पर्कुजन वेल्डिंग (Percussion Welding in Hindi)

ऐसी वेल्डिंग जिसमें कार्यखंडों को क्षणिक आर्क से टकराकर प्लास्टिक अवस्था तक लाया जाता है और फिर उन्हें आपस में जोड़ दिया जाता है इस प्रकार की वेल्डिंग , पर्कुजन वेल्डिंग (Percussion Welding) कहलाती है।

पर्कुजन वेल्डिंग (Percusion Welding in Hindi)
Percussion Welding Machine Process


इस वेल्डिंग को फ्लैश बट वेल्डिंग के समान माना जाता है परंतु इसमें मुख्य अंतर यह है कि इसमें ऊर्जा का स्रोत को कंडेंसर रूप में स्टोर किया जाता है और इलेक्ट्रिक चार्जर लगा होता है।


पर्कुजन वेल्डिंग के लाभ (Advantages of Percussion Welding in Hindi)

1) जब वेल्डिंग किया जाता है तो वेल्डिंग करते समय कार्यखण्ड को कम नुकसान होता है।

2) जब कार्यखण्ड कठोर हो, तब भी वेल्डिंग बिना खतरे के आसानी से किया जा सकता है।

3) कार्यखण्ड का वेल्डिंग करते समय, कार्यखण्ड के सिरे पर उष्मा को केंद्रित किया जाता है, जिससे कार्यखण्ड के अन्य पार्ट का संतुलन बना रहता है।

4) विभिन्न प्रकार के चालकता और द्रव्यमान वाले कार्यखण्ड का वेल्डिंग भी आसानी से किया जा सकता है।

5) वेल्डिंग करते समय लगने वाला प्रत्येक क्षण 0.1 सेकंड से कम होता है।

6) पर्कुजन वेल्डिंग के द्वारा समान, आसमान और मिश्र धातुओं की वेल्डिंग भी आपस मे की जा सकती है।


पर्कुजन वेल्डिंग से हानि (Disadvantages of Percussion Welding in Hindi)

1) 600mm^2 से अधिक बड़े कार्यखण्ड का वेल्डिंग Percussion Welding द्वारा नही किया जा सकता है।

2) इस वेल्डिंग को केवल कार्यखण्ड को आमने-सामने रख कर ही किया जा सकता है अर्थात इस वेल्डिंग को बट वेल्डिंग की भांति ही किया जा सकता है।

3) इस वेल्डिंग को एक निश्चित क्षेत्रफल से अधिक भाग पर वेल्डिंग नही किया जा सकता है।

4) अन्य वेल्डिंग की तुलना में इस वेल्डिंग के द्वारा साफ-सुथरी वेल्डिंग नही होती है।

5) इस वेल्डिंग के कार्यखण्ड पर आसानी से धूल और तेल जम सकते हैं।


पर्कुजन वेल्डिंग प्रयोग (Percussion Welding Applications in Hindi)

1) इस वेल्डिंग के द्वारा सोना भी वेल्ड किया जाता है।

तांबा, टंगस्टन, मालिब्डीनम जैसे धातुओं का वेल्डिंग किया जाता है।

2) सीधे तार की वेल्डिंग Percussion Welding के द्वारा की जा सकती है।

3) पर्कुजन वेल्डिंग (Percussion Welding) का प्रयोग पतले कार्यखण्ड को वेल्ड करने के लिए किया जाता है। 


ये भी पढ़े.....


वेल्डन (Welding) -:






वैद्युत प्रतिरोध वेल्डिंग क्या है?



सॉलि़ड फेज वेल्डिंग (Solid Phase Welding) क्या है?



ब्रेजिंग वेल्डिंग (Brazing Welding) क्या है?

  • ब्लो पाइप ब्रेजिंग (Blow Pipe Brazing) क्या है
  • भट्टी ब्रेजिंग (Furnace Brazing)
  • टॉर्च ब्रेजिंग (Torch Brazing)
  • निर्वात ब्रेजिंग (Vacuum Brazing)
  • इंडक्शन ब्रेजिंग (Induction Brazing)
  • डीप ब्रेजिंग (Dip Brazing)
  • रेजिस्टेंस ब्रेजिंग (Resistance Brazing)