TIG Welding & MIG Welding में अंतर


Tungsten Inert Gas Welding और Metal Inert Gas Welding में अंतर (Difference Between TIG Welding and MIG Welding In Hindi) -


1. TIG वेल्डिंग में Non-Consumable इलेक्ट्रोड का प्रयोग होता है जबकि MIG वेल्डिंग में Consumable इलेक्ट्रोड का प्रयोग होता है।

2. TIG वेल्डिंग में डी.सी. और ए.सी. दोनों प्रकार के पावर का प्रयोग किया जाता है, जबकि MIG वेल्डिंग में मात्र डी.सी. पावर का ही प्रयोग किया जाता है।

3. TIG वेल्डिंग में 100 एंपियर से अधिक करंट के लिए Water-Cooled वेल्डिंग टॉर्च का प्रयोग होता है जबकि MIG वेल्डिंग में 250 एंपियर से अधिक करंट होने पर Water-Cooled वेल्डिंग टोर्च का प्रयोग होता है।

4. टंगस्टन इनर्ट गैस वेल्डिंग में 600 एंपियर तक करण्ट प्रयोग किया जा सकता है परंतु मेटल इनर्ट गैस वेल्डिंग में 350 एंपियर तक अधिकतम करंट प्रयोग किया जा सकता है।

5. Tungsten Inert Gas वेल्डिंग प्रक्रिया धीमा होता है जबकि Metal Inert Gas वेल्डिंग प्रक्रिया तेज होता है।

6. Tungsten Inert Gas वेल्डिंग मशीन में शील्डिंग के लिए इनर्ट गैस प्रयोग की जाती है जबकि Metal Inert Gas वेल्डिंग मशीन के लिए इनर्ट गैस के अलावा कार्बन डाइऑक्साइड गैस का उपयोग किया जाता है।

7. TIG वेल्डिंग में टंगस्टन का इलेक्ट्रो प्रयोग होता है जबकि MIG वेल्डिंग में बेस मेटल के अनुसार इलेक्ट्रोड का प्रयोग करते हैं।

8. टंगस्टन इनर्ट गैस वेल्डिंग में फिलर रॉड अलग से प्रयोग की जाती है और मेटल इनर्ट गैस वेल्डिंग में इलेक्ट्रोड को ही फिलर रॉड बना लिया जाता है।

9. TIG वेल्डिंग में दोनों हाथों को कार्य पर लगाना पड़ता है जबकि MIG वेल्डिंग में एक ही हाथ से कार्य को किया जा सकता है।

10. TIG वेल्डिंग को मैनुअल किया जाता है जबकि Metal Inert Gas वेल्डिंग को ऑटोमेटिक और सेमी-ऑटोमेटिक किया जाता है।



ये भी पढ़े.....


वेल्डन (Welding) -:






वैद्युत प्रतिरोध वेल्डिंग क्या है?



सॉलि़ड फेज वेल्डिंग (Solid Phase Welding) क्या है?



ब्रेजिंग वेल्डिंग (Brazing Welding) क्या है?

  • ब्लो पाइप ब्रेजिंग (Blow Pipe Brazing) क्या है
  • भट्टी ब्रेजिंग (Furnace Brazing)
  • टॉर्च ब्रेजिंग (Torch Brazing)
  • निर्वात ब्रेजिंग (Vacuum Brazing)
  • इंडक्शन ब्रेजिंग (Induction Brazing)
  • डीप ब्रेजिंग (Dip Brazing)
  • रेजिस्टेंस ब्रेजिंग (Resistance Brazing)