स्तम्भ और स्ट्रट (Columms and Struts) से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

स्तम्भ और स्ट्रट (Columns and Struts)


1. बृहद स्तंभ किसे कहते हैं?

Ans - ऐसे स्तंभ जिनकी लंबाई उनकी व्यास से 30 गुने से ज्यादा होती है उसे बृहद स्तंभ कहते हैं।


2. लघु स्तंभ किसे कहते हैं?

Ans - ऐसे स्तंभ जिनकी लंबाई उनके व्यास के 30 गुने से कम होती है उन्हें लघु स्तंभ कहते हैं।


3. कृशता का अनुपात बताइए?

Ans - किसी स्तंभ की समतुल्य लंबाई तथा उसकी अनुप्रस्थ काट के गुरुत्व पर न्यूनतम घूर्णन त्रिज्या के अनुपात को उस स्तम्भ की कृशता या तनुता अनुपात कहते हैं।

तनुता अनुपात = l / k


4. स्तम्भ की समतुल्य लंबाई किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी लंबाई जिसमें स्तंभ की बहकने पर आकार दोनों सिरों पर कब्जेदार कॉलम के बहके आकार जैसा होता है उसे स्तंभ की समतुल्य लंबाई कहते हैं।


5. स्तंभ को मूल रूप से कैसा होना चाहिए?

Ans - स्तंभ को मूल रूप से पूर्णत सीधा और समान होना चाहिए।


6. रैंकीन फार्मूले का प्रयोग कहां होता है?

Ans - इस फार्मूले का प्रयोग केवल मध्यम आकार के स्ट्रट और कॉलम के लिए प्रयोग किया जाता है।


7. आइलर फार्मूले का प्रयोग बताइए?

Ans - इस फार्मूले का प्रयोग केवल उन्हीं कालम या स्ट्रट के लिए किया जाता है जिनकी लंबाई उनके व्यास के 30 गुने से अधिक होती है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments