इलेक्ट्रोड फ्लक्स कोटिंग (Electrode Flux Coating) - पदार्थ

इलेक्ट्रोड फ्लक्स कोटिंग (Electrode Flux Coating in Hindi)

वेल्डिंग इलेक्ट्रोड के कोर वायर पर कुछ रासायनिक पदार्थों का लेप चढ़ाया गया होता है। इस रासायनिक पदार्थों के लेप को कोर वायर (इलेक्ट्रोड) पर चढ़ाने की प्रकिया को इलेक्ट्रोड फ्लक्स कोटिंग (Electrode Flux Coating) कहा जाता है और चढ़ाए गए पदार्थ को फ्लक्स कहते हैं।

इलेक्ट्रोड फ्लक्स कोटिंग में कई भिन्न-भिन्न प्रकार के पदार्थ प्रयोग किये जाते हैं। जिनका कार्य भी भिन्न भिन्न होता है।


Welding Electrode


इलेक्ट्रोड फ्लक्स कोटिंग के पदार्थ और उनके कार्य (Electrode Flux Coating Material and their Functions in Hindi)-

वेल्डिंग इलेक्ट्रोड रॉड के फ्लक्स कोटिंग में प्रयोग होने वाले पदार्थ और उनके कार्य निम्न हैं -

(1) गैस बनाने वाले पदार्थ -

लकड़ी का बुरादा , सैलूलोज , चूना पत्थर आदि पदार्थो के द्वारा वेल्डिंग इलेक्ट्रोड जलते वक्त गैस बनाने का कार्य करता है।


(2) फ्लाक्सिग करने वाले पदार्थ -

सिलिका, फ्लोरस्पार, चूना पत्थर आदि पदार्थ का प्रयोग फ्लक्सिग करने के लिए किया जाता है।


(3) डी-ऑक्सीडाइजर तथा एलॉयिंग पदार्थ -

फैरो-सिलिकन, फैरो-मोलिब्डिनम, फैरो-क्रोमियम, फैरो-मैगनीज, इलैक्ट्रो-निकिल, इलैक्ट्रो-मैंगनीज, फैरो-टिटेनियम आदि धातुएँ पाउडर के रूप में अच्छे डी-ऑक्सीडाइजर का कार्य करती हैं।


(4) पकड़ करने वाले पदार्थ -

सबसे ज्यादा प्रचलित पदार्थ सोडियम सिलिकेट है। इसके अतिरिक्त गम अरेबिक , चीनी, पोटैशियम सिलिकेट, एस्बैस्टस, डैक्स्ट्रीन भी फ्लक्स पदार्थों का भी प्रयोग पकड़ बनाने के लिए किया जाता हैं।


(5) स्लैग बनाने वाले पदार्थ -

रूटाइल, एल्युमिना ,टिटेनिया, लिमैनाइट , एस्बैस्टस,  आयरन पाउडर , फ्लोरस्पार , फेल्डस्पार, मैंगनीज डाइऑक्साइड , पोटैशियम टिटैनेट , वोलास्टोनाइट आदि पदार्थ स्लैग बनाने का कार्य करते हैं।


(6) आर्क स्थिर करने वाले पदार्थ -

जिरकोनियम कार्बेनेट, पोटाश, टिटेनिया, फेल्डस्पार, लीथियम कार्बोनेट, पोटैशियम ऑक्जेलेट, पोटैशियम सिलिकेट आदि पदार्थ आर्क को स्थिर रखने का कार्य करते हैं।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments