Edge Joint क्या है? प्रकार। Edge Joint के लाभ और हानि

जब दोनो प्लेटो को एक-दुसरे पर इस प्रकार रखा गया हो कि उनके जोड़ लगने वाले किनारे एक सीध में ना हो और इन किनारों को एक welding Beed की सहायता से जोड़ा जाता हो, तो ऐसे जोड़ को Edge Joint कहते हैं। यह जोड़ थोड़े से कमजोर होते हैं। और इनमें फिलर मेटल भी बहुत कम लगता है। Edge Joint को हिंदी में कोर जोड़ कहा जाता है।


Edge Joint in hindi
Edge Joint


ये भी पढ़े.....


Edge Joint के प्रकार-

Edge Joint को उसके जोड़ो के आधार पर तीन भागों में बांटा गया है जो निम्न हैं।

Type of Edge Joint
Edge Joint के प्रकार


1. Leaf Edge

2. Open Flanged

3. Closed Flanged


Edge Joint से लाभ और हानि-

Edge Joint के लाभ-

1. Edge Joint में edge preparation की कम आवश्यकता होती है।

2. यह जोड़ बहुत ही किफायती जोड़ होता है।

3. Edge Joint में Filler धातु बहुत कम मात्रा में प्रयोग होता है।

4. Edge Joint पतली चादरों में Welding जोड़ लगाने के लिए उपयुक्त माना जाता है।


Edge Joint से हानि-

1. Edge Joint मजबूत जोड़ नही माने जाते हैं।

2. Edge Joint में जॉब को मोड़कर Flange किया जाता है।

3. Edge Joint को मोटे चादरों पर जोड़ लगाने के लिए उपयुक्त नही माना जाता है।

4. इस जोड़ के लिए कुशल कारीगर की आवश्यकता होती है।

5. Edge Joint में पतली चादरों के गलने की आशंका अधिक रहती है।

 


ये भी पढ़े.....


वेल्डन (Welding) -:






वैद्युत प्रतिरोध वेल्डिंग क्या है?



सॉलि़ड फेज वेल्डिंग (Solid Phase Welding) क्या है?



ब्रेजिंग वेल्डिंग (Brazing Welding) क्या है?

  • ब्लो पाइप ब्रेजिंग (Blow Pipe Brazing) क्या है
  • भट्टी ब्रेजिंग (Furnace Brazing)
  • टॉर्च ब्रेजिंग (Torch Brazing)
  • निर्वात ब्रेजिंग (Vacuum Brazing)
  • इंडक्शन ब्रेजिंग (Induction Brazing)
  • डीप ब्रेजिंग (Dip Brazing)
  • रेजिस्टेंस ब्रेजिंग (Resistance Brazing)

Post a Comment

0 Comments