इलेक्ट्रोड होल्डर (Electrode Holder) क्या है? गुण

Electrode Holder

इलेक्ट्रोड होल्डर (Electrode Holder in Hindi)

प्लायर (Pliar) की तरह दिखने वाला एक ऐसा उपकरण, जिसमें इलेक्ट्रोड को पकड़ा जाता है और वेल्डिंग सेट के केविल से जोड़कर वेल्डिंग करने की प्रक्रिया की जाती है, ऐसे उपकरण को इलेक्ट्रोड होल्डर कहते हैं। इसे स्टिंगर (Stinger) भी कहा जाता है।

इलेक्ट्रोड होल्डर प्लास की तरह दिखने वाला एक उपकरण है जिसके द्वारा इलेक्ट्रोड को पकड़ा जाता है और इस उपकरण को वेल्डिंग केविल से जोड़ दिया जाता है जिसके माध्यम से धारा प्रवाहित होती है।

इलेक्ट्रोड होल्डर के जबड़े तांबे मिश्र धातु के बने होते हैं जिनका प्रयोग इलेक्ट्रोड को पकड़ने के लिए किया जाता है। इलेक्ट्रोड होल्डर में इलेक्ट्रोड को पकड़ने के लिए जबड़े में विभिन्न कोणों पर खाँचे बने होते हैं जिनमें इलेक्ट्रोड को पकड़ा जाता है।

वेल्डिंग करने के लिए प्रयोग में होने वाले करंट के आधार पर इलेक्ट्रोड होल्डर का चयन किया जाता है। इलेक्ट्रोड को पकड़ने के लिए एक इंसुलेटेड हैंडल होता है जो इलेक्ट्रोड को गाइड करने का काम करता है। इंसुलेटेड हैंडल के अंदर एक वोल्ट द्वारा वेल्डिंग केबल को जोड़ा जाता है।

समान्यतः इलेक्ट्रेड होल्डर दो प्रकार के होते हैं, इन्सुलेटेड (Insulated) और नॉनइन्सुलेटेड (Noninsulated)।

नॉनइन्सुलेटेड इलेक्ट्रेड होल्डर (Insulated Electrode Holder) का प्रयोग बहुत कम किया जाता है क्योंकि ये इलेक्ट्रेड होल्डर खतरनाक होते हैं। जब इसका प्रयोग किया जाता है तो, ये अक्सर कार्यखण्ड की सतह से टकराकर शार्ट-सर्किट हो जाते हैं। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से केवल इन्सुलेटेड इलेक्ट्रेड होल्डर (Insulated Electrode Holder) का प्रयोग किया जाता है।

इलेक्ट्रोल होल्डर को बनाने वाली कंपनियां इनको अलग-अलग आकार और नामों से बनाती हैं। परंतु सभी कंपनियों को मानक के अनुसार ही इलेक्ट्रोड होल्डर का निर्माण करना होता है।


इलेक्ट्रोड होल्डर के गुण (Properties of Electrode Holder in Hindi)

अच्छे इलेक्ट्रोड होल्डर के गुण के अंदर निम्न गुण होते हैं।

1) इलेक्ट्रोड होल्डर का भार कम होना चाहिए।

2) इलेक्ट्रोड होल्डर का डिजाइन इस प्रकार की जानी चाहिए कि हाथ की पकड़ मजबूत हो सके। 

3) इलेक्ट्रोड होल्डर (Electrode Holder) प्रत्येक प्रकार के वेल्डिंग इलेक्ट्रोड को मजबूती से पकड़ सके।

4) इलेक्ट्रोड होल्डर के जबड़े में बने खांचे मानक के अनुसार  होने चाहिए।

5) इलेक्ट्रोड होल्डर का जबड़ा तांबे की मिश्र धातु की बनी होनी चाहिए।

6) इसका निर्माण मानक के अनुसार होना चाहिए।

7) इलेक्ट्रोड होल्डर की कनेक्शन आसान और मजबूत होनी चाहिए।

8) ऐसा इलेक्ट्रोड होल्डर प्रयोग करना चाहिए जो जल्दी से गर्म ना हो।

9) इलेक्ट्रोड होल्डर में इलेक्ट्रोड को आसानी से बदला जा सके।

10) इलेक्ट्रोड होल्डर में शार्ट-सर्किट होने का खतरा न हो।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments