हाई फ्रीक्वेंसी रेजिस्टेंस वेल्डिंग (High Frequency Resistance Welding in Hindi)

ऐसी वेल्डिंग जिसमें इलेक्ट्रोड के द्वारा हाई फ्रीक्वेंसी करंट (200 से 450000 cycle) को, कार्यखंड के जोड़ी जाने वाली सतहो पर दिया जाता है। और साथ ही दो वेल्डिंग रोलरो के द्वारा आवश्यक बेल्डिंग दाब लगाकर दोनों कार्यखंडों को आपस में जोड़ा जाता है। इस प्रकार की वेल्डिंग हाई फ्रीक्वेंसी रेजिस्टेंस वेल्डिंग (High Frequency Resistance Welding) कहलाती है।


High Frequency Resistance Welding in Hindi
हाई फ्रीक्वेंसी वेल्डिंग मशीन डायग्राम


हाई फ्रीक्वेंसी वेल्डिंग (High Frequency Resistance Welding) की मुख्य बिंदु -

1) इस वेल्डिंग में ऐसा करंट दिया जाता है जिसका cycle time 200 से 450000 हो।

2) कार्यखण्ड के जिस सतह को जोड़ना होता है , Current को उसी सतह पर दिया जाता है।

3) इस वेल्डिंग में रोलर का प्रयोग होता है जिसका कार्य होता है, कार्यखण्ड पर दाब लगाकर वेल्ड लगाना।

4) यह वेल्डिंग वैद्युत प्रतिरोध वेल्डिंग का एक भाग है।



ये भी पढ़े.....


वेल्डन (Welding) -:






वैद्युत प्रतिरोध वेल्डिंग क्या है?



सॉलि़ड फेज वेल्डिंग (Solid Phase Welding) क्या है?



ब्रेजिंग वेल्डिंग (Brazing Welding) क्या है?

  • ब्लो पाइप ब्रेजिंग (Blow Pipe Brazing) क्या है
  • भट्टी ब्रेजिंग (Furnace Brazing)
  • टॉर्च ब्रेजिंग (Torch Brazing)
  • निर्वात ब्रेजिंग (Vacuum Brazing)
  • इंडक्शन ब्रेजिंग (Induction Brazing)
  • डीप ब्रेजिंग (Dip Brazing)
  • रेजिस्टेंस ब्रेजिंग (Resistance Brazing)

Post a Comment

0 Comments