कर्तन बल & नमन घुर्ण (Shear Force & Bending Moment) से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी)

कर्तन बल & नमन घुर्ण (Shear Force & Bending Moment)


1. धरन (Beam) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी संरचना जिस पर उसकी अक्ष के लम्बवत बाह्य बल कार्य करते हैं उसे धरन या बीम कहते हैं।


2. बाहर निकली धरन किसे कहते हैं?

Ans - ऐसी धरन जिसका एक सिरा या दोनों सिरे टेक से बाहर निकले होते हैं उसे बाहर निकली धरन कहते हैं।


3. बाहर निकली धरन (Beam) कितने प्रकार के होते हैं?

Ans - बाहर निकली धरन दो प्रकार के होते हैं -

१. एक सिरा निकली धरन

२. दो सिरा निकली धरन


4. एक सिरा निकली धरन किसे कहते हैं?

Ans - ऐसा बीम, जिसका एक सिरा, टेक से बाहर निकला होता है उसे एक सिरा निकली धरन कहते हैं।


5. दो सिरा निकली धरन किसे कहते हैं?

Ans - ऐसा बीम, जिसका दो सिरा, टेक से बाहर निकला होता है उसे दो सिरा निकली धरन कहते हैं।


6. नतिपरिवर्तन बिंदु किसे कहते हैं?

Ans - जब भारित धरन का बेंडिंग मोमेंट आरेख जिस बिंदु पर चिन्ह बदलता है और जिस बिंदु पर शून्य होता है उसे बिंदु को ही नतिपरिवर्तन बिंदु कहते हैं।


7. कर्तन बल (Shear Force) किसे कहते हैं?

Ans - ऐसा बल जो बीम (वस्तु) को दो हिस्सों में अलग करने का प्रयास करता है या कर देता है उसे Shear Force कहते हैं।


8. नमन घुर्ण (Bending Moment) किसे कहते हैं?

Ans - जब बीम पर एक किनारे शियर फोर्स लगाया जाता है तो बीम दूसरे सिरे को केंद्र मानकर घूमने का प्रयास करती है जिसे नमन घुर्ण (Bending Moment) कहते हैं।


9. निर्विकार (Neutral) तल किसे कहते हैं?

Ans - बीम में तनाव और दबाव के तलों के बीच में एक तल ऐसा भी होता है जहाँ पर दबाब पहुँचते पहुँचते तनाव शून्य हो जाता है और उसके कुछ बाद फिर दबाव आरंभ होता है जिसे निर्विकार (Neutral) तल कहते है।


10. लोहे से बनी हुई बीम को क्या कहते हैं?

Ans - लोहे की बीम को गर्डर कहते हैं।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments