लिण्डे वेल्डिंग (Linde Welding) क्या है?

लिण्डे वेल्डिंग (Linde Welding in Hindi)

ऐसी वेल्डिंग विधि, जिसमें लोहे के पाइप को जोड़ने के लिए कार्बूराइज्ड फ्लेम का प्रयोग किया जाता है, इस प्रकार की वेल्डिंग को लिण्डे वेल्डिंग (Linde Welding) कहते हैं।

गर्म लोहे के अंदर यह गुण पाया जाता है कि वह कार्बन को लेकर कम तापमान पर भी पिघलने वाला अलाय का निर्माण करता है, और इसी गुण का उपयोग लिंडे वेल्डिंग विधि में किया जाता है।

लिण्डे वेल्डिंग (Linde Welding in Hindi)

लिंडे वेल्डिंग का प्रयोग पाइपों को जोड़ने के लिए ही उपयोग में लाई जाती है। इस विधि में लोहे के पाइपों को कॉर्बन देने के लिए ऑक्सी-एसिटिलीन टॉर्च की कार्बूराइज्ड के फ्लेम को प्रयोग में लाया जाता है। लोहे के पाइपों को वेल्डिंग करने से पहले, जिन सतह पर वेल्डिंग करना होता है उन किनारों पर 70° की V आकार को बनाकर, कोर सज्जा कर लेना चाहिए और उन्हें एक विशेष  रोलिंग फिक्चरों पर रखकर कम से कम 3 से अधिक स्थानों पर टेकिंग कर लेनी चाहिए, जिससे वेल्डिंग करते समय लोहे को पाइपों को आसानी से और सरलतापूर्वक घुमाया जा सके।

लिंडे वेल्डिंग में प्रयोग होने वाले फिलर रॉड में सिलिकॉन तथा मैगजीन जैसे धातुओं का होना आवश्यक होता है।

इस वेल्डिंग का प्रयोग करते समय फलस्क का प्रयोग करके वेल्ड मेटल को Oxidized होने से रोकना चाहिए, क्योंकि यदि फलस्क का प्रयोग नहीं होगा तो वेल्ड मेटल Oxidized हो जाएंगे।


ये भी पढ़े.....


वेल्डन (Welding) -:






वैद्युत प्रतिरोध वेल्डिंग क्या है?



सॉलि़ड फेज वेल्डिंग (Solid Phase Welding) क्या है?



ब्रेजिंग वेल्डिंग (Brazing Welding) क्या है?

  • ब्लो पाइप ब्रेजिंग (Blow Pipe Brazing) क्या है
  • भट्टी ब्रेजिंग (Furnace Brazing)
  • टॉर्च ब्रेजिंग (Torch Brazing)
  • निर्वात ब्रेजिंग (Vacuum Brazing)
  • इंडक्शन ब्रेजिंग (Induction Brazing)
  • डीप ब्रेजिंग (Dip Brazing)
  • रेजिस्टेंस ब्रेजिंग (Resistance Brazing)

Post a Comment

0 Comments