पदार्थ के गुणों का परिचय (Introduction to Material Properties) के सम्बंधित प्रश्न-उत्तर

पदार्थ के गुणों का परिचय (Introduction to Material Properties)


1. तन्यता (Ductility) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ का वह गुण जिसके कारण, पदार्थ को बिना असफल हुए खींचकर पतले से पतले तार के रूप में बदला जाता है इस प्रकार के गुण को तन्यता कहते हैं।


2. लागिष्णुता (Tenacity) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ का वह गुण जिसके कारण पदार्थ बिना असफल हुए अधिक से अधिक तनन बल सहन करने की क्षमता रखता है उसे लागिष्णुता कहते हैं।


3. भंगुरता (Brittleness) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ के जिस गुण के कारण जिसके कारण आघात करने पर वह छोटे-छोटे टुकड़ो में बिखर जाता है उसे भंगुरता कहते हैं।


4. चिमड़पन (Toughness) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ का वह गुण जिसके कारण पदार्थ झटको और धक्कों का विरोध करता है उसे चिमड़पन कहते हैं।


5. पदार्थ की कठोरता (Hardness) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ जिस गुण के कारण अपने कटने की, स्क्रैच करने, घिसने आदि का विरोध करता है उसे पदार्थ की कठोरता कहते हैं।


6. प्रत्यास्थता (Elasticity) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ का वह गुण जिसके कारण वह अपने आकार परिवर्तन का विरोध करता है परंतु जैसे ही वह बाह्य बल हटा लिया जाता है वह अपने अवस्था में पुनः आ जाता है पदार्थ के इस गुण को प्रत्यास्थता (Elasticity) कहते हैं।


7. प्लास्टिकता (Plasticity) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ का ऐसा गुण जिसके कारण पदार्थ पर बल लगाकर उसके आकार में बिना टूटे हुए स्थाई परिवर्तन कर दिया जाता है बाह्य बल हटाने के बाद भी पदार्थ अपनी पहली अवस्था में नहीं आ पाता है इस प्रकार पदार्थ के परिवर्तन को पदार्थ की प्लास्टिकता (Plasticity) कहते हैं।


8. कुटयता (Malleability) किसे कहते हैं?

Ans - पदार्थ का वह गुण जिसके कारण पदार्थों को पीट-पीटकर पतली चादर के रूप में बिना टूटे हुए परिवर्तन किया जा सकता है पदार्थ की कुटयता (Malleability) कहते हैं।


9. फटीग (Fatigue) किसे कहते हैं?

Ans - किसी पदार्थ पर बार-बार भार लगाने के कारण पदार्थ में प्रतिरोधकता की कमी हो जाती है इस गुण को फटीग (Fatigue) कहते हैं।


10. कड़ापन (Stiffness) किसे कहते हैं?

Ans - किसी पदार्थ में इकाई विस्थापन के लिए आवश्यक भार को उस पदार्थ का कड़ापन (Stiffness) कहते हैं।


11. विरूपण (Deformation) किसे कहते हैं?

Ans - किसी भी पदार्थ पर बार-बार बाह्य बल लगाने के कारण पदार्थ की लंबाई-चौड़ाई में वृद्धि होती है जिसे विरूपण (Deformation) कहा जाता है।


12. नरम इस्पात (Mild Steel) के पांच यांत्रिक गुण लिखिए?

Ans - नरम इस्पात (Mild Steel) के पांच यांत्रिक गुण - 

१. माइल्ड स्टील का गलनांक 1400℃ होता है।

२. माइल्ड स्टील को स्थाई चुंबक बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।

३. माइल्ड स्टील का घनत्व 7.7 ग्राम प्रति घन सेंटीमीटर होता है।

४. माइल्ड स्टील में कार्बन की मात्रा 0.15% से 0.25% होती है।

५. नरम इस्पात को आसानी से फोर्जिंग और वेल्डिंग किया जा सकता है।


13. माइल्ड स्टील का प्रयोग कहां कहां पर किया जाता है? 

Ans - माइल्ड स्टील से पूलों के ढांचे, बोल्ट, रिबेट, तारे, चैनल चादरें, एंगल इत्यादि अनेकों वस्तुओं को बनाने के लिए किया जाता है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments