मशीनी अंगों पर संयुक्त सीधे तथा नमन प्रतिबल (Machine Parts Subjected to Combined Direct and Bending Stress) से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर

मशीनी अंगों पर संयुक्त सीधे तथा नमन प्रतिबल (Machine Parts Subjected to Combined Direct and Bending Stress)


1. उत्केन्द्रित भार (Eccentric Load) किसे कहते हैं?

Ans - जब कोई भार किसी अंग की ज्यामितीय अक्ष पर नहीं लगकर उससे कुछ हटकर क्रिया करने लगता है तो उस भार को उत्केन्द्रित भार (Eccentric) या उत्केन्द्रित बल कहते हैं।


2. उत्केन्द्रिता (Eccentricity) किसे कहते हैं?

Ans - जब कोई भार किसी वस्तु की ज्यामितीय अक्ष से जितनी लंब दूरी पर कार्य करता है, उस दूरी को उस भार की  उत्केन्द्रिता (Eccentricity) कहते हैं।


3. प्रतिबलो के उत्क्रमण (Reversal Of Stress) से क्या तात्पर्य है?

Ans - जब कालम की अनुप्रस्थ काट पर प्रतिबल तीव्रता का मान धन से कम होता हुआ दूसरी ओर ऋण की ओर जाता है तो इस प्रकार के प्रतिबल परिवर्तन को प्रतिबल का उत्क्रमण (Reversal Of Stress) कहते हैं।


4. ऐसा सूत्र दीजिए जिसमें प्रतिबलों का उत्क्रमण नहीं होता है?

Ans - यह सूत्र निम्न है -

P/A > Pey/I



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments