परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग (Atomic Hydrogen Welding) । लाभ । हानि । प्रयोग

परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग (Atomic Hydrogen Welding in Hindi)


परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग (Atomic Hydrogen Welding in Hindi)

परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग में आर्क, दो टंगस्टन के इलेक्ट्रोडो के मध्य बनता है और बनने वाले आर्क के ऊपर से हाइड्रोजन गैस को गुजारा जाता है। हाइड्रोजन गैस को आर्क के ऊपर से गुजरने के कारण हाइड्रोजन परमाणु के रूप में में विभक्त हो जाती है और फ्यूज़न के लिए आवश्यक ऊष्मा को वह आर्क से ले लेती है।

जिसका समीकरण है - H2 = H + H - 100700 कैलोरी

इस प्रकार हाइड्रोजन से बनने वाली परमाणु अस्थिर होती है। जैसे ही हाइड्रोजन का परमाणु आर्क के क्षेत्रफल से बाहर निकलकर कार्यखंड की ठंडी सतह से टकराता है तो वह पुनः हाइड्रोजन अणु में बदल जाता है। जैसे ही हाइड्रोजन का परमाणु अणु में बदलता है तो पहले शोषित हुई उष्मा बाहर निकलने लगती है यह उष्मा और आर्क की उष्मा दोनों मिलकर फ्लेम का तापक्रम 3730 ℃ तक कर देते हैं। हाइड्रोजन परमाणु वेल्डिंग करने के लिए ऑक्सी एसिटिलीन टॉर्च की तरह ही हाइड्रोजन टॉर्च प्रयोग किया जाता है।


परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग से लाभ (Advantage of Atomic Hydrogen Welding)

१. इस वेल्डिंग में बहुत अधिक ऊष्मा उत्पन्न होती है जिसके कारण वेल्डिंग काफी तेज गति से होती है।

२. इस विधि द्वारा तन्य जोड़ भी बनाए जाते हैं।

३. परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग में शील्डिंग के लिए अलग से किसी फ्लक्स या गैस की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

४. जब किसी वेल्डिंग के मेटल इलेक्ट्रोड के लिए कोटेड इलेक्ट्रोड नहीं मिल पाता है तो परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग का प्रयोग किया जाता है।

५. परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग में आर्क दो इलेक्ट्रोड के मध्य उत्पन्न होती है जिसके कारण इसको एक जॉब से दूसरे जॉब पर बिना बुझाए ही आसानी से ले जाया जाता है।


परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग से हानि (Disadvantage of Atomic Hydrogen Welding)

१. यह वेल्डिंग प्रक्रिया अन्य की तुलना में अधिक महंगी है।

 २. यह वेल्डिंग प्रक्रिया खतरनाक होता है क्योंकि हाइड्रोजन एक अत्यधिक ज्वलनशील गैस है।

 ३. परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग का प्रयोग करके बड़ी मात्रा में धातु को इकट्ठा नहीं किया जा सकता है।

 ४. इस वेल्डिंग केवल फ्लैट पोजीशन पर ही किया जा सकता है।

 ५. इस वेल्डिंग प्रक्रिया को करने के लिए एक कुशल ऑपरेटर की आवश्यकता होती है।


परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग के प्रयोग (Application of Atomic Hydrogen Welding)

१. इस विधि द्वारा अधिकांश धातुओं और उनके अलाय को जोड़ा जाता है।

२. परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग विधि के द्वारा डाइयो की सर्फेसिंग की जाती हैं।

३. इस वेल्डिंग का उपयोग मशीनिंग त्रुटियों को ठीक करने और बहुत सटीक वेल्डिंग करने के लिए किया जाता है।



ये भी पढ़े.....


वेल्डन (Welding) -:






वैद्युत प्रतिरोध वेल्डिंग क्या है?



सॉलि़ड फेज वेल्डिंग (Solid Phase Welding) क्या है?



ब्रेजिंग वेल्डिंग (Brazing Welding) क्या है?

  • ब्लो पाइप ब्रेजिंग (Blow Pipe Brazing) क्या है
  • भट्टी ब्रेजिंग (Furnace Brazing)
  • टॉर्च ब्रेजिंग (Torch Brazing)
  • निर्वात ब्रेजिंग (Vacuum Brazing)
  • इंडक्शन ब्रेजिंग (Induction Brazing)
  • डीप ब्रेजिंग (Dip Brazing)
  • रेजिस्टेंस ब्रेजिंग (Resistance Brazing)


Post a Comment

0 Comments