वेल्डिंग जोड़ के परीक्षण (Test of Welding Joint) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

वेल्डिंग परीक्षण (Welding Testing in Hindi)


1. वेल्डिंग परीक्षण (Welding Testing) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसा परीक्षण जिसमें वेल्डिंग किए गए कार्यखंड के जोड़ो, दरारों, फ्यूजन की कमी, पेनिट्रेशन की कमी इत्यादि दोषों का पता लगाया जाता है और जोड़ों के सामर्थ्य का सही-सही गणना किया जाता है। इस प्रकार के परीक्षण को वेल्डिंग परीक्षण (Welding Testing) कहते हैं।


2. वेल्डिंग परीक्षण (Welding Test) को कितने भागों में बांटा गया है?

Ans - वेल्डिंग परीक्षण दो प्रकार के होते हैं

१. भंजनात्मक परीक्षण (Destructive Test)

२. अभंजनात्मक परीक्षण (Non-Destructive Testing)


3. भंजनात्मक परीक्षण (Destructive Test) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसा परीक्षण जिसमें लिया गया नमूना टूट जाता है या तो नष्ट हो जाता है ऐसे परीक्षण को भंजनात्मक परीक्षण कहते हैं।


4. वेल्डिंग किये गए सतह के किन दोषो की जांच नंगी आंखों से नहीं की जा सकती है?

Ans - वेल्डिंग किये गए सतह के निम्न दोषो की जांच नंगी आंखों से नहीं की जा सकती है -

१. बीड के बाहरी दोष

२. ओवर लैपिंग

३. अंडर कट

४. स्पेटर


5. भंजनात्मक परीक्षण (Destructive Test) को कितने भागों में बांटा गया है?

Ans - भंजनात्मक परीक्षण दो प्रकार के होते हैं -

१. कार्यशाला परीक्षण

२. प्रयोगशाला परीक्षण


ये भी पढ़े...

6. प्रयोगशाला परीक्षण (Laboratory Test) कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - प्रयोगशाला परीक्षण निम्न प्रकार के होते हैं -

१. सूक्ष्मदर्शी परीक्षण

२. यांत्रिक परीक्षण

३. स्थलदर्शी परीक्षण

४. रासायनिक परीक्षण

५. संक्षारण परीक्षण


7. यांत्रिक परीक्षण (Mechanical Test) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसा परीक्षण, जिसमें वेल्डिंग किए गए कार्यखंड के जोड़ की वास्तविक सामर्थ्य को सीधे-सीधे ज्ञात करते हैं इस प्रकार के परीक्षण को यांत्रिक परीक्षण कहते हैं।


8. यांत्रिक परीक्षण (Mechanical Test) को कितने भागों में बांटा गया है?

Ans - यांत्रिक परीक्षण निम्न प्रकार के होते हैं -

१. तन्यता परीक्षण

२. नम्यता परीक्षण

३. कठोरता परीक्षण

४. आघात परीक्षण

५. फटीग परीक्षण


9. तन्यता परीक्षण (Tensile Test) किसे कहते हैं?

Ans - यांत्रिक परीक्षण के अन्तर्गत आने वाला ऐसा परीक्षण जिसके द्वारा वेल्डिंग किए गए जोड़ की तन्यता को जाँच और परखा जाता है ऐसे परीक्षण को तन्यता परीक्षण कहते हैं।


10. तन्यता परीक्षण (Tensile Test) में कितने प्रकार के नमूने प्रयोग किए जाते हैं?

Ans - तन्यता परीक्षण में दो प्रकार के नमूने प्रयोग किए जाते हैं -

१. अनुप्रस्थ तन्यता नमूना

२. संपूर्ण वेल्ड मेटल नमूना


11. वेल्डिंग जोड़ों के लिए नम्यता का परीक्षण क्यों किया जाता है?

Ans - वेल्डिंग जोड़ों के लिए नम्यता का परीक्षण उनके गुणों में सुधार करने के लिये किया जाता है। जो निम्न हैं -

१. फ्यूजन की सत्यता

२. जोड़ का सामर्थ्य

३. वेल्डिंग जोड़ की तन्यता

४. वेल्ड पेनीट्रेशन


12. नम्यता परीक्षण (Bending Test) किसे कहते हैं?

Ans - यांत्रिक परीक्षण के अन्तर्गत आने वाला ऐसा परीक्षण जो वेल्डिंग जोड़ की तन्यता, सामर्थ्य और पेनिट्रेशन इत्यादि गुणों का पता लगाता है। ऐसे परीक्षण को नम्यता परीक्षण कहा जाता है।


13. नम्यता परीक्षण कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - नम्यता परीक्षण दो प्रकार के होते हैं

स्वतंत्र नमन परीक्षण

निर्देशित नमन परीक्षण


14. निर्देशित नमन परीक्षण किसे कहते हैं?

Ans - यह ऐसा परीक्षण होता है जिसमें नमूने को U आकार में मोड़ा जाता है अगर नमूना U आकार में मुड़ जाता है तो यह सही है अन्यथा कार्यखंड में त्रुटि है।


15. जब निर्देशित नमन परीक्षण का प्रयोग किया जाता है तो नमूने को किस आकार में मोड़ा जाता है?

Ans - जब निर्देशित नमन परीक्षण का प्रयोग किया जाता है तो नमूने को " U " आकार में मोड़ा जाता है।


ये भी पढ़े...


16. आघात परीक्षण (Impact Test) क्या है?

Ans - ऐसा परीक्षण जिसमें वेल्डिंग किए गए कार्यखंड में यह देखा जाता है कि वेल्डिंग का जोड़ अचानक झटके को सहन कर सकता है या नहीं सहन कर सकता है। इस प्रकार के परीक्षण को आघात परीक्षण कहते हैं।


17. वेल्डिंग किए गए जोड़ों का आघात परीक्षण क्यों किया जाता है?

Ans - वेल्डिंग किए गए जोड़ों का आघात परीक्षण इसलिये किया जाता है ताकि पता चल सके झटका लगने पर कार्यखण्ड कितना भार सहन कर सकता है।


18. कठोरता परीक्षण (Hardness Test) किसे कहते हैं?

Ans - कार्यखंड में वेल्डिंग जोड़ लगाने के बाद, वेल्डिंग किए गए जोड़ की कठोरता जांच करने की प्रक्रिया को ही  कठोरता परीक्षण कहते हैं।


19. फटीग परीक्षण किसे कहते हैं?

Ans - वेल्डिंग जोड़ की आयु जानने के लिए फटीग परीक्षण का प्रयोग किया जाता है।


20. कठोरता परीक्षण करने की कितनी विधियां हैं?

Ans - कठोरता परीक्षण करने की निम्न तीन विधियां हैं

१. ब्रिनेल कठोरता परीक्षण

२. राकवेल कठोरता परीक्षण

३. विकर्स कठोरता परीक्षण


21. अभंजात्मक परीक्षणों को कितने भागों में बांटा गया है?

Ans - अभंजात्मक परीक्षण निम्न प्रकार के होते हैं -

१. साधारण परीक्षण

२. लीक परीक्षण

३. अल्ट्रासोनिक परीक्षण

४. रेडियोग्राफिक परीक्षण

५. चुंबकीय परीक्षण परीक्षण

६. ड्राई पेनिट्रेशन परीक्षण


22. साधारण परीक्षण (Visual Test) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसा परीक्षण जिसमें नंगी आंखों से वेल्डिंग के दोषों का पता लगाया जाता है। इस प्रकार के परीक्षण को साधारण परीक्षण कहते हैं।


ये भी पढ़े...


23. लीक परीक्षण (Welding Leak Test) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसा परीक्षण जिसमें वेल्डिंग किए जोड़ों को लीक होने का टेस्ट लिया जाता है। इस प्रकार के परीक्षण को लीक  परीक्षण कहते हैं। अगर जोड़ के माध्यम से तरल या वायु लीक होता है तो वेल्डिंग जोड़ दोषपूर्ण माना जाता है।


24. अल्ट्रासोनिक परीक्षण (Ultrasonic Welding Test) क्या है?

Ans - यह ऐसा परीक्षण होता है जिसमें वेल्डिंग जोड़ के आंतरिक दोष को पता लगाने के लिए अल्ट्रासोनिक तरंगों को छोड़ा जाता हैं जब ये तरंगे विरल माध्यम से टकराकर वापस लौटती हैं तो इन वापस आये तरंगों के द्वारा वेल्डिंग के दोषों की स्थिति और उनकी साइज का पता लगाया जाता है।


25. चुंबकीय पार्टिकल परीक्षण (Magnetic Particle Test) के द्वारा वेल्डिंग किए गए कार्यखंड के किस दोष का पता लगाया जाता है?

Ans - चुंबकीय पार्टिकल परीक्षण के द्वारा वेल्डिंग किए गए कार्यखंड के निम्न दोष का पता लगाया जाता है -

१. थर्मल क्रैक

२. हॉट टीयर्स

३. नॉन-मैटेलिक इंक्लूजन

४. ओवरलैप


26. रेडियोग्राफी परीक्षण (Radiography Welding Test) के द्वारा वेल्डिंग किए गए कार्यखंड के किस दोष का पता लगाया जाता है?

Ans - रेडियोग्राफी परीक्षण के द्वारा वेल्डिंग किए गए कार्यखंड के निम्न दोष का पता लगाया जाता है -

१. होल

२. फीलर धातु की कमी

३. पिघलन

४. फटना


27. वेल्डिंग किए गए कार्यखंड में लीक परीक्षण क्यों किया जाता है?

Ans - वेल्डिंग किए गए कार्यखंड में लीक परीक्षण वायु और तरल पदार्थों के रिसाव (Leak) का पता लगाने के लिए किया जाता है।


28. किन अवयव के द्वारा गामा किरणें उत्पन्न होती हैं?

Ans - गामा किरणों की उत्पत्ति कोबाल्ट 60, रेडियम, इरीडियम 192, टेंटालम 182 इत्यादि सभी रेडियोएक्टिव पदार्थों से मिलकर गामा किरणों की उत्पत्ति होती है।


29. वेल्डिंग में प्रयोग होने वाली एक्स किरण रेडियोग्राफी के से क्या हानिया हैं?

Ans - वेल्डिंग में प्रयोग होने वाली एक्स किरण रेडियोग्राफी के से निम्न हानिया हैं -

१. एनोड गर्म हो जाता है जिसके कारण और उसको शीतलन करने की आवश्यकता होती है।

२. एक्स किरण का उत्पादन प्लांट की संरचना करना कठिन होता है।

३. एक्स किरणों को उत्पन्न करने के लिए विद्युत शक्ति की बहुत अधिक आवश्यकता होती है।


30. रेडियोग्राफीक परीक्षण (Radiography Welding Test) क्या है?

Ans - ऐसा परीक्षण जिसमें कार्यखंड के वेल्डिंग बीड में उत्पन्न विभिन्न प्रकार के दोषों का पता लगाया जाता है। इस प्रकार के परीक्षण को रेडियोग्राफिक परीक्षण कहते हैं।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments