मरोड़ (Torsion) से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

मरोड़ (Torsion)


1. मरोड़ (Torsion) किसे कहते हैं?

Ans - किसी वस्तु पर बलाघूर्ण लगाने से उसमें जो ऐंठन उत्पन्न होती है उसे मरोड़ (Torsion) हैं।


2. मरोड़ (Torsion) का मात्रक क्या है?

Ans - मरोड़ (Torsion) का मात्रक न्यूटन मीटर है।


3. बल आघूर्ण किसे कहते हैं?

Ans - किसी दृढ़ पदार्थ पर लगने वाले बल युग्म के आघूर्ण को ही बल आघूर्ण कहते हैं।

बल आघूर्ण = बल × बलयुग्म की भुजा


4. मरोड़ कोण किसे कहते हैं?

Ans - किसी वृत्ताकार शाफ्ट के एक सिरे को अच्छी तरह बंद करके दूसरे सिरे पर जब बल लगाया जाता है तो दूसरे सिरे की परिधि पर स्थित बिंदु के विस्थापन द्वारा शाफ्ट के केंद्र पर बनाए गए कोण को ही मरोड़ कोड कहते हैं।


5. मरोड़ दुर्नम्यता किसे कहते हैं?

Ans - मरोड़ कोण और मरोड़ा आघूर्ण के अनुपात को मरोड़ दुर्नम्यता कहते है।


6. ध्रुवीय मापांक किसे कहते हैं?

Ans - किसी शाफ्ट के ध्रुवीय जड़त्व आघूर्ण और शाफ्ट की बाह्य त्रिज्या के अनुपात को ही शाफ्ट का ध्रुवीय मापांक कहते हैं।


7. मरोड़ प्रतिस्थितित्व किसे कहते हैं?

Ans - जब मरोड़ आघूर्ण का प्रयोग करके शाफ्ट को मरोड़ा जाता है तो शाफ्ट में ऊर्जा संचित होने लगती है इस संचित ऊर्जा को ही मरोड़ प्रतिस्थितित्व तो कहते हैं।


8. खोखले शाफ्ट और ठोस शाफ्ट में अच्छा कौन होता है?

Ans - खोखले शाफ्ट और ठोस शाफ्ट में  खोखले शाफ्ट को श्रेष्ठ माना जाता है।


9. खोखला शाफ्ट , ठोस शाफ्ट से श्रेष्ठ क्यों होता है?

Ans - खोखला शाफ्ट , ठोस शाफ्ट से श्रेष्ठ होने के कारण -

१. पदार्थ का खर्चा कम होता है।

२. खोखले शाफ्ट का भार कम होता है।

३. खोखले शाफ्ट के अंदर से अन्य क्रियाकारी पुर्जे भी ३. गुजारे जा सकते हैं।

४. खोखली शाफ्ट में बाह्य मरोड़ सहने की क्षमता बढ़ जाती है।


ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments