3G, 3K, 3M, 3R, 5S, 8R के बारे सम्पूर्ण जानकरी
1) 3 G in Hindi
A) Gemba (गेम्बा)
अर्थ - The actual place (तुरन्त अपने स्थान पर जाए)
यह सिद्धान्तों में पहला सिद्धान्त माना जाता है गेम्बा एक जापानी शब्द है जिसका हिंदी अर्थ है , तुरन्त अपने स्थान पर जाए
इसका प्रयोग अगर कम्पनी में किया जाता है तो काम करने वाले श्रमिको को या कर्मचारियों को अपने स्थान पर जंहा वो वंहा पर जाने की सलाह दी जाती है।
B) Gembutsu (गेम्बुजित्सु)
अर्थ - The thing (वास्तविक चीजों की सही ढंग से जांच करें)3"G" सिद्धान्तो का यह दूसरा बिंदु है जिसका अर्थ है ,वास्तविक चीजों की सही ढंग से जांच करें,
जब इस शब्द को कहा जाता है तो इसका आशय यह है कि कर्मचारियों को वस्तुओ की सही और अच्छे देख रेख में जांच करने के आदेश दिया जाता है।
C) Genjitsu (गेंजित्सु)
अर्थ - The facts (वास्तविक स्थिति के अनुसार प्रत्युपाय करें)
Genjitsu शब्द का अर्थ "वास्तविक समय को ध्यान में रखते हुए उसी अनुसार कार्य को करना चाहिए, जिस कार्य को करना उस समय करना उचित हो" इत्यादि के लिए किया जाता है जो एक जापानी शब्द है।
- रेड बिन मीटिंग (Red Bin Meeting) क्या होता है?
- DOJO किसे कहते हैं?
- MARU चिह्न क्या है? इसकी पहचान
- क्या है 8R, 3M, 3K, 3R, 5S, 3G?
2) 3 K in Hindi
अगर किसी कारखाने में मानकों का पालन नहीं किया जाता है तो क्या होगा? बहुत सारे दोष होंगे। उत्पाद की गुणवत्ता बहुत खराब होगी। अस्वीकृति के कारण दुर्घटनाएं और बहुत सारे अपव्यय होंगे। हालांकि, सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता मानक है। इसलिए 3 K में मानक को मानकर ही कार्य किया जाना चाहिए अन्यथा ऊपर बताए गए दोषों के , सभी product शिकार हो सकते हैं।
A) KIMERAARETA KOTO GA (किमेरारेता कोतोआ)
अर्थ - जो निश्चित किया गया है।मानक हमेशा वही प्रयोग करना चाहिए जो किसी प्रोडक्ट या पदार्थ के उत्पादन के लिए तय की गई हो।
B) KIHON DORI NI (किहोन दोरी नी)
अर्थ - नियम के अनुसारहमेशा मानक को उसके नियमानुसार ही प्रयोग करना चाहिए।
C) KICHIN TO MAMORU (किचिन तो मामोरू)
अर्थ - उसका अनुसरण करना चहिये।हमें किसी भी पदार्थ को बनाते समय जितनी उस पदार्थ की मानक तय की गई है उसी के अनुसार पदार्थ को बनाना चाहिये।
3) 3 M in Hindi
3M के सिद्धान्त का मतलब यह होता है कि जब कोई भी product बनाया जाता है तो उसके बनाने में जो भी process अपनाया जाता है उस प्रोसेस मे कुछ पदार्थ waste होते रहते हैं इसका solution करने के लिये तऱीके अपनाए जाते हैं।
इसके तीन R निम्नलिखित हैं-
A) मुदा-मितव्यय
मुदा एक जापानी शब्द है जिसका अर्थ 'मितव्यय' होता है। ये ऐसे मितव्यय पदार्थ होते हैं जिनका कोई उपयोग नहीं होता है यह पूरी तरह से अनुपयोगी होते हैं।२) Inventory
३) Motion
४) Wait
५) Over Processing
६) Over Production
८) Defects
ये भी पढ़े....
B) मुरा-आनियमितता
मुरा का अर्थ होता है अनियमितता। जब हम कोई product बनाते है तो उसके प्रोसेस का कोई Standard समय नहीं होता है, Standard time न होने के कारण कभी हम Part जल्दी बना लेते हैं, कभी वही पार्ट या product हम देर से बनाते हैं। इस प्रकार प्रोडक्ट बनाने की प्रोसेस में जो पदार्थ व्यर्थ होता है उसको सही करने के लिए हमें समय की स्टडी करनी पड़ती है।इसके लिए हम जब भी कोई पदार्थ बनाते हैं, तो उसमें उस पदार्थ के Process का Cycle time को Standard बनाते हैं।
C) मुरी-असुविधा
मुरी एक जापानी शब्द है जिसका अर्थ 'असुविधा' होता है इस शब्द का का प्रयोग कंपनियों में किसी वर्कर या मशीन द्वारा पदार्थ के weste होने पर किया जाता है। मुरी शब्द में पदार्थ इसलिए weste होता है क्योंकि कपंनी मशीन या कर्मचारियों से उनकी कार्य क्षमता से अधिक काम लेती हैं जिसके फलस्वरूप कंपनियों को मशीन और कर्मचारियों को असुविधा होने लगता है।4) 3 R in Hindi
A) रिड्यूस- कम करना
B) रीयूज- दोबारा प्रयोग में लाना
C) रिसाइकल- पुनः उपयोग में लाना
5) 5 S in Hindi
5S एक कार्यस्थल संगठन विधि है जो पाँच जापानी शब्दों की एक सूची का उपयोग करती है: seiri , seiton , seis, seiketsu , और shitsuke । जो क्रमशः निम्न है - Short in order, shine, standardize और sustain के रूप में किया गया है।
A) Seiri (सेथ्री) - seiri (सुलभ्यता)
अर्थ - अनुपयोग वस्तुओ को कार्यशाला से अलग करना (समय, पैसे, जगह की बचत करना )B) Seiton (सेयतों)-set in order (सुव्यवस्था)
अर्थ - सभी चीजों की जगह निर्धारित करना और उसको निश्चित निर्धारित जगह पर रखते हैं (जरूरी चीजों को आसानी से पाना)C) Seiton (सेययो)-shine (स्वच्छता)
अर्थ - निर्मल वातावरण और माहौल की रचना करनाD) Seiketsu (सेकेत्सु)-standardize (सुनियम)
अर्थ - (पहले तीनो नियमो कब पालन करना), संसाधनों का पूरा इस्तेमाल करना और खर्चो में कमी करना
E) Shitsuke (शीतत्सुके)-sustain (स्वनियंत्रण एवं स्वमर्यादा)
अर्थ - सदैव अच्छी आदतों के साथ उन्नति के पथ पर चलना6) 8 R in Hindi
A) साइकल time को कम करना
B) सेटअप time को कम करना
C) बाहरी तथा आंतरिक ग्राहकों की शिकायतों को कम करना
D) नए उत्पाद को पूर्ण रूप से उत्पादन में लाने के time को कम करना
E) स्क्रेप और रिवर्क को कम करना
F) उत्पादन लागत या मूल्य को कम करना
G) कम्जुएमिबल आइटम के मूल्य और खपत को कम करना
H) शाप floor को साफ सुथरा एवम व्यवस्थित रखकर बचाना।