अभिकल्पन का परिचय (Introduction Of Design) से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

अभिकल्पन का परिचय (Introduction Of Design)


1. सामर्थ्य (Strength) किसे कहते हैं?

Ans - सामर्थ्य किसी पदार्थ वह गुण है जिसके कारण पदार्थ बिना असफल हुए विभिन्न प्रतिबलों के विरोध की क्षमता का ज्ञान रखता है।


2. प्रत्यास्थता (Elasticity) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ का ऐसा गुण जिसके कारण प्रत्येक वस्तु अपने आकार में परिवर्तन का विरोध करती है उसे इलास्टिसिटी कहते हैं।


3. प्लास्टिकता (Plasticity) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ का ऐसा गुण जिसके कारण पदार्थ पर लगने वाले बल से उसके आकार में बिना टूटे हुए स्थाई परिवर्तन आ जाता है और बल हटा लेने के बाद ही पदार्थ अपनी प्रारंभिक अवस्था में नहीं आता है पदार्थ की इस गुण को प्लास्टिसिटी कहते हैं।


4. किसी भी पदार्थ की सामर्थ्य की माप किससे की जाती है?

Ans - किसी भी पदार्थ कब सामर्थ्य की माप उस पर लगने वाले अंतिम प्रतिबल के द्वारा मापा जाता है।


5. पदार्थ की प्लास्टिकता (Plasticity) पर तापमान का क्या प्रभाव पड़ता है?

Ans - किसी पदार्थ में तापमान बढ़ाने पर उस पदार्थ की प्लास्टिकता (Plasticity) बढ़ने लगती है।


6. तन्यता (Ductility) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ का वह गुण जिसके कारण, पदार्थ को बिना असफल हुए खींचकर पतले से पतले तार के रूप में बदला जाता है इस प्रकार के गुण को तन्यता कहते हैं।


7. लागिष्णुता (Tenacity) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ का वह गुण जिसके कारण पदार्थ बिना असफल हुए अधिक से अधिक तनन बल सहन करने की क्षमता रखता है उसे लागिष्णुता कहते हैं।


8. भंगुरता (Brittleness) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ के जिस गुण के कारण जिसके कारण आघात करने पर वह छोटे-छोटे टुकड़ो में बिखर जाता है उसे भंगुरता कहते हैं।


9. पदार्थ में भंगुरता का गुण पाए जाने के कारण किस गुण की कमी हो जाती है?

Ans - पदार्थ में भंगुरता का गुण पाए जाने के कारण पदार्थ में तन्यता और कुट्टयता गुण की कमी हो जाती है।


10. चिमड़पन (Toughness) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ का वह गुण जिसके कारण पदार्थ झटको और धक्कों का विरोध करता है उसे चिमड़पन कहते हैं।


11. पदार्थ की कठोरता (Hardness) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ जिस गुण के कारण अपने कटने की, स्क्रैच करने, घिसने आदि का विरोध करता है उसे पदार्थ की कठोरता कहते हैं।


12. पदार्थ को गर्म करने पर पदार्थ की कठोरता पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Ans - पदार्थ को गर्म करने पर पदार्थ की कठोरता में कमी आती है।


13. अघटवर्धनीयता या कुटयता (Malleability) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ का वह गुण जिसके कारण पदार्थों को पीट-पीटकर पतली चादर के रूप में बिना टूटे हुए परिवर्तन किया जा सकता है पदार्थ की कुटयता (Malleability) कहते हैं।


14. वे कौन से पदार्थ हैं जिनको कुट्टयता पदार्थ कहते हैं?

Ans - माइल्ड स्टील, तांबा और एलुमिनियम को कुट्टयता पदार्थ कहते हैं।


15. नम्यता (Flexibility) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ का गुण जिसके द्वारा पदार्थ बिना टूटे हुए निश्चित चाप तक में घुमाया मोड़ा या मोड़ा जा सकता है। तो पदार्थ जिस गुण के कारण झुकता या मुड़ता है उसे, उस पदार्थ का नम्यता (Flexibility) कहते हैं।


16. फटीग (Fatigue) किसे कहते हैं?

Ans - किसी पदार्थ पर बार-बार भार लगाने के कारण पदार्थ में प्रतिरोधकता की कमी हो जाती है इस गुण को फटीग (Fatigue) कहते हैं।


17.  कड़ापन (Stiffness) किसे कहते हैं?

Ans - किसी पदार्थ में इकाई विस्थापन के लिए आवश्यक भार को उस पदार्थ का कड़ापन (Stiffness) कहते हैं।


18. लचक (Resilience) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थों का वह गुण जिसके कारण पदार्थ ऊष्मा शोषित करने में सक्षम होता है और झटको आदि का विरोध करता है पदार्थ के इस गुण को लचक (Resilience) कहते हैं।


19. मशीनन (Machineability) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ का वह गुण जिसके कारण पदार्थ पर कटाई औजारों द्वारा क्रिया आसानी से किया जा सके, पदार्थ के इस गुण को मशीनन (Machineability) कहते हैं।


20. सरकन (Creep) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ का वह गुण जिसके कारण कोई भी पदार्थ स्थिर प्रतिबल के कारण समय के साथ धीरे-धीरे विकृत हो जाता है पदार्थ के इस गुण को सरकन (Creep) कहते हैं।


21. लचक (Resilience) का गुण सबसे अधिक किस वस्तु में होता है?

Ans - लचक (Resilience) का गुण सबसे अधिक स्प्रिंग में होता है।


22. ग्रे ढलवा लोहा (Gray Cast Iron) में कार्बन कितना होता है?

Ans - ग्रे ढलवा लोहा (Gray Cast Iron) में कार्बन 3 - 3.5 % कितना होता है।


23. श्वेत ढलवा लोहा (White Cast Iron) में कार्बन कितना होता है?

Ans - श्वेत ढलवा लोहा (White Cast Iron) में कार्बन 1.75% - 2.3% तक होता है।


24. पिटवा लोहा (Wrought Iron) में कार्बन कितना होता है?

Ans - पिटवा लोहा (Wrought Iron) में कार्बन 0.02% होता है।


25. डेड मृदु इस्पात (Dead Mild Steel) में कार्बन कितना होता है?

Ans - डेड मृदु इस्पात (Dead Mild Steel) में कार्बन 0.05% होता है।



26. मृदु इस्पात (Mild Steel) में कार्बन कितना होता है?

Ans - मृदु इस्पात (Mild Steel) में कार्बन 0.15% - 0.45% होता है।


27. मध्यम कार्बन स्टील (Medium Carbon Steel) में कार्बन कितना होता है?

Ans - मध्यम कार्बन स्टील (Medium Carbon Steel) में कार्बन 0.45%-0.8% तक होता है।


28. उच्च कार्बन स्टील (High Carbon Steel) में कार्बन कितना होता है?

Ans - उच्च कार्बन स्टील (High Carbon Steel) में कार्बन 0.8%-1.5% तक होता है।


29. हाई स्पीड स्टील में कौन कौन से धातु मिले होते हैं?

Ans - हाई स्पीड स्टील में टंगस्टन, क्रोमियम, वैनेडियम, कोबाल्ट तथा मालिबेडनम धातु मिले होते हैं।


30. हाई स्पीड स्टील की कठोरता कितने तापमान तक बनी रहती है?

Ans - हाई स्पीड स्टील की कठोरता 600℃ तापमान तक बनी रहती है।


31. हाई कार्बन स्टील से क्या बनाया जाता है?

Ans - हाई कार्बन स्टील से निम्न वस्तुओं को बनाया जाता है -

रेजर, धातु काटने वाली आरी, लेथ मशीन के औजार, चाकू, पत्तीदार स्प्रिंग, कुंडलीदार स्प्रिंग, क्लच की प्लेटें,  मिलिंग कटर, बरमा, रीमर, ठंडी छैनी, स्टील की तीलिया, फिनिशिंग औजार इत्यादि।


32. डिजाइन इंजीनियर को पदार्थ का चुनाव करते समय किन किन गुणों का ध्यान रखना चाहिए?

Ans - डिजाइन इंजीनियर को पदार्थ का चुनाव करते समय निम्न गुणों का ध्यान रखना चाहिए-

●भार

●कठोरता

●चालकता

●लचीलापन

●वेल्डन का गुण 

●मशीनिंग

●स्थायित्व

●सामर्थ्य

●जंग प्रतिरोधक क्षमता


33. मशीन को सुगमतापूर्वक नियंत्रित करने के लिए लीवर को कहां लगाना चाहिए?

Ans - मशीन को सुगमता पूर्वक नियंत्रित करने के लिए लीवर को ऐसे स्थान पर लगाना चाहिए जहां से उनको सुगमता पूर्वक नियंत्रित किया जा सके।


34. सुरक्षा गुणांक (Safety Factor) किसे कहते हैं?

Ans - अंतिम प्रतिबल तथा कार्यकारी प्रतिबल के अनुपात को सुरक्षा गुणांक कहते हैं।इसे S द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।

सुरक्षा गुणांक = अंतिम प्रतिबल / कार्यकारी प्रतिबल


35. मशीन का डिजाइन करते समय डिजाइन इंजीनियर को कौन से पुर्जे जरूर लगाना चाहिए?

Ans - मशीन का डिजाइन करते समय डिजाइन इंजीनियर को सुरक्षा साधन वाले पुर्जे जरूर लगाना चाहिए।



ये भी पढ़े...


Post a Comment

0 Comments