वेल्डिंग रॉड के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions of Welding Rod in Hindi)



१. वेल्डिंग रॉड (Welding Rod) क्या होता है?

वेल्डिंग रॉड एक ऐसा कोर वायर होता है जिस पर कुछ रासायनिक पदार्थों का लेप चढ़ाया गया होता है इस रासायनिक पदार्थों के लेप को फ्लक्स कोटिंग कहा जाता है। जब कोर वायर पर फ्लक्स की कोटिंग हो जाती है तो यह वेल्डिंग रॉड बन जाता है , जिसे वेल्डिंग इलेक्ट्रोड भी कहा जाता है। वेल्डिंग रॉड को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पद्धति के मानक के द्वारा ही निर्माण किया जाता है। इलेक्ट्रोड को मानक के रूप में बनाने के लिए, स्टैण्डर्ड गेज और पदार्थ प्रयोग किये जाते हैं।


२. वेल्डिंग रॉड (Welding Rod) कैसे बनाया जाता है?

वेल्डिंग रॉड को बनाने के लिए सबसे पहले उस धातु के कोर वायर का चयन करते हैं जिस धातु का हमे वेल्डिंग इलेक्ट्रोड बनाना होता है। धातु चयन करने के बाद उस पर रासायनिक लेप चढ़ाने की आवश्यकता होती है यह रासायनिक लेप ही फ्लक्स कोटिंग का कार्य करती है। कोर वॉयर पर फ्लक्स कोटिंग चढ़ाने के लिए हम फ्लक्स कोटिंग में प्रयोग होने वाले पदार्थों को आपस मे मिलाते  है और उसके बाद कोर वायर पर विधि अनुसार रासायनिक लेप को डुबोकर या दबाब देकर फ्लक्स कोटिंग की प्रक्रिया को पूर्ण करते है।


३. वेल्डिंग रॉड (Welding Rod) बनाने के लिए कौन कौन से पदार्थ प्रयोग किए जाते हैं?

वेल्डिंग रॉड बनाने के लिए निम्न पदार्थों की आवश्यकता होती है-

1. जिस धातु का वेल्डिंग रॉड तैयार करना है उस धातु का कोर वायर

2. फ्लक्स कोटिंग बनाने के लिए पदार्थ , जिनमें से कुछ निम्न है-

●फ्लाक्सिंग पदार्थ - सिलिका, फ्लोरस्पार इत्यादि।

●स्लैग बनाने वाले पदार्थ - रूटाइल, वोलास्टोनाइट इत्यादि।

●डी-ऑक्सीडाइजर पदार्थ - फैरो-टिटेनियम, फैरो- मोलीब्डीनियम इत्यादि।

●बॉन्डिंग पदार्थ - सोडियम सिलीकेट, एस्बेस्टस इत्यादि।

●गैस बनाने वाले पदार्थ - सेलुलोज, लकड़ी का बुरादा इत्यादि।

●आर्क स्थिर करने वाले पदार्थ - पोटैशियम ऑक्जेलेट, टिटेनिया इत्यादि।


४. वेल्डिंग रॉड (Welding Rod) के ऊपर क्या लगा होता है?

अक्सर इस प्रश्न को को पूछा जाता है कि वेल्डिंग रॉड में ऊपर क्या लगा होता है इस सवाल का जबाब जानने से पहले हम यह बता देना चाहते है कि वेल्डिंग रॉड, कोर वायर और फ्लक्स कोटिंग के द्वारा बने होते है। वास्तव में वेल्डिंग रॉड के ऊपर नही बल्कि कोर वायर के ऊपर फ्लक्स की कोटिंग की जाती है। इस प्रकार हम कह सकते है कि वेल्डिंग रॉड में रासायनिक पदार्थ लगा होता है जिसे फ्लक्स कहा जाता है। यह फ्लक्स विभिन्न प्रकार कर पदार्थो द्वारा मिलकर बने होते हैं। जो उपरोक्त प्रश्न में बताया गया है।


५. वेल्डिंग रॉड (Welding Rod) किस धातु से बना होता है?

वेल्डिंग रॉड को कार्यखण्ड पर प्रयोग के आधार पर कई प्रकार के अलग-अलग धातुओं से बनाया जाता है।

Welding Rod को धातु के आधार पर दो भागों में बंटा गया है -

1. लौह धातु के इलेक्ट्रोड

2. अलौह धातु के इलेक्ट्रोड


1. लौह धातु के इलेक्ट्रोड

ये ऐसे इलेक्ट्रोड होते हैं जिनमे आयरन की मात्रा जरूर होती है आयरन के साथ कॉर्बन और अन्य धातुओं का मिश्रण होता है।

●माइल्ड स्टील इलैक्ट्रोड

●मीडियम कार्बन स्टील इलैक्ट्रोड

●मैंगनीज स्टील इलैक्ट्रोड

●कास्ट आयरन इलैक्ट्रोड

●स्टेनलेस स्टील इलैक्ट्रोड

●हाई कार्बन स्टील इलैक्ट्रोड

●लो एलॉय स्टील इलैक्ट्रोड


2. अलौह धातु के इलेक्ट्रोड

एबऐसे इलेक्ट्रोड हैं जिनमे आयरन की मात्रा नही होती है। ये अन्य धातुओं के बनाये गए होते हैं। ऐसे ही कुछ इलेक्ट्रोड के नाम नीचे दिए गए हैं।

●एलुमिनियम का इलैक्ट्रोड

●ताँबे का इलैक्ट्रोड

●पीतल का इलैक्ट्रोड

●ब्रॉज का इलैक्ट्रोड

●टंगस्टन का इलेक्ट्रोड


६. वेल्डिंग रॉड (Welding Rod) किस आकार का होता है?

सामान्य रूप से किसी भी इलेक्ट्रोड का साइज की लंबाई 250mm से 450mm तक होता है। 

किसी भी इलेक्ट्रोड का आकार , इलेक्ट्रोड के कोर व्यास के अनुरूप होता है।  किसी भी इलेक्ट्रोड की साइज उसके कोर व्यास के समानुपाती होता है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments