प्रतिरोध बट वेल्डिंग और फ्लैश बट वेल्डिंग में अन्तर

प्रतिरोध बट वेल्डिंग और फ्लैश बट वेल्डिंग में अन्तर (Difference between resistance butt welding and flash butt welding in hindi) - 

resistance butt welding और flash butt welding मे अंतर

प्रतिरोध बट वेल्डिंग (resistance butt welding)

1. इस वेल्डिंग से जोड़े जाने वाले कार्यखंडों के बीच कोई गैप नहीं रखा जाता है इन्हें आपस में सटाकर वेल्डिंग किया जाता है।

2. इस वेल्डिंग में जब कार्यखंड को आपस में जोड़ा जाता है तो वैद्युत प्रतिरोध के कारण दोनों सिरों में heating होती है।

3. इस वेल्डिंग में कार्यखण्ड का प्लास्टिक अवस्था प्रतिरोध के कारण ही होती है।

4. जब इस वेल्डिंग का प्रयोग किया जाता है तो वेल्डिंग की दोनों सतह समतल होनी चाहिए।

5. इस वेल्डिंग का प्रयोग अधिक Cross Section पाइप, रॉड जोड़ने के लिए किया जाता है।


फ्लैश बट वेल्डिंग (flash butt welding)

1. इस वेल्डिंग से जोड़े जाने वाले कार्यखंडों के बीच थोड़ा गैप  रखा जाता है इन्हें आपस में धीरे-धीरे मिलते हुए वेल्डिंग किया जाता है।

2. इस वेल्डिंग में जब कार्यखंड को आपस में जोड़ा जाता है तो वैद्युत आर्क के कारण दोनों सिरों में Heating होती है।

3. इस वेल्डिंग में कार्यखण्ड का प्लास्टिक अवस्था वैद्युत आर्क के कारण ही होती है।

4. जब इस वेल्डिंग का प्रयोग किया जाता है तो वेल्डिंग की दोनों सतह समतल होना आवश्यक नही है।

5. इस वेल्डिंग का प्रयोग बड़े-बड़े Cross Section पाइप, रॉड इत्यादि को जोड़ने के लिए किया जाता है।


ये भी पढ़े.....


वेल्डन (Welding) -:






वैद्युत प्रतिरोध वेल्डिंग क्या है?



सॉलि़ड फेज वेल्डिंग (Solid Phase Welding) क्या है?



ब्रेजिंग वेल्डिंग (Brazing Welding) क्या है?

  • ब्लो पाइप ब्रेजिंग (Blow Pipe Brazing) क्या है
  • भट्टी ब्रेजिंग (Furnace Brazing)
  • टॉर्च ब्रेजिंग (Torch Brazing)
  • निर्वात ब्रेजिंग (Vacuum Brazing)
  • इंडक्शन ब्रेजिंग (Induction Brazing)
  • डीप ब्रेजिंग (Dip Brazing)
  • रेजिस्टेंस ब्रेजिंग (Resistance Brazing)

Post a Comment

0 Comments