यंत्र विन्यास और मशीन (Mechanism & Machine) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न - उत्तर

यंत्र विन्यास और मशीन (Mechanism & Machine)


1. कड़ी या अवयव (Element Or Link) किसे कहते हैं?

Ans - एक या एक से अधिक मशीनी अंगों से मिलकर कड़ी बनता है। यह मशीन का एक अंग है।


2. कड़ी या अवयव (Element Or Link) कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - इनका वर्गीकरण तीन भागों में किया गया है -

१. दृढ़ कड़ी (Rigid Link)

२. लचीली कड़ी (Flexible Link)

३. तरल कड़ी (Fluid Link)


3. दृढ़ कड़ी (Rigid Link) किसे कहते हैं?

Ans - जिन कड़ीयों के आकार में बल लगाने पर भी परिवर्तन नगण्य हो अर्थात बहुत ही कम परिवर्तन हो उसे दृढ़ कड़ी (Rigid Link)  कहते हैं।


4. लचीली कड़ी (Flexible Link) किसे कहते हैं?

Ans - जिन कड़ीयों के आकार में बल लगाने पर थोड़ा परिवर्तन हो उसे लचीली कड़ी (Flexible Link) कहते हैं।


5. तरल कड़ी (Fluid Link) किसे कहते हैं?

Ans - जब किसी मशीन में बल और गति का पारेषण में परिवर्तन तरल के माध्यम से होता है तो इस प्रकार के तरल को तरल कड़ी (Fluid Link) कहते हैं।


6. दृढ़ कड़ी (Rigid Link) का प्रयोग किसमे होता है?

Ans - दृढ़ कड़ी (Rigid Link) का प्रयोग क्रैंक, कनेक्टिंग रॉड, पिस्टन, सिलिंडर इत्यादि में किया जाता है।


7. लचीली कड़ी (Flexible Link) का प्रयोग किसमे होता है?

Ans - लचीली कड़ी (Flexible Link) का प्रयोग पट्टा, स्प्रिंग, चेन, रस्सा जैसे वस्तुओ में होता है।


8. तरल को तरल कड़ी (Fluid Link) का प्रयोग किसमे होता है?

Ans - तरल को तरल कड़ी (Fluid Link) का प्रयोग हाइड्रोलिक प्रेस, हाइड्रोलिक जैक, और हाइड्रोलिक ब्रेक आदि होता है।


9. मशीन (Machine) किसे कहते हैं?

Ans - यांत्रिकी में, मशीन वह युक्ति है जो किसी प्रकार की उपलब्ध उर्जा का प्रयोग करके उससे किसी प्रकार का यांत्रिक कार्य करने की क्षमता रखती है जिसे मशीन कहते हैं।


10. यंत्र विन्यास (Mechanism) और मशीन (Machine) में एक महत्वपूर्ण अंतर बताइए?

Ans - यंत्र विन्यास में कड़ियों को कड़ियों से ही ऊर्जा प्राप्त होती है जबकि मशीन में ऊर्जा उपलब्ध कराकर कड़ियों के द्वारा कार्य में बदला जाता है।


11. शुद्ध गति युगल (Kinematic Pair) किसे कहते हैं?

Ans - जब दो कड़ीया इस प्रकार जुड़ी होती हैं कि उनके मध्य सापेक्ष गति पूर्ण रूप से निरूद्ध हो तो ऐसी कड़ियों की युगल को शुद्ध गति युगल (Kinematic Pair) कहते हैं।


12. पूर्णतया निरुद्ध गति युगल (Completely Constrained Motion) किसे कहते हैं?

Ans - जब किसी युगल में गति की दिशा सीमित रखा जाए जबकि उस पर लगने वाले बल की दिशा कोई भी हो तो ऐसी गति को पूर्णतया निरुद्ध गति युगल (Completely Constrained Motion) कहते हैं।


13. सफलतापूर्वक निरुद्ध गति (Sucessfully Constrained Motion) किसे कहते हैं?

Ans - जब युगल बनाने वाले तत्व इस प्रकार संबंधित होते हैं कि निरूद्ध गति स्वयं पूर्ण नहीं हो पाती उसके लिए किसी अन्य उपाय के द्वारा उसको पूर्ण किया जाता है तो इस प्रकार की गति सफलतापूर्वक निरुद्ध गति (Sucessfully Constrained Motion) कहलाती है।


14. कड़ियों की सापेक्ष गति के आधार पर शुद्ध गति युगल (Kinematic Pair) कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - कड़ियों की सापेक्ष गति के आधार पर शुद्ध गति युगल (Kinematic Pair) निम्न प्रकार के होते हैं -

१. घुमाऊ युगल (Turning Pair)

२. सरकने वाला युगल (Slide Pair)

३. बेलन युगल (Rolling Pair)

४. पेंच युगल (Screw Pair)

५. गोलाकार युगल (Spherical Pair)


15. घुमाऊ युगल (Turning Pair) किसे कहते हैं?

Ans - जब दो कड़ी इस प्रकार जुड़े होते हैं कि एक दूसरे के स्थिर अक्ष के चारों ओर आसानी से घूम सके तो इस प्रकार के युगल को घुमाऊ युगल (Turning Pair) कहते हैं।


16. सरकने वाला युगल (Slide Pair) किसे कहते हैं?

Ans - जब दो कड़ियों को इस प्रकार जोड़ा जाता है कि उनमें केवल से सरकने वाली ही गति होती है तो ऐसे युगल को सरकने वाला युगल (Slide Pair) कहते हैं।


17. बेलन युगल (Rolling Pair) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसे पेअर जिसमें एक Element में दूसरा Element घूमता है उसे बेलन युगल (Rolling Pair) कहते हैं।


18. पेंच युगल (Screw Pair) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसा युगल जिसमें एक Element, दूसरे Element पर चूड़ियों की सहायता से घूमता है तो उसे पेंच युगल (Screw Pair) कहते हैं।


19. पेंच युगल (Screw Pair) के उदाहरण दीजिये?

Ans - पेंच युगल (Screw Pair) के उदाहरण नट और बोल्ट हैं।


20. गोलाकार युगल (Spherical Pair) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसा युगल जिसमें एक स्थिर एलिमेंट के गोलाकार खांचे में दूसरा गोलाकार एलिमेंट घूमता है उसे गोलाकार युगल (Spherical Pair) कहते हैं।


21. कड़ियों के सम्पर्क के आधार पर शुद्ध गति युगल (Kinematic Pair) कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - कड़ियों के सम्पर्क के आधार पर शुद्ध गति युगल (Kinematic Pair) निम्न प्रकार के होते हैं -

१. निम्न युगल (Low Pair)

२. उच्च युगल (High Pair)


22. निम्न युगल (Low Pair) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसे युगल जिसमें गति करते समय, किसी सतह पर दोनों एलिमेंट का संपर्क होता है उसे निम्न युगल (Low Pair) कहते हैं।

जैसे - बेयरिंग में घूमने वाला शाफ्ट


23. उच्च युगल (High Pair) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसा युगल, जिसमें युगल के Element का बिंदु या रेखा पर जब संपर्क होता है तो दोनों एलिमेंट की संपर्क सतह एक समान नहीं रहती हैं जिसे उच्च युगल (High Pair) कहते हैं।


24. कड़ियों के परस्पर जुड़ने के आधार पर शुद्ध गति युगल (Kinematic Pair) कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - कड़ियों के परस्पर जुड़ने के आधार पर शुद्ध गति युगल (Kinematic Pair) निम्न प्रकार के होते हैं -

१. खुला युगल (Open Pair)

२. बंद युगल (Closed Pair)


25. खुला युगल (Open Pair) किसे कहते हैं?

Ans - जिस युगल के Element को परस्पर यांत्रिक विधि के द्वारा नहीं जोड़ा जाता है उसे खुला युगल (Open Pair) कहते हैं।


26. खुला युगल (Open Pair) के उदाहरण लिखिये?

Ans - खुला युगल (Open Pair) के उदाहरण कैम तथा फॉलोअर हैं जो कमानी से और गुरुत्वाकर्षण द्वारा जोड़े जाते हैं।


27. बंद युगल (Closed Pair) किसे कहते हैं?

Ans - जिस युगल के Element को परस्पर यांत्रिक विधि के द्वारा जोड़ा जाता है उसे बंद युगल (Closed Pair) कहते हैं।


28. चेन (Chain) किसे कहते हैं?

Ans - तीन या तीन से अधिक कड़ियों को जोड़ने से चैन का निर्माण होता है।


29. चेन (Chain) कितने प्रकार की होती है?

Ans - चेन (Chain) तीन प्रकार की होती है -

१. बंद चेन (Locked Chain)

२. निरुद्ध चेन (Constrained Chain)

३. अनिरुद्ध चेन (Unonstrained Chain)


30. बंद चेन (Locked Chain) क्या है?

Ans - यह ऐसी चेन होती है जिसमें पूरी चेन को ही घुमाया जाता है। इस चेन की कड़ियों में कोई सापेक्ष गति नहीं होती है जिसे बंद चेन (Locked Chain) कहते हैं।


31. निरुद्ध चेन (Constrained Chain) किसे कहते हैं?

Ans - इस चेन का विभिन्न कड़ियों में सापेक्ष गति पूर्णतया निरुद्ध होती है।


32. निरुद्ध चेन का प्रयोग बताइये?

Ans - इसका प्रयोग विभिन्न प्रकार के यंत्र विन्यास और मशीन बनाने में किया जाता है।


33. अनिरुद्ध चेन (Unonstrained Chain) क्या है?

Ans - ऐसी चेन जिसके कड़ियों में सापेक्ष गति अनिरुद्ध तथा अनिश्चित होती है उसे अनिरुद्ध चेन (Unonstrained Chain) कहते हैं।


34. अनिरुद्ध चेन का प्रयोग बताइये?

Ans - इसका प्रयोग नगण्य माना जाता है।


35. शुद्ध गति चेन कितने प्रकार की होती हैं?

Ans - शुद्ध गति चेन दो प्रकार की होती हैं -

१. सरल शुद्ध गति चेन (Simple Kinematic Chain)

२. यौगिक शुद्ध गति चेन (Compound Kinematic Chain)


36. सरल शुद्ध गति चेन (Simple Kinematic Chain) किसे कहते हैं?

Ans - चार pair वाली शुद्ध गति चेन को सरल शुद्ध गति चेन (Simple Kinematic Chain) कहते हैं।


37. यौगिक शुद्ध गति चेन (Compound Kinematic Chain) किसे कहते हैं?

Ans - चार से अधिक pair से बनी हुई शुद्ध गति चेन को यौगिक शुद्ध गति चेन (Compound Kinematic Chain) कहते हैं।


38. चार छड़ वाली चेन (Four Bar Chain Mechanism) किसे कहते हैं?

Ans - चार कड़ियों से मिलकर बनाने वाले यंत्र विन्यास को चार छड़ वाली चेन (Four Bar Chain Mechanism) कहते हैं।


39. यन्त्र विन्यास (Mechanism) क्या है?

Ans - एक से अधिक कड़ियों को जोड़ने से बनने वाले यंत्र को यन्त्र विन्यास (Mechanism) कहते हैं।


40. यन्त्र विन्यास (Mechanism) कितने प्रकार के होते हैं? 

Ans - यन्त्र विन्यास (Mechanism) दो प्रकार के होते हैं -

१. सरल यंत्र विन्यास (Simple Mechanism)

२. यौगिक यंत्र विन्यास (Compound Mechanism)


41. सरल यंत्र विन्यास (Simple Mechanism) किसे कहते हैं?

Ans - सरल यंत्र विन्यास को चार कड़ियों से मिलाकर बनाया जाता है।


42. यौगिक यंत्र विन्यास (Compound Mechanism) किसे कहते हैं?

Ans - इसे दो या दो से अधिक सरल यंत्र विन्यास को जोड़कर बनाया जाता है इसमें चार से अधिक कड़ियां होती है।


43. स्पेस यंत्र विन्यास (Space Mechanism) किसे कहते हैं?

Ans - जब किसी यंत्र विन्यास के सभी बिंदु समांतर में गति नहीं करते हैं तो इस विन्यास को स्पेस यंत्र विन्यास (Space Mechanism) कहा जाता है।

जैसे - हुक


44. दोहरा क्रैंक यंत्र विन्यास (Double Crank Mechanism) क्या है?

Ans - इस यंत्र विन्यास का प्रयोग रेल इंजन के पहिए में किया जाता है। इसमें चार कड़िया लगी होती हैं। यह यंत्र विन्यास एक पहिए की घुमाव गति को दूसरे पहिये पर पारेषित करने के लिए प्रयोग किया जाता है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments