वेल्डिंग उपकरण (Welding Equipments) से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

वेल्डिंग उपकरण (Welding Equipments) से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी


1. इलेक्ट्रिक आर्क के द्वारा विद्युत ऊर्जा को किस ऊर्जा में बदला जाता है?

Ans - इलेक्ट्रिक आर्क के द्वारा विद्युत ऊर्जा को ताप ऊर्जा में बदला जाता है।


2. आर्क उत्पन्न होने के लिए एनोड और कैथोड पर किस प्रकार के होने चाहिए?

Ans - आर्क उत्पन्न होने के लिए एनोड पर नेगेटिव आयन और कैथोड पॉजिटिव आयन होने चाहिए।


3. आयनन विभव (Ionization Potential) किसे कहते हैं?

Ans - आयनित परमाणु को उत्पन्न करने के लिए जो ऊर्जा दी जाती है उसे आयनन विभव (Ionization Potential) कहते हैं।


4. वेल्डिंग सेट (Welding Set) किसे कहते हैं?

Ans - वेल्डिंग में इच्छानुसार आर्क बनाने के लिए उचित मात्रा में करंट और वोल्टेज के लिए उपयोग में लाई जाने वाली मशीन को वेल्डिंग सेट (Welding Set) कहते हैं।


5. वेल्डिंग मशीन में किस प्रकार का करंट प्रयोग किया जाता है?

Ans - वेल्डिंग मशीन में AC और DC दोनो प्रकार का करंट प्रयोग किया जाता है।


6. वेल्डिंग सेट (Welding Set) कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - वेल्डिंग सेट निम्न प्रकार के होते हैं -

१. डी.सी. जनरेटर सेट

२. ए.सी. / डी.सी. रेक्टिफायर सेट

३. ए.सी. ट्रांसफॉर्मर सेट


7. डी.सी. जनरेटर सेट (D. C. Generator Set) कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - डी.सी. जनरेटर सेट (D. C. Generator Set) दो प्रकार के होते हैं।

१. मोटर जनरेटर सेट (Moter Generator Set)

२. इंजन जनरेटर सेट (Engine Generator Set)


8. मोटर जनरेटर सेट (Moter Generator Set) के प्रमुख भागों के नाम बताइए?

Ans - मोटर जनरेटर सेट (Moter Generator Set) के प्रमुख भागों के नाम निम्न हैं -

●पंखा

●विद्युत मोटर

●बॉडी

●कंट्रोल पैनल

●आर्मेचर

●फील्ड क्वायल

●काम्युटेटर


9. Moter Generator Set में पंखा का प्रयोग क्यों किया जाता है?

Ans - Moter Generator Set में पंखा का प्रयोग Generator को ठंडा रखने के लिए किया जाता है।


10. Moter Generator Set में कंट्रोल पैनल का प्रयोग क्यों किया जाता है?

Ans - Moter Generator Set में कंट्रोल पैनल का प्रयोग Generator के बॉडी को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।


11. Moter Generator Set में विद्युत मोटर का प्रयोग क्यों किया जाता है?

Ans - Moter Generator Set में विद्युत मोटर का प्रयोग आर्मेचर को घुमाने के लिए किया जाता है।


12. Moter Generator Set में बॉडी का प्रयोग क्यों किया जाता है?

Ans - Moter Generator Set में बॉडी का प्रयोग जनरेटर के अंदरूनी भागों को ढकने के लिए किया जाता है।


13. Moter Generator Set में काम्युटेटर का प्रयोग क्यों किया जाता है?

Ans - Moter Generator Set में काम्युटेटर का प्रयोग DC बनाने के लिए किया जाता है।


14. Moter Generator Set में फील्ड क्वायल का प्रयोग क्यों किया जाता है?

Ans - Moter Generator Set में फील्ड क्वायल का प्रयोग मैग्नेटिक फील्ड बनाने के लिए किया जाता है।


15. Moter Generator Set में आर्मेचर का प्रयोग क्यों किया जाता है?

Ans - Moter Generator Set में आर्मेचर का प्रयोग कण्डक्टरों को चुम्बकीय क्षेत्र में घुमाने के लिए किया जाता है।


16. Moter Generator Set मशीन की दक्षता कितनी होती है?

Ans - Moter Generator Set मशीन की दक्षता 60% होती है।


17. इंजन जनरेटर सेट (Engine Generator Set) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसा जनरेटर सेट जिसका प्रयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है जहां पर बिजली की सप्लाई नहीं हो पाती है इस प्रकार के जनरेटर को इंजन जनरेटर सेट कहते हैं।


18. AC/DC रेक्टिफायर सेट में किस प्रकार के करंट का प्रयोग किया जाता है?

Ans - AC/DC रेक्टिफायर सेट में AC और DC दोनों प्रकार के करंट का प्रयोग किया जाता है।


19. AC/DC रेक्टिफायर सेट में किस करंट की सबसे पहले आवश्यकता पड़ती है?

Ans - AC/DC रेक्टिफायर सेट में  AC की सबसे पहले आवश्यकता पड़ती है।


20. AC/DC रेक्टिफायर सेट में कितना करंट प्रयोग किया जाता है?

Ans - इस मशीन में 25 से 250 एंपियर का डी.सी. और 30 से 300 एंपियर के ए.सी. की रेंज में कार्य किया जाता है।


21. AC/DC रेक्टिफायर सेट में पोलैरिटी किस प्रकार बदली जाती है?

Ans - AC/DC रेक्टिफायर सेट में पोलैरिटी बदलने के लिए लीवर लगा होता है।


22. ए. सी. ट्रांसफार्मर (AC Transformer) किसे कहतें है?

Ans - AC Transformer एक प्रकार का स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर होता है जो आग पैदा करने के लिए करंट की सप्लाई करता है। 


23. कार्यखंड को रिपेयर करने वाले अधिकतर किस वेल्डिंग मशीन का प्रयोग करते है?

Ans - कार्यखंड को रिपेयर करने वाले अधिकतर ए. सी. ट्रांसफार्मर (AC Transformer) वेल्डिंग मशीन का प्रयोग करते है।


24. ट्रांसफार्मर आयल किसे कहा जाता है?

Ans - ऐसा आयल जिसमें ट्रांसफार्मर की क्वाइलों को पूरा डुबोकर रखा जाता है इस प्रकार के ऑयल को ट्रांसफॉर्मर ऑयल कहते हैं।


25. AC Transformer में करंट को कंट्रोल करने के लिए कितनी विधियों का प्रयोग किया जाता है?

Ans - AC Transformer में करंट को कंट्रोल करने के लिए कितनी विधियों को अपनाया जाता है -

१. प्लग की पोजीशन बदलकर

२. रिएक्टर कंट्रोल करके

३ मैग्नेटिक शंट कंट्रोल द्वारा

४. आयरन कोर को खिसका कर


26. कौन सा जनरेटर सेट सबसे अधिक स्थान घेरता है?

Ans - डी.सी. जनरेटर सेट सबसे अधिक स्थान घेरता है।


27. किस जनरेटर सेट की प्रारंभिक लागत सबसे अधिक आती है?

Ans - डी.सी. जनरेटर सेट की प्रारंभिक लागत सबसे अधिक आती है।


28. कौन सा सेट सबसे कम स्थान घेरता है?

Ans - ए.सी. ट्रांसफार्मर सेट सबसे कम स्थान घेरता है।


29. किस सेट की प्रारंभिक लागत सबसे कम आती है?

Ans - ए.सी. ट्रांसफार्मर सेट की प्रारंभिक लागत सबसे कम आती है।


30. ए.सी. ट्रांसफार्मर सेट की दक्षता कितनी होती है?

Ans - ए.सी. ट्रांसफार्मर सेट की दक्षता 85% होती है।


31. ए.सी./डी.सी. रेक्टिफायर सेट की दक्षता कितनी होती है?

Ans - ए.सी./डी.सी. रेक्टिफायर सेट की दक्षता 65% से 85% तक होती है।


32. कौन से सेट में सभी प्रकार की धातुएं वेल्ड की जा सकती हैं?

Ans - ए.सी./डी.सी. रेक्टिफायर सेट में सभी प्रकार की धातुएं वेल्ड की जा सकती हैं।


33. स्पेशल इलेक्ट्रोड की आवश्यकता किस सेट में पड़ती है?

Ans - स्पेशल इलेक्ट्रोड की आवश्यकता ए.सी. ट्रांसफार्मर सेट में पड़ती है।


34. किस वेल्डिंग मशीन का प्रयोग करने से किसी प्रकार का प्रदूषण नही होता है?

Ans - ए.सी./डी.सी. रेक्टिफायर सेट वेल्डिंग मशीन का प्रयोग करने से किसी प्रकार का प्रदूषण नही होता है।


35. केबिल कनेक्टर (Cable Connector) किसे कहते हैं?

Ans - इलेक्ट्रोड होल्डर, अर्थ क्लैंप या मशीन से केबिलों को जोड़ने के लिए केबल कनेक्टर (Cable Connector) का प्रयोग किया जाता है।


36. इलेक्ट्रोड होल्डर (Electrode Holder) किसे कहते हैं?

Ans - प्लायर की तरह दिखने वाला एक ऐसा उपकरण, जिसमें इलेक्ट्रोड को पकड़ा जाता है और वेल्डिंग सेट के केविल से जोड़कर वेल्डिंग करने की प्रक्रिया की जाती है, ऐसे उपकरण को इलेक्ट्रोड होल्डर (Electrode Holder) कहते हैं। इसे स्टिंगर (Stinger) भी कहा जाता है।


37. इलेक्ट्रोड होल्डर के जबड़े तांबे किस धातु के बने होते हैं?

Ans - इलेक्ट्रोड होल्डर के जबड़े तांबे मिश्र धातु के बने होते हैं।


38. इलेक्ट्रोड होल्डर कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - इलेक्ट्रोड होल्डर दो प्रकार के होते हैं -

१. इन्सुलेटेड इलेक्ट्रोड (Insulated Holder)

२. नॉनइन्सुलेटेड इलेक्ट्रोड (Noninsulated Holder)


39. वेल्ड गेज (Weld Guage) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसा यंत्र, जिसके द्वारा वेल्डिंग की गई सतह के बीड की अवतलता और उत्तवलता की जांच की जाती है अर्थात उबड़- खाबड़ बीड की जांच की जाती है। ऐसे यन्त्र को वेल्ड गेज (Weld Guage) कहते हैं।


40. वेल्ड गेज के द्वारा वेल्ड किये गए कार्यखण्ड के किस दोष का पता लगाया जाता है?

Ans - वेल्ड गेज के द्वारा अंडरकट, सतह की दरारों का सामना करने वाले अप्रमाणित क्रेटर, संलयन की कमी, प्रवाह, आदि दोषो का पता लगाया जाता है।


41. वेल्डिंग चश्मा का प्रयोग क्यों किया जाता है?

Ans - वेल्डिंग करते समय उत्पन्न आर्क से, जो हानिकारक किरणें निकलती हैं वो आंखों के लिए नुकसानदायक होती हैं। इन्हीं हानिकारक किरणों से आँखों को बचाने के लिए वेल्डिंग चश्मा का प्रयोग किया जाता है।


42. वेल्डिंग बूथ (Welding Booth) कहते हैं?

Ans - वेल्डिंग का कार्य करने के लिए ऐसे कक्ष का निर्माण करना, जिसकी दीवारें काले रंग की हो और प्रकाश का परावर्तन उस दीवार से ना हो, तो ऐसे कक्ष को वेल्डिंग बूथ कहते हैं।


43. वेल्डिंग टेबल (Welding Table) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसा टेबल जिस पर कार्यखंड का वेल्डिंग किया जाता है इस प्रकार के टेबल को वेल्डिंग टेबल कहते हैं।


44. अर्थ क्लैंप (Earth Clamp) क्या होता है?

Ans - कार्यखण्ड और वेल्डिंग टेबल को अर्थ केबिल से जोड़ने के लिए अर्थ क्लैंप का प्रयोग किया जाता है।


45. Portable Welding Screen किसे कहते हैं?

Ans - वेल्डिंग करते समय, वेल्डिंग की चमक से अन्य लोगों तथा काम करने वाले वर्करों को बचाने के लिए जिस स्क्रीन प्रयोग किया जाता है उसे पोर्टेबल वेल्डिंग स्क्रीन (Portable Welding Screen) कहते हैं।


46. वेल्डिंग हेलमेट (Welding Helmet) किसे कहते हैं?

Ans - आर्क वेल्डिंग करते समय निकलने वाले हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणें और इंफ़्रारैड किरणों से आंखों को बचाने के लिए वेल्डर जिस हेलमेट को पहनता है, उसे वेल्डिंग हेलमेट (Welding Helmet) किसे कहते हैं।


47. हैंड शील्ड (Hand Shield) किसे कहते है?

Ans - आर्क वेल्डिंग करते समय निकलने वाले हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणें और इंफ़्रारैड किरणों से आंखों को बचाने के लिए वेल्डर जिस शील्ड को हाथों से पकड़ते हुए वेल्डिंग करता है उसे हैंड शील्ड (Hand Shield) कहते है।


48. वेल्डिंग केबिल का चुनाव किन कारकों पर निर्भर करता है?

Ans - वेल्डिंग केबिल का चुनाव, प्रयोग की जाने वाली इलेक्ट्रोड के ब्यास के आकार और कार्यखण्ड के मशीन से दूरी पर निर्भर करता है।


49. स्पॉट वेल्डिंग करने के लिए किस शेड नंबर का हैंड शील्ड का प्रयोग किया जाता है?

Ans - स्पॉट वेल्डिंग करने के लिए शेड नंबर 5 की हैंड शील्ड का प्रयोग किया जाता है।


50. वेल्डिंग करते समय पैरों की सुरक्षा के लिए, पैरों में क्या पहना जाता है?

Ans - वेल्डिंग करते समय पैरों की सुरक्षा के लिए, पैरों में Leg Guard पहना जाता है।


51. वायर ब्रश का प्रयोग ठंडे कार्यखण्ड पर ही क्यों किया जाता है?

Ans - अगर वायर ब्रश का प्रयोग गरम कार्यखण्ड पर करेंगे तो वायर ब्रश के तार गरम होकर प्लास्टिक अवस्था को प्राप्त कर लेंगे इससे उनकी लचक और हैंपर समाप्त हो जाएगी।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments