ब्लॉक वेल्डिंग (Block Welding in Hindi)

ब्लॉक वेल्डिंग (Block Welding) एक ऐसी वेल्डिंग है, जिसमें अधिक मोटे लोहे के पाइप का भी वेल्डिंग किया जाता है। इस वेल्डिंग के द्वारा एक ब्लॉक में 6 इंच तक वेल्डिंग किया जा सकता है।

ब्लॉक वेल्डिंग (Block Welding in Hindi)

इस वेल्डिंग प्रक्रिया में किसी कार्यखण्ड को वेल्डिंग करने के लिए कार्यखण्डों को ब्लॉक में विभाजित कर दिया जाता है और बारी-बारी से ब्लॉकों की वेल्डिंग करते हुए आगे बढ़ते जाते हैं।

इस वेल्डिंग की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 3 Run को अपनाया जाता है। ब्लॉक वेल्डिंग में पहले Run जब वेल्डिंग का पुरा कर लेते हैं तो दूसरे Run का वेल्डिंग करने से पहले, पहले Run का Starting Point और Ending Point को देख लिया जाता है। और जब दूसरा Run का वेल्डिंग किया जाता है तो पहले Run के वेल्डिंग किये गए Ending Point पर चढ़ाकर ही दूसरा Run का वेल्डिंग करना प्रारम्भ किया जाता है।

ठीक इसी प्रकार तीसरे Run का वेल्डिंग करने के लिए भी दूसरे Run पर चढ़ाकर तीसरे Run का  वेलडन किया जाता है। क्योंकि एक - दूसरे रनों पर चढ़ाकर वेल्डिंग करने से, वेल्डिंग किए गए जोड़ काफी मजबूत बनते है।

Block Welding की प्रमुख बिंदु-

1. ऐसा माना जाता है कि इस वेल्डिंग प्रक्रिया को 3 Run में पूरी की जाती है।

2. वेल्डिंग करते समय, एक Run को दूसरे Run पर चढ़ाना पड़ता है।

3. ब्लॉक वेल्डिंग में कार्यखण्डों को ब्लॉक में विभाजित करके वेल्डिंग प्रक्रिया अपनाई जाती है।

4. ब्लॉक वेल्डिंग में एक ब्लॉक को लगभग 6 इंच के आसपास बनाया जाता है।

5. इस वेल्डिंग के द्वारा मोटे लोहे के पाइपों का वेल्डिंग किया जाता है।

6. एक रन का दूसरे के रन ऊपर चढ़ाकर वेल्डिंग करने से जोड़ काफी मजबूत बनते हैं।


ये भी पढ़े.....


वेल्डन (Welding) -:






वैद्युत प्रतिरोध वेल्डिंग क्या है?



सॉलि़ड फेज वेल्डिंग (Solid Phase Welding) क्या है?



ब्रेजिंग वेल्डिंग (Brazing Welding) क्या है?

  • ब्लो पाइप ब्रेजिंग (Blow Pipe Brazing) क्या है
  • भट्टी ब्रेजिंग (Furnace Brazing)
  • टॉर्च ब्रेजिंग (Torch Brazing)
  • निर्वात ब्रेजिंग (Vacuum Brazing)
  • इंडक्शन ब्रेजिंग (Induction Brazing)
  • डीप ब्रेजिंग (Dip Brazing)
  • रेजिस्टेंस ब्रेजिंग (Resistance Brazing)