धरनों का ढलान तथा विक्षेप (Slope and Deflection of Beam) से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

धरनों का ढलान तथा विक्षेप (Slope and Deflection of Beam)


1. धरन का ढलान (Slope of Beam) किसे कहते हैं?

Ans - बीम के किसी बिंदु की आरंभिक की स्थिति और भार लगाने के बाद उसी बिंदु पर अंतिम स्थिति का वर्टिकल दूरी के अंतर को बीम के उस बिंदु पर धरन का ढलान (Slope of Beam) कहते हैं।


2. धरन का विक्षेप (Deflection of Beam) किसे कहते हैं?

Ans - जब बीम में विक्षेप होता है तो विक्षेप बिंदु पर स्पर्शी खींचने पर, मूल अक्ष से इसका बना कोण धरन का विक्षेप (Deflection of Beam) कहलाता है। 



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments