वेल्डिंग प्रक्रम (Welding Process) से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी


वेल्डिंग प्रक्रम (Welding Process) से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी


1. विद्युत आर्क वेल्डिंग किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी वेल्डिंग जिसमें कार्यखण्ड और इलेक्ट्रोड के बीच आर्क उत्पन्न करके व धातुओं को पिघलाकर कार्यखंड आपस मे को जोड़ने का कार्य किया जाता है ऐसे वेल्डिंग को विद्युत आर्क वेल्डिंग कहते हैं।


2. मैनुअल मैटेलिक आर्क वेल्डिंग किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी वेल्डिंग जिसमे वेल्डिंग कार्य हाथ के द्वारा मैनुअल किया जाता है इस प्रकार की वेल्डिंग को मैनुअल मैटेलिक आर्क वेल्डिंग (Manual Metalic Arc Welding) कहते हैं।


3. बेस मेटल (Base Metal) किसे कहते हैं?

Ans - कार्यखण्ड जिसस धातु का बना होता है उसे धातु को ही बेस मेटल कहते हैं।


4. फिलर मेटल (Filler Metal) किसे कहते हैं?

Ans - इलेक्ट्रोड जिस धातु का बना होता है उसे फिलर मेटल कहते हैं। क्योंकि इलेक्ट्रोड ही पिघल करके वेल्ड पुल में गिरता है और वेल्ड पूल को भरने का कार्य करता है।


5. रेजिस्टेन्स वेल्डिंग (Resistance Welding) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी वेल्डिंग जिसमें कार्यखंड की सतह को प्रतिरोध देकर प्लास्टिक अवस्था तक गर्म करने के बाद दवाब देकर जोड़ दिया जाता है इस प्रकार की वेल्डिंग को रेजिस्टेंस वेल्डिंग (Resistance Welding) कहते हैं।


6. माइल्ड स्टील की वेल्डिंग CO2 गैस की उपस्थिति में करने से क्या लाभ है?

Ans - माइल्ड स्टील की वेल्डिंग CO2 गैस की उपस्थिति में करने से गति और अच्छी पेनीट्रेशन प्राप्त होता है।


7. क्या रेजिस्टेंस वेल्डिंग में इलेक्ट्रोड का प्रयोग किया जाता है?

Ans - रेजिस्टेंस वेल्डिंग में इलेक्ट्रोड (फिलर रॉड) का प्रयोग नहीं किया जाता है।


8. प्रतिरोध वेल्डिंग (Resistance Welding) कितने प्रकार के होते है?

Ans - प्रतिरोध वेल्डिंग निम्न प्रकार के होते है -

१. स्पॉट वेल्डिंग (Spot Welding)

२. प्रोजेक्शन वेल्डिंग (Projection Welding)

३. सीम वेल्डिंग (Seam Welding)

४. बट वेल्डिंग (Butt Welding)

५. परकुजन वेल्डिंग (Percusion Welding)


9. स्पॉट वेल्डिंग (Spot Welding) किसे कहते हैं?

Ans - इसमें दो ताँबे के नुकीले इलेक्ट्रोड प्रयोग किए जाते हैं। ये इलेक्ट्रोड कार्यखण्ड पर दबाव लगाने का कार्य करते हैं और कार्यखण्ड प्लास्टिक अवस्था प्रतिरोध के कारण प्राप्त करता है। प्लास्टिक अवस्था तक आने के बाद इलेक्ट्रोड द्वार लगाए दाब के कारण कार्यखण्ड आपस मे जुट जाते हैं।


10. स्पॉट वेल्डिंग मशीन कितने प्रकार की होती हैं ?

Ans - स्पॉट वेल्डिंग मशीन तीन प्रकार की होती हैं -

१. रॉकर आर्म टाइप

२. प्रेस टाइप

३. पोर्टेबल स्पॉट वेल्डिंग मशीन


11. प्रक्षेप वेल्डिंग (Projection Welding) किसे कहते हैं?

Ans - यह वेल्डिंग, स्पॉट वेल्डिंग के जैसा ही होता है परंतु इसमें कार्यखंड के जिन स्थानों पर वेल्ड करना होता है वहां पर उभार बना लिए जाते हैं। प्रोजेक्शन वेल्डिंग में केवल उभार बिंदु ही प्रतिरोध के कारण से पिघलते हैं।


12. प्रोजेक्शन वेल्डिंग के द्वारा कैसे पार्ट जोड़े जाते है?

Ans - प्रोजेक्शन वेल्डिंग का प्रयोग छोटे-छोटे अंगों को जोड़ने में किया जाता है।


13. सीम वेल्डिंग (Seam Welding) किसे कहते हैं?

Ans - स्पॉट वेल्डिंग के समान होने वाली ऐसी वेल्डिंग जिसमें दो पहिए के समान इलेक्ट्रोड लगे होते हैं, ये इलेक्ट्रोड कार्यखंड को ठीक प्रकार से दबाकर धकेलते हुए जोड़ने का कार्य करते हैं ऐसे वेल्डिंग को सीम वेल्डिंग कहते हैं।


14. किस वेल्डिंग के द्वारा जलरोधी भापरोधी और वायुरोधी टंकियों का निर्माण किया जाता है?

Ans - Seam Welding के द्वारा जलरोधी भापरोधी और वायुरोधी टंकियों का निर्माण किया जाता है 


15. प्रतिरोध बट वेल्डिंग (Butt Welding) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी वेल्डिंग जिसमें कार्यखंड प्लास्टिक अवस्था तक प्रतिरोध के कारण आती है और जोड़े जाने वाले कार्यखंडों को बट जॉइंट के सामान रखकर आपस में जोड़ा जाता है इस प्रकार की वेल्डिंग को रेजिस्टेंट बट वेल्डिंग कहते हैं।


16. प्रतिरोध बट वेल्डिंग कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - प्रतिरोध बट वेल्डिंग 2 प्रकार के होते हैं -

१. अपसेट बट वेल्डिंग

२. फ्लैश बट वेल्डिंग


17. अपसेट बट वेल्डिंग मशीन कितने प्रकार की होती है?

Ans - अपसेट बट वेल्डिंग मशीन दो प्रकार की होती है-

१. हस्तचालित अपसेट वेल्डिंग मशीन

२. द्रव चालित अपसेट वेल्डिंग मशीन


18. अपसेट बट वेल्डिंग मशीन के प्रयोग से क्या निर्माण किया जाता है?

Ans - अपसेट बट वेल्डिंग मशीन के द्वारा छड़, रॉड, नली, पाइप इत्यादि के सिरों को आपस में जोड़ने का कार्य किया जाता है।


19. फ्लैश बट वेल्डिंग के प्रयोग से क्या निर्माण किया जाता है?

Ans - फ्लैश बट वेल्डिंग के द्वारा पतले बार, धुरी, पहियों इत्यादि को जोड़ने का कार्य किया जाता है।


20. परकुजन वेल्डिंग (Percusion Welding) किसे कहते हैं?

Ans - कार्यखंड को जोड़ने के लिए ऐसी विधि, जिसमें पतले कार्यखंडों को क्षणिक आर्क की सहायता से आपस में तेजी से टकराकर जोड़ा जाता है। इस प्रकार की वेल्डिंग को Percusion Welding कहते हैं।


21. परकुजन वेल्डिंग (Percusion Welding) के द्वारा कौन से धातु का वेल्डिंग किया जाता है?

Ans - परकुजन वेल्डिंग (Percusion Welding) के द्वारा सभी सामान और असमान धातु व मिश्र धातुओं का वेल्डिंग किया जाता है।


22. थर्मिट वेल्डिंग (Thermit Welding) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी वेल्डिंग जिसमें उष्मा को थर्मिट पाउडर के द्वारा प्राप्त किया जाता है और  उस प्राप्त ऊष्मा से कार्यखंड को पिघलाकर आपस में जोड़ने का कार्य होता है इस प्रकार के वेल्डिंग को थर्मिट वेल्डिंग (Thermit Welding) कहते हैं।


23. थर्मिट वेल्डिंग कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - थर्मिट वेल्डिंग 2 प्रकार के होते हैं -

१. प्रेशर थर्मिट वेल्डिंग (Pressure Thermit Welding)

२. नॉन-प्रेशर थर्मिट वेल्डिंग (Non - Thermit Welding)


24. थर्मिट मिश्रण क्या होता है?

Ans - आयरन ऑक्साइड के तीन भाग और एल्यूमीनियम ऑक्साइड की एक भाग के बारीक चूर्ण से बने मिश्रण को थर्मिट मिश्रण कहते हैं।


25. प्रेशर थर्मिट वेल्डिंग (Pressure Thermit Welding) से आप क्या समझते हैं?

Ans - इस वेल्डिंग में थर्मिट मिश्रण को फीलर मेटल के रूप प्रयोग नहीं किया जाता है बल्कि थर्मिट मिश्रण का प्रयोग करके मूल धातु के कार्यखंडों के जोड़े जाने वाले सतहों  को प्लास्टिक अवस्था तक  गर्म किया जाता है और गर्म करके उन्हें आपस में दाब देकर जोड़ा जाता है। ऐसी वेल्डिंग प्रेशर थर्मिट वेल्डिंग कहलाती है।


26. नॉन-प्रेशर थर्मिट वेल्डिंग (Non - Thermit Welding) किसे कहते हैं?

Ans - नॉन-प्रेशर थर्मिट वेल्डिंग ऐसी वेल्डिंग में जिसमें कार्यखण्ड वेल्डिंग करने वाली सतहों के मध्य 1.5 mm से 6 mm का अंतर रखा जाता है। इस वेल्डिंग कार्यखण्ड को दाब देने की आवश्यकता नही होती है।


27. कार्बन आर्क वेल्डिंग किसे कहते हैं?

Ans - कार्यखंड की वेल्डिंग करने के लिए जब इलेक्ट्रिक आर्क को कार्बन के इलेक्ट्रोड की सहायता से प्राप्त किया जाता है तो ऐसे वेल्डिंग को कार्बन आर्क वेल्डिंग कहते हैं।


28. कार्बन आर्क वेल्डिंग कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - कार्बन आर्क वेल्डिंग दो प्रकार के होते हैं

१. सिंगल इलेक्ट्रोड कार्बन आर्क वेल्डिंग

२. ट्विन इलेक्ट्रोड कार्बन आर्क वेल्डिंग


29. सिंगल इलेक्ट्रोड कार्बन आर्क वेल्डिंग में कितने इलेक्ट्रोड प्रयोग किए जाते हैं?

Ans - सिंगल इलेक्ट्रोड कार्बन आर्क वेल्डिंग में केवल एक इलेक्ट्रोड प्रयोग किया जाता है।


30. ट्विन इलेक्ट्रोड कार्बन आर्क वेल्डिंग में कितने इलेक्ट्रोड प्रयोग किए जाते हैं?

Ans - ट्विन इलेक्ट्रोड कार्बन आर्क वेल्डिंग में केवल दो इलेक्ट्रोड प्रयोग किया जाता है।


31. सिंगल इलेक्ट्रोड कार्बन आर्क वेल्डिंग कौन सा करंट प्रयोग किया जाता है?

Ans - सिंगल इलेक्ट्रोड कार्बन आर्क वेल्डिंग DC का प्रयोग किया जाता है।


32. TIG वेल्डिंग का प्रचलन कब हुआ?

Ans - 1940 में TIG वेल्डिंग का प्रचलन हुआ।


33. TIG का फुल नाम क्या है?

Ans - TIG का फुल नाम Tungsten Inert Gas है।


34. TIG वेल्डिंग का सबसे बड़ा लाभ क्या है?

Ans - इसके द्वारा लगभग सभी प्रकार की वेल्डिंग की जा सकती है।


35. TIG वेल्डिंग में कितने एंपियर तक current प्रयोग कर सकते हैं?

Ans - TIG वेल्डिंग में कितने 600Amp तक धारा प्रयोग कर सकते हैं।


36. TIG वेल्डिंग में किस धातु का इलेक्ट्रोड प्रयोग किया जाता है?

Ans - TIG वेल्डिंग में टंगस्टन धातु का इलेक्ट्रोड प्रयोग किया जाता है।


37. परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी वेल्डिंग जिसमें कार्यखंड को उष्मा आर्क से तथा परमाणु हाइड्रोजन के टकराने से मिलती है इस प्रकार की वेल्डिंग परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग कहलाती है।


38. परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग में किस धातु का इलेक्ट्रोड प्रयोग किया जाता है?

Ans - परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग में टंगस्टन धातु का इलेक्ट्रोड प्रयोग किया जाता है।


39. Stud Welding किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी सामान्य वेल्डिंग जिसमे बोल्ट, रिवेट, रॉड या ऐसे ही पार्ट का वेल्डिंग किया जाता है, Stud Welding कहलाता है।


40. LBW का फुल नाम क्या है?

Ans - Laser Beam Welding ।


41. Laser Beam Welding से आप क्या समझते हैं?

Ans - ऐसी वेल्डिंग जिसमें समांतर तरंगों के प्रकाश पुंज को प्राप्त करने के लिए रेडिएशन को बार-बार बनाकर उच्च प्रकाश पुंज बनाया जाता है और लेजर गन की सहायता से कार्यखण्ड की धातु को पिघलाकर जोड़ने की प्रक्रिया को Laser Beam Welding कहते हैं।


42. Laser Beam Welding के 2 प्रमुख लाभ बताइये?

Ans - Laser Beam Welding के 2 प्रमुख लाभ -

१. इस वेल्डिंग के द्वारा हाई मेल्टिंग प्वाइंट की धातु को जोड़ा जाता है अर्थात जिन धातु का गलनांक अधिक होता है उनको भी जोड़ा जाता है।

२. इसके द्वारा कार्यखण्ड को काटा भी जा सकता है और जोड़ा भी जा सकता है।


43. इलेक्ट्रान बीम वेल्डिंग (Electron Beam Welding) किसे कहते हैं?

Ans - वेल्डिंग करने के लिए ऐसी नई तकनीक जिसमें इलेक्ट्रान गन के द्वारा कार्यखंड को उष्मा प्रदान करने के लिए, तेज गति से आ रहे इलेक्ट्रान को कार्यखंड की सतह से टकराया जाता है और फिर कार्यखण्ड को पिघलाकर आपस में जोड़ दिया जाता है ऐसे वेल्डिंग को इलेक्ट्रान बीम वेल्डिंग कहते हैं।


44. इलेक्ट्रान बीम वेल्डिंग में जोड़े जाने वाले कार्यखंड के बीच कितना गैप रखा जाता है?

Ans - इलेक्ट्रान बीम वेल्डिंग में जोड़े जाने वाले कार्यखंड के बीच 0.05 mm से 0.075 mm का गैप रखा जाता है।


45. इलेक्ट्रान बीम वेल्डिंग करने से पहले कार्यखण्ड और फिक्सचर पर कौन सा प्रोसेस किया जाता है?

Ans - इलेक्ट्रान बीम वेल्डिंग करने से पहले कार्यखण्ड और फिक्सचर का डीमैग्नेटाइज किया जाता है।


46. इलेक्ट्रान बीम गन में कौन से धातु का फिलामेंट लगाया जाता है?

Ans - इलेक्ट्रान बीम गन में टंगस्टन धातु का फिलामेंट लगाया जाता है।


47. विस्फोटक वेल्डिंग (Explosive Welding) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी वेल्डिंग जिसमें कार्यखण्ड की स्थिर रखकर और  विस्फोटक पदार्थ को विस्फोट कराकर, कार्यखण्ड को तिरछा टकराकर जोड़ने की क्रिया को विस्फोटक वेल्डिंग (Explosive Welding) कहते हैं।


48. विस्फोटक वेल्डिंग में विस्फोट होने के बाद कार्यखण्ड के मध्य कितना प्रेशर बनता है?

Ans - विस्फोटक वेल्डिंग में विस्फोट होने के बाद कार्यखण्ड के मध्य 70000 से 700000 N/cm^2 का दबाब बनता है


49. अल्ट्रासोनिक वेल्डिंग (Ultrasonic Welding) किसे कहते हैं?

Ans - अल्ट्रासोनिक वेल्डिंग ऐसी वेल्डिंग है जिसमें अल्ट्रासोनिक फ्रिकवेंसी पर ओसीलेटिंग शियर स्ट्रेस उत्पन्न करके कार्यखंड पर शियर उत्पन्न किया जाता है और उनकी वेल्डिंग की जाती है इस वेल्डिंग में धातु को पिघलाया नहीं जाता है।


50. अंडर वाटर वेल्डिंग (Under Water Welding) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी वेल्डिंग जिसमें पानी के अंदर स्थित कार्यखंड को वेल्ड करने का कार्य किया जाता है। इस प्रकार की वेल्डिंग अंडर वाटर वेल्डिंग कहलाती है।


51. अंडर वाटर वेल्डिंग कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - अंडर वाटर वेल्डिंग दो प्रकार के होते हैं -

१. वेट अंडर वाटर वेल्डिंग (Wet Under Water Welding)

२. ड्राई अंडर वाटर वेल्डिंग (Dry Under Water Welding)


52. वेट अंडर वाटर वेल्डिंग (Wet Under Water Welding) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी वेल्डिंग जो पानी के अंदर खुले वातावरण में किया जाता है उस प्रकार के वेल्डिंग को वेट अंडर वाटर बिल्डिंग कहते हैं


53. ड्राई अंडर वाटर वेल्डिंग (Dry Under Water Welding) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी वेल्डिंग जो पानी के अंदर बंद कंटेनर में की जाती है इस प्रकार के वेल्डिंग को ड्राई अंडर वाटर वेल्डिंग (Dry Under Water Welding) कहते हैं।


54. ड्राई अंडर वाटर वेल्डिंग कितने प्रकार के होते हैं? 

Ans - ड्राई अंडर वाटर वेल्डिंग दो प्रकार के होते हैं -

१. ड्राई अंडर वाटर वेल्डिंग - एटमॉस्फेयर प्रेशर पर

२. ड्राई अंडर वाटर वेल्डिंग - एटमॉस्फेयर प्रेशर से अधिक पर


55. ड्राई अंडर वाटर - एटमॉस्फेयर प्रेशर पर होने वाली वेल्डिंग से आप क्या समझते हैं?

Ans - इस वेल्डिंग को पानी के अंदर कंटेनर में सामान्य प्रेशर पर किया जाता है


56. ड्राई अंडर वाटर - एटमॉस्फेयर प्रेशर से अधिक पर होने वाली वेल्डिंग से आप क्या समझते हैं?

Ans - इस वेल्डिंग को पानी के अंदर कंटेनर में सामान्य प्रेशर से अधिक पर किया जाता है।


57. जिग (Jig) किसे कहते हैं?

Ans - कार्यखंड को पकड़ने के लिए ऐसी स्थाई युक्ति जिसके द्वारा कार्यखण्ड को आसानी से व शीघ्रता से पकड़ा जा सके इस प्रकार की युक्ति को जिग (Jig) कहते हैं।


58. फिक्सचर (Fixture) किसे कहते हैं?

Ans - कार्यखंड को पकड़ने के लिए ऐसी अस्थाई युक्ति जिसके द्वारा कार्यखण्ड को आसानी से व शीघ्रता से पकड़ा जा सके, इस प्रकार की युक्ति को फिक्सचर (Fixture) कहते हैं। इस टूल के द्वारा कार्यखण्ड को घुमाकर भी पकड़ा जा सकता है।


59.  ट्विन इलेक्ट्रोड कार्बन आर्क वेल्डिंग कौन सा करंट प्रयोग किया जाता है?

Ans - ट्विन इलेक्ट्रोड कार्बन आर्क वेल्डिंग AC का प्रयोग किया जाता है।


60. फ्लायर प्लेट किसे कहते हैं?

Ans - विस्फोटक वेल्डिंग में प्रयोग होने वाली वह पतली प्लेट, जिसके ऊपर बफर प्लेट और विस्फोटक रखे जाते हैं उस प्लेट को फ्लायर प्लेट कहते हैं।


ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments