स्टड आर्क वेल्डिंग (Stud Arc Welding) क्या है? प्रकार । लाभ । प्रयोग

स्टड वेल्डिंग (Stud Welding in Hindi)


स्टड आर्क वेल्डिंग (Stud Arc Welding in Hindi)

यह ऐसी वेल्डिंग है जिसमें बोल्ट, रिवेट, स्टड या इसी प्रकार के पार्ट को किसी बड़ी मशीन की बॉडी पर आर्क बनाकर वेल्ड किया जाता है।

आर्क के द्वारा बोल्ट, रिवेट, स्टड या इसी प्रकार के पार्ट के सिरे को पिघलने की अवस्था तक गर्म किया जाता है जिसके कारण बाडी में एक वेल्ड पूल बन जाता है। वेल्ड पूल बनने की अवस्था में इस पार्ट को वेल्ड पूल में डुबो दिया जाता है। वेल्ड पूल का मेटल इधर उधर ना बह पाए इसके लिए एक विशेष आकार का जोड़ बनाने के लिए सिरेमिक मेटल का फैरूल को बोल्ट, स्टड, इत्यादि के ऊपर लगा दिया जाता है।


स्टड आर्क वेल्डिंग के प्रकार (Type of Stud Arc Welding)

स्टड वेल्डिंग को तीन भागो में बांटा गया है जो निम्न हैं -

1. ड्रान आर्क स्टड आर्क वेल्डिंग (Drawn Arc Stud Welding)

2. कैपेसिटर डिस्चार्ज स्टड आर्क वेल्डिंग (Capacitor Discharge Stud Arc Welding)

3. ऑटोमेटेड या रोबोटिक स्टड आर्क वेल्डिंग (Automated and Robotic StudA rc Welding)


1. ड्रान स्टड आर्क वेल्डिंग (Drawn Stud Arc Welding)

इस वेल्डिंग से एक स्टड और धातु के प्लेट को एक साथ गर्म करके आपस मे जोड़ा जाता है।

स्टड को आमतौर पर एक इलेक्ट्रोड के रूप उपयोग करते हुए एक फ्लैट प्लेट से जोड़ा जाता है।


2. कैपेसिटर डिस्चार्ज स्टड आर्क वेल्डिंग (Capacitor Discharge Stud Arc Welding)

कैपेसिटर डिस्चार्ज स्टड आर्क वेल्डिंग को ड्रान आर्क स्टड वेल्डिंग से अलग रखा गया है। क्योंकि Capacitor Discharge Stud Arc Welding में फ्लक्स की आवश्यकता नहीं होती है और इसमें वेल्डिंग करने के समय भी कम लगता है।

इस वेल्डिंग में थोड़ा सा ऑक्सीकरण होने की संभावना रहती है। इस वेल्डिंग में उष्मा को केंद्रित करने की आवश्यकता नही होती है। इस प्रक्रिया में धातु को वेल्ड करने में 1 से 6 मिलीसेकंड का समय लगता है।


3. ऑटोमेटेड या रोबोटिक स्टड आर्क वेल्डिंग (Automated and Robotic Stud Arc Welding)

इस वेल्डिंग को करने के लिए पोर्टेबल स्टड वेल्डिंग मशीन (Portable Stud Arc Welding Machine) उपलब्ध हैं। इस मशीन के द्वारा वेल्डिंग करने की प्रक्रिया को स्वचालित भी किया जा सकता है। मशीन में  दबाव उत्पन्न करने और वेल्डिंग को चालू करने के नियंत्रण और क्षमता होती हैं। इस वेल्डिंग को करने के लिए सीएनसी स्टड वेल्डिंग मशीन (CNC Stud Arc Welding Machine) का भी निर्माण किया गया है जिसके द्वारा बनने वाले कार्यखण्ड के निर्माण के कार्य की गति और सटीकता को बढ़ाया जा सकता है।


स्टड आर्क वेल्डिंग के लाभ (Advantage of Stud Arc Welding)

स्टड आर्क वेल्डिंग के लाभ निम्न हैं -

१. यह उत्कृष्ट जोड़ प्रदान करता है

२. यह आसपास के धातु को एक मजबूत जोड़ के रूप में बांधने का कार्य करता है।

३. ये जोड़ कंपन, टूटने इत्यादि का विरोध करते हैं।

४. इस जोड़ को एक व्यक्ति द्वारा भी किया जा सकता है।

५. इस जोड़ के द्वारा पूर्ण क्रॉस-सेक्शन वाले वेल्ड का उत्पादन करने की क्षमता अधिक होती है।

६. इस वेल्डिंग प्रक्रिया द्वारा वेल्डिंग डिज़ाइन को सुंदर भी बनाया जाता है।


स्टड आर्क वेल्डिंग के प्रयोग (Application of Stud Arc Welding)

स्टड आर्क वेल्डिंग के प्रयोग निम्न हैं -

१. इस वेल्डिंग का प्रयोग लौह और अलौह दोनों प्रकार की धातुओं के लिए किया जाता है।

२. एयरक्राफ्ट, ऑटोमोबाइल, शिप निर्माण में तथा वायलर आदि के इंडस्ट्रीज में अधिक प्रयोग किया जाता है।

३. इस वेल्डिंग के द्वारा बहुत तेजी से पिन का निर्माण, बोल्ट का निर्माण, रॉड का निर्माण, रिबेट इत्यादि को प्लेट के साथ वेल्ड किया जाता है। 



ये भी पढ़े.....


वेल्डन (Welding) -:






वैद्युत प्रतिरोध वेल्डिंग क्या है?



सॉलि़ड फेज वेल्डिंग (Solid Phase Welding) क्या है?



ब्रेजिंग वेल्डिंग (Brazing Welding) क्या है?

  • ब्लो पाइप ब्रेजिंग (Blow Pipe Brazing) क्या है
  • भट्टी ब्रेजिंग (Furnace Brazing)
  • टॉर्च ब्रेजिंग (Torch Brazing)
  • निर्वात ब्रेजिंग (Vacuum Brazing)
  • इंडक्शन ब्रेजिंग (Induction Brazing)
  • डीप ब्रेजिंग (Dip Brazing)
  • रेजिस्टेंस ब्रेजिंग (Resistance Brazing)

Post a Comment

0 Comments