Production Technology के परिचय से प्रश्नोत्तरी

 

Production Technology का परिचय

1. धातु लेपन (Metal Coating) प्रक्रम के दो मूल उद्देश्य बताइये?

Ans - धातु पेंटिंग प्रक्रम के दो मूल उद्देश्य निम्न हैं -

१. धातु की सतह को चमकदार बनाने के लिए पेंटिंग किया जाता है।

२. धातु को संक्षारणरोधी बनाने के लिए भी धातु की सतह को पेंट किया जाता है।


2. धातु फुहारन (Metal Spraying) किसे कहते हैं?

Ans - जब जस्ते या उपयुक्त धातु को पिघलाकर, धातु के पृष्ठ की पेंट की जाती है तो इस प्रक्रिया को धातु फुहारन (Metal Spraying) कहते हैं।


3. विद्युत लेपन (Electroplating) किसे कहते हैं?

Ans - जब विद्युतीय विधि से धातु के पृष्ठ पर किसी अन्य धातु की दृढ़ परत चढ़ाई जाती है उसे विद्युत लेपन  कहते हैं।


4. एनोडीकरण (Anodizing) किसे कहते हैं?

Ans - यह ऐसी विद्युत रासायनिक विधि है जिसमें धातु के पृष्ठों का ऑक्सीकरण किया जाता है। इसमें ऑक्साइड का लेपन किया जाता है।


5. गैल्वेनीकरण किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी विधि जिसमें धातु के पृष्ठ पर जस्ते की परत चढ़ाई जाती है और धातु को संक्षारण रोधी बनाया जाता है इस प्रोसेस को गैल्वेनीकरण कहते हैं।


6. धातु लेपन प्रक्रम कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - धातु लेपन प्रक्रम चार प्रकार के होते हैं -

१. धातु फुहारन (Metal Spraying)

२. विद्युत लेपन (Electroplating)

३. एनोडीकरण (Anodizing)

४. गैल्वेनीकरण (Galvanisation)


7. उत्पादन से आप क्या समझते हैं?

Ans - किसी पदार्थ को रुक्ष अवस्था से फिनिशिंग अवस्था में परिवर्तन करने के लिए भिन्न भिन्न तकनीकी के अंतर्गत होने वाली प्रक्रिया को ही उत्पादन कहते हैं।


8. उत्पादन प्रौद्योगिकी (Production Technology) से आप क्या समझते हैं?

Ans - उत्पादन प्रौद्योगिकी एक ऐसा विषय है जिसके अंदर विभिन्न विनिर्माण प्रक्रम तथा विभिन्न प्रक्रियाओं के क्रियान्वयन हेतु वांछित मशीनों, उपकरणों एवं औजारों के संबंध में यथार्थ जानकारी प्राप्त की जाती है।


9. ब्रोचन प्रोसेस (Broaching Process) किसे कहते हैं?

Ans - धातु कर्तन की ऐसी प्रक्रिया है जिसमें धातु के सतह का आंतरिक तथा बाह्य भागों का मशीनिंग बहुसंख्यक कर्तन कोरो (दाँत) वाले औजार से किया जाता है इस प्रक्रिया को ब्रोचन प्रोसेस कहते हैं।


10. Broaching के लाभ बताइए?

Ans - ब्रोचिंग के दो लाभ निम्न है -

१. अन्य मशीनों की तुलना में ब्रोचिंग मशीन की उत्पादन दर अधिक होती है।

२. ब्रोचिंग प्रक्रिया करते समय कम दक्षता की आवश्यकता होती है।


11. ब्रोचिंग प्रोसेस किस मशीन पर किया जाता है?

Ans - ब्रोचिंग प्रोसेस बहु दांतो वाले ब्रोचन मशीन पर किया जाता है।


12. ब्रोच (Broach) क्या है?

Ans - ब्रोचिंग मशीन में लगने वाला औजार ब्रोच कहलाता है जिसमें अनेक तिरछे कर्तन दांत लगे होते हैं।


13. Broaching Process के दो हानि बताइये?

Ans - Broaching Process के दो हानि -

१. ब्रोचिंग प्रक्रिया बंद छिद्र के लिए नहीं किया जा सकता है।

२. ब्रोचिंग प्रक्रिया को कमजोर व पतले कार्यखण्ड पर करना असंभव है।


14. Extrusion किसे कहते हैं?

Ans - किसी एक बंद पात्र के अंदर किसी तप्त धातु को बलपूर्वक डाई के छिद्र से गुजार कर वांछित आकार प्राप्त करने की प्रक्रिया को एक्सट्रूजन (Extrusion) कहते हैं।


15. Extrusion के दो प्रयोग बताइए?

Ans - Extrusion के दो प्रयोग निम्न हैं -

१. इसके द्वारा लौह धातु और मिश्र धातु के निर्माण की जाती है।

२. Extrusion के द्वारा विभिन्न प्रकार की आकृतियां निर्मित की जा सकती हैं।


16. फोर्जिंग (Forging) किसे कहते हैं?

Ans - जब किसी धातु को उसके गलनांक तापमान से कुछ कम ताप पर गर्म करके दाब देकर वांछित आकार और आकृति प्राप्त की जाती है उस प्रक्रिया को फोर्जिंग (Forging) कहते हैं।


17. Forging Process किस औजार से किया जाता है?

Ans - Forging Process को फोर्जन प्रेस, पावर हैमर, स्थूल वर्धक मशीन या विभिन्न औजार से किया जाता है।


18. फोर्जिंग प्रक्रिया किन धातुओं पर की जाती है?

Ans - फोर्जिंग प्रक्रिया स्टील, तांबा, एल्युमीनियम, मैग्नीशियम, पिटवा लोहा तथा इनके मिश्र धातुओं पर की जाती है।


19. फोर्जिंग प्रक्रिया के दो उपयोग बताइए?

Ans - फोर्जिंग प्रक्रिया के दो उपयोग निम्न हैं -

१. फोर्जिंग का प्रयोग करके कृषि यंत्रों और औजारों को निर्मित किया जाता है।

२. इसका उपयोग इंजीनियरिंग के पुर्जो के निर्माण में किया जाता है।


20. धातु फिनिशिंग किसे कहते हैं?

Ans - धातु की सतह को पॉलिशदार और चिकना बनाने के लिए जो प्रक्रम किए जाते हैं उसे धातु फिनिशिंग कहते हैं।


21. धातु सतह को सुपर-फिनिशिंग प्राप्त करने के लिए कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाती है?

Ans - धातु के सतह को सुपर-फिनिशिंग प्राप्त करने के लिए ग्राइंडिंग प्रक्रिया अपनाई जाती है।


22. धातु की सतहों पर धातु फिनिशिंग प्रक्रम क्यों किया जाता है?

Ans - धातु की सतहों पर धातु फिनिशिंग प्रक्रम, धातु के पृष्ठों को सुंदर बनाने के लिए, स्क्रेच, टूल मार्क को हटाने के लिए और मशीनन , कास्टिंग, फोर्जिंग से उत्पन्न दोषो को दूर करने के लिए किया जाता है।



ये भी पढ़े...



Post a Comment

0 Comments