मैग वेल्डिंग (Metal Active Gas MAG Welding in Hindi)

मैग वेल्डिंग (Metal Active Gas MAG Welding in Hindi)

जब मेटल आर्क वेल्डिंग, कार्बन डाई ऑक्साइड के वातावरण में अर्ध स्वचालित रूप से की जाती है तो इस प्रकार की वेल्डिंग , MAG वेल्डिंग कहते हैं। MAG वेल्डिंग का पूरा नाम Metal Active Gas है। इसे GMAW (Gas Metal Arc Welding) के नाम से भी जाना जाता है।

इस वेल्डिंग में कार्यखण्ड और इलेक्ट्रोड के मध्य आर्क बनाकर ऊष्मा उत्पन्न की जाती है। यह उत्पन्न उष्मा कार्यखण्ड के वेल्डिंग करने वाली सतह और इलेक्ट्रोड को पिघलाकर एक मिश्रण बनाती है। इस वेल्डिंग में प्रयोग होने वाली इलेक्ट्रोड पर कोई फ्लक्स नही चढ़ा रहता है। वेल्डिंग होने वाली धातुओं को वायुमण्डल में उपस्थित ऑक्सीजन और नाइट्रोजन गैस से बचाने के लिए इनर्ट गैस को कवर के रूप में प्रयोग किया जाता है। मैग वेल्डिंग में एक्टिव गैस के रूप में ऑक्सीजन, आर्गन और कार्बन डाई ऑक्साइड प्रयोग की जाती है।


मैग वेल्डिंग के लाभ (Advantage of MAG Welding)

1) इस वेल्ड का सीम ऑक्सीकरण से सुरक्षित होता है।

2) इस वेल्डिंग प्रक्रिया में कोई स्लैग नहीं बनता है।

3) Mag वेल्डिंग में काम करने की गति बहुत अधिक होती है।

4) कार्यखण्ड के क्षेत्रफल पर या पास में पड़ी सामग्री का ऊष्मा प्रभाव कम होता है।

5) इस विधि का उपयोग सभी वेल्डिंग स्थितियों में किया जा सकता है।


मैग वेल्डिंग से हानि (Disadvantage of MAG Welding)

1. बहते हुए हवा में इस वेल्डिंग को नही किया जा सकता है।

2. मैग वेल्डिंग के लिए बहुत अधिक अनुभवी और कुशल करिगर की आवश्यकता होती है।

3. MAG Welding को नियंत्रित करना आसान नहीं होता है।

4. इस वेल्डिंग में कार्यखण्ड की सतह को पहले साफ सुथरा करके वेल्डिंग की जाती है।

5. सुरक्षा उपकरणों को पहन कर ही इस वेल्डिंग को करना चाहिए।


ये भी पढ़े.....


वेल्डन (Welding) -:






वैद्युत प्रतिरोध वेल्डिंग क्या है?



सॉलि़ड फेज वेल्डिंग (Solid Phase Welding) क्या है?



ब्रेजिंग वेल्डिंग (Brazing Welding) क्या है?

  • ब्लो पाइप ब्रेजिंग (Blow Pipe Brazing) क्या है
  • भट्टी ब्रेजिंग (Furnace Brazing)
  • टॉर्च ब्रेजिंग (Torch Brazing)
  • निर्वात ब्रेजिंग (Vacuum Brazing)
  • इंडक्शन ब्रेजिंग (Induction Brazing)
  • डीप ब्रेजिंग (Dip Brazing)
  • रेजिस्टेंस ब्रेजिंग (Resistance Brazing)