विभिन्न मशीनन संक्रियाओं के समय का आगणन (Estimation of Time for Different Machining Operations) से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर

विभिन्न मशीनन संक्रियाओं के समय का आगणन (Estimation of Time for Different Machining Operations)


1. कटाई गति (Cutting Speed) किसे कहते हैं?

Ans - एक मिनट या एक सेकंड में कटिंग टूल द्वारा काटे जाने वाले पदार्थ पर समय के सापेक्ष चली गई दूरी को ही कटाई गति (Cutting Speed) कहते हैं।


2. कटाई गति (Cutting Speed) का मात्रक बताइए?

Ans - कटाई गति (Cutting Speed) का मात्रक mm/sec या m/min है।


3. कटाई गति (Cutting Speed) पर प्रभाव डालने वाले कारकों को बताइए?

Ans - कटाई गति (Cutting Speed) पर प्रभाव डालने वाले कारक निम्न हैं -

●कटाई तरल (Cutting Fluids)

●कटाई की गहराई (Depth of Cutting)

●कटाई का भरण (Feed of Cutting)

●सतह की परिष्कृत (Surface Finishing)

●कर्तन औजार का पदार्थ (Material of Cutting Tool)

●काटे जाने वाले पदार्थ की कठोरता (Hardness of Material)


4. भरण (Feed) किसे कहते हैं?

Ans - एक पूरे चक्कर में कटिंग टूल जितने देरी से कार्यखंड के अंदर प्रविष्ट होता है उसे भरण (Feed) कहते हैं।


5. भरण (Feed) की इकाई क्या है?

Ans - भरण (Feed) की इकाई मिलीमीटर/चक्कर है।


6. काट की गहराई (Depth of Cut) किसे कहते हैं?

Ans - कटिंग टूल द्वारा एक बार या एक कट में काटी गई पदार्थ की मोटाई को ही काट की गहराई (Depth of Cut) कहते हैं।


7. कटाई की गहराई को किसमें मापा जाता है?

Ans - कटाई की गहराई को मिमी. (mm) मापा जाता है।


8. भरण का मान किस पर निर्भर करता है?

Ans - भरण का मान कटाई गति और कटाई की गहराई पर निर्भर करता है।


9. छिद्रण प्रक्रिया (Drilling Process) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी प्रक्रिया जिसमें कार्यखंड में बरमा (Spindle) को दाब से घुसा कर कार्यखंड में छेद किया जाता है जिसमें स्पिंडल घूमता है या कार्यखंड घूमता है। इस प्रक्रिया को छिद्रण (Drilling) कहते हैं।


10. किसी कार्यखंड में छिद्रण करने में कितना समय लगता है?

Ans - किसी कार्यखंड में छिद्रण करने में समय को जानने के लिए निम्न फॉर्मूले का प्रयोग करते हैं -

Drilling का समय = बनाए जाने वाले छिद्र की गहराई × 60 / चक्कर × चक्र प्रति मिनट


11. किसी कार्यखंड में छिद्रण करने के लिए कितने स्टेप प्रयोग किये जाते हैं?

Ans - किसी कार्यखंड में छिद्रण करने के लिए निम्न स्टेप प्रयोग किये जाते हैं -

१. सबसे पहले मशीन टेबल पर कार्यखंड को रखा जाता है।

२. स्पिंडल को कार्यखंड में नीचे ले जाया जाता है।

३. कार्यखंड में छिद्र किया जाता है।

४. स्पिंडल को पूर्व स्थिति में लाते हैं।

५. कार्यखंड को मशीनिंग से उतारकर जिग और मशीन टेबल को साफ किया जाता है।


12. बोरिंग (Boring) किसे कहते हैं?

Ans - कार्यखंड में पहले से छिद्र किए गए, छिद्र को और बड़ा छिद्र करने की प्रक्रिया बोरिंग (Boring) कहलाती है।


13. बोरिंग प्रक्रिया किस मशीन पर की जाती है?

Ans - बोरिंग प्रक्रिया Drilling Machine या Lathe Machine पर की जाती है।


14. बोरिंग प्रोसेस में लगने वाले समय की गणना कैसे की जाती है?

Ans - बोरिंग प्रोसेस में लगने वाले समय की गणना नीचे दिए गए फॉर्मूले से की जाती है -

Boring का समय = बोरिंग की जाने वाली लंबाई ×60 / (चक्कर) × चक्कर प्रति मिनट


15. टैपिंग (Tapping) किसे कहते हैं?

Ans - पहले से किए गए छिद्र में चूड़ी काटने की प्रक्रिया को टैपिंग (Tapping) कहते हैं।


16.  टैपिंग प्रोसेस (Tapping) में लगने वाले समय की गणना कैसे की जाती है?

Ans - टैपिंग प्रोसेस (Tapping) में लगने वाले समय की गणना नीचे दिए गए फॉर्मूले से की जाती है -

Tapping का समय = टैप द्वारा चली गई दूरी ×60 × सेकण्ड / चूड़ी की पिच × चक्कर प्रति मिनट


17. नर्लिंग प्रक्रिया (Knurling Process) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी प्रक्रिया जिसमें हाथ की पकड़ को मजबूत बनाने के लिए कार्यखंड की सतह पर की हीरक छाप बनाए जाते हैं इस प्रकार की प्रक्रिया को नर्लिंग प्रक्रिया (Knurling Process) कहते हैं।


18. नर्लिंग प्रक्रिया (Knurling Process) का प्रयोग करके कैसे कार्यखंड बनाए जाते हैं?

Ans - नर्लिंग प्रक्रिया (Knurling Process) का प्रयोग हैंडल और लीवरो इत्यादि के सिरों को बनाने के लिए किया जाता है।


19. नर्लिंग प्रक्रिया किस मशीन पर की जाती है?

Ans - नर्लिंग प्रक्रिया खराद मशीन पर नर्लिंग औजार द्वारा की जाती है।


20. नर्लिंग प्रक्रिया करने में लगने वाले समय की गणना कैसे की जाती है?

Ans - नर्लिंग प्रक्रिया करने में लगने वाले समय की गणना नीचे दिए गए सूत्र से की जाती है -

T = L × सेकण्ड / F × N

जंहा, N= कार्यखंड के चक्कर प्रति मिनट

F = फीड mm में

L = नर्लिंग की सतह की लंबाई (mm में)


21. फेसिंग प्रक्रिया (Facing Process) किसे कहते हैं?

Ans - लेथ मशीन पर कार्यखंड की घुमाव अक्ष के लंब रूप में या कार्यखंड के फेस पर से पदार्थ काटने की प्रक्रिया को फेसिंग (Facing Process) कहते हैं।


22. फेसिंग प्रक्रिया करने में लगने वाले समय की गणना कैसे की जाती है?

Ans - फेसिंग प्रक्रिया करने में लगने वाले समय की गणना नीचे दिए गए सूत्र से की जाती है -

फेसिंग का समय = कट की लंबाई ×60 × सेकण्ड / भरण/ पिच चक्कर × चक्र प्रति सेकंड


23. चैम्फरिंग (Chamfering) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी प्रक्रिया जिसमें कार्यखंड के बाह्य और अन्तः व्यास के किनारों से पदार्थ को काटकर अलग किया जाता है। जिसे चैम्फरिंग (Chamfering) कहते हैं। 


24. कार्यखंड पर चैम्फरिंग करने से क्या लाभ है?

Ans - चैम्फरिंग करने से सुरक्षात्मक हस्तांतरण और कार्यखंड को सरलता से घुमाया जा सकता है।


25. चैम्फरिंग (Chamfering) प्रक्रिया करने में लगने वाले समय की गणना कैसे की जाती है?

Ans - चैम्फरिंग (Chamfering) प्रक्रिया करने में लगने वाले समय की गणना नीचे दिए गए सूत्र से की जाती है -

Chamfering में लगने वाला समय = कट की लंबाई ×60 × सेकण्ड /भरण / चक्कर× चक्र प्रति सेकंड


26. टेपर खरादन किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी प्रक्रिया जिसमें शंक्वाकार सतह का निर्माण होता है उसे टेपर खरादन कहते हैं।


27. टेपर खरादन के लिए लगने वाले समय की गणना कीजिए?

Ans - टेपर खरादन के लिए लगने वाला आवश्यक समय की गणना निम्न फार्मूला से किया जाता है -

टेपर खरादन का समय = कट की लंबाई ×60 × सेकण्ड /भरण / चक्कर× चक्र प्रति सेकंड


28. चूड़ी काटना (Threading) किसे कहते हैं?

Ans - कार्यखंड के बाह्य या अंदर के भाग में चूड़ी काटने की प्रक्रिया को Threading कहते हैं।


29. Threading के लिए लगने वाले समय की गणना कीजिए?

Ans - Threading के लिए लगने वाला आवश्यक समय की गणना निम्न फार्मूला से किया जाता है -

T = (L×7)×60×सेकण्ड/चूड़ी पिच×चक्कर/मिनट


30. चूड़ी काटने (Threading) वाले औजार के नाम लिखिये?

Ans - चूड़ी काटने (Threading) वाले औजार के नाम निम्न है -

१.टैप

२.चेजर

३.सिंगल पॉइंट औजार

४.डबल पॉइंट औजार



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments