पतले बेलनाकार एवं गोलीय खोल (Thin Cylindrical and Spherical Shell) से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर

पतले बेलनाकार एवं गोलीय खोल (Thin Cylindrical and Spherical Shell)


1. पतला खोल (Thin Shell) किसे कहते हैं?

Ans - जिस दीवार की मोटाई उनके व्यास के लगभग 1 / 10 गुना से कम होती है उसे पतला खोल (Thin Shell) कहते हैं।


2. मोटा खोल (Thick Shell) किसे कहते हैं?

Ans - जिस दीवार की मोटाई उनके व्यास के लगभग 1 / 10 गुना से अधिक होती है उसे मोटा खोल (Thick Shell) कहते हैं।


3. परिधीय प्रतिबल किसे कहते हैं?

Ans - जब परिधीय प्रतिबल का मान खोल के पदार्थ के अंतिम प्रतिबल के बराबर हो जाता है तो खोल फट जाता है।

परिधीय प्रतिबल = pd / 2t


4. अनुदैर्ध्य प्रतिबल किसे कहते हैं?

Ans - जब किसी बेलन पर उसकी लंबाई की दिशा में ऐसा दाब लगता है कि बेलन फट जाए तो इसी दिशा में खोल की दीवार में भी प्रतिबल पैदा होते हैं जिन्हें अनुदैर्ध्य प्रतिबल कहते हैं।


5. अनुदैर्ध्य प्रतिबल के कारण बेलन पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Ans - अनुदैर्ध्य प्रतिबल के कारण बेलन की लंबाई बढ़ जाती है।


6. शेल (Shell) की फटने का मुख्य कारण क्या है?

Ans - जब परिधीय प्रतिबल का मान खोल के पदार्थ के अंतिम प्रतिबल के बराबर हो जाता है तो खोल फट जाता है। 



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments