां पर किया जाता है?

Ans - इंडक्शन ब्रेजिंग का प्रयोग ऐसे स्थान पर किया जाता है जहां बहुत अधिक उत्पाद करना होता है।


69. ब्रेजिंग करने की सबसे प्रचलित विधि कौन सी है?

Ans - ब्रेजिंग करने की सबसे प्रचलित विधि टॉर्च ब्रेजिंग है।


70. रिटेनिंग शू किस धातु के बने होते हैं?

Ans - रिटेनिंग शू ताम्बे धातु के बने होते हैं।



ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments