सबमर्ज्ड आर्क वेल्डिंग (Submerged Arc Welding) - लाभ & हानि । प्रयोग

सबमर्ज्ड आर्क वेल्डिंग (Submerged Arc Welding in Hindi)
सबमर्ज्ड आर्क वेल्डिंग (Submerged Arc Welding)


सबमर्ज्ड आर्क वेल्डिंग (Submerged Arc Welding in Hindi)

Submerged का हिंदी होता है डूबा हुआ। कहने का तात्पर्य यह है कि सबमर्ज्ड आर्क वेल्डिंग मे आर्क पूरी तरह से वेल्डिंग के फ्लक्स में डूबा रहता है। इस आर्क को कॉपर कोटेड इलेक्ट्रोड और बेस मेटल में बनाया जाता है।

इस वेल्डिंग में हापर के द्वारा फ्लक्स को पहले ही बेस मेटल के ऊपर बिछा देते हैं और उसके पीछे वेल्डिंग इलेक्ट्रोड, बेस मेटल में फीड होता हुआ आर्क बनाता हुआ आगे चलता है। यह वेल्डिंग करने की एक सेमी ऑटोमेटिक प्रक्रिया है। जब इस वेल्डिंग प्रक्रिया में आर्क बनने लगता है तो इलेक्ट्रोड और बेस मेटल पिघलने लगते हैं और साथ ही कुछ फ्लक्स भी पिघल कर वेल्ड बीड के ऊपर एक सुरक्षात्मक कवर बना लेते हैं।


सबमर्ज्ड आर्क वेल्डिंग से लाभ (Advantages of Submerged Arc Welding)

1. इस वेल्डिंग विधि का प्रयोग करके आसानी से अलायिंग एलिमेंट्स को वेल्ड मेटल से मिलाया जा सकता है।

2. इस प्रक्रिया में उष्मा की हानि नहीं होती है जिसके कारण पेनिट्रेशन भी अच्छा प्राप्त होता है।

3. इस वेल्डिंग को करने के बाद कार्यखंड की बीड जैसे ही ठंडी होती है इसके ऊपर जमने वाली स्लैग की परत अपने आप उतर जाती है।

4. इस वेल्डिंग की आर्क, वेल्ड मेटल, वेल्डिंग बीड पूरी तरह से फ्लक्स से ढका होता है जिसके कारण स्पैटरिंग समाप्त हो जाती है।

5. वेल्डिंग में फ्लक्स के कारण बेल्ड बीड अच्छी तरह स्लैग से ढक जाती है जिस कारण वायुमंडल की ऑक्सीजन और नाइट्रोजन से वेल्डिंग बीड को सुरक्षा प्रदान होती है।


सबमर्ज्ड आर्क वेल्डिंग से हानि (Disadvantages of Submerged Arc Welding)

1. इस वैडिंग के द्वारा कुछ ही लौह धातुओं जैसे स्टील और स्टेनलेस स्टील इत्यादि तक ही सीमित है।

2. यह लंबे, सीधे और सीम कार्यखण्ड या घुमाए गए पाइप का वेल्डिंग किया जा सकता है।

3. इस वेल्डिंग में की पिछले स्ट्रिप्स के लिए अच्छी पेनिट्रेशन की आवश्यकता होती है।

4. सबमर्ज्ड आर्क वेल्डिंग के द्वारा केवल मोटे कार्यखण्डों की ही वेल्डिंग की जा सकती है।


सबमर्ज्ड आर्क वेल्डिंग के प्रयोग (Application of Submerged Arc Welding)

1. इस विधि का उपयोग फ्लैट पोजीशन में कार्यखंड को वेल्ड करने के लिए किया जाता है।

2. सबमर्ज्ड आर्क वेल्डिंग के द्वारा पाइप और फिलेट सफलतापूर्वक और आसानी से जोड़े जाते हैं।

3. कार्यखंड की मोटाई के आधार पर वेल्डिंग की गति को 0.5 मीटर प्रति मिनट से 5 मीटर प्रति मिनट तक कर सकते हैं।

4. इस वेल्डिंग के द्वारा लो एलाय स्टील, लो कार्बन स्टील और स्टेनलेस स्टील को आसानी से वेल्ड किया जाता है।


ये भी पढ़े.....


वेल्डन (Welding) -:






वैद्युत प्रतिरोध वेल्डिंग क्या है?



सॉलि़ड फेज वेल्डिंग (Solid Phase Welding) क्या है?



ब्रेजिंग वेल्डिंग (Brazing Welding) क्या है?

  • ब्लो पाइप ब्रेजिंग (Blow Pipe Brazing) क्या है
  • भट्टी ब्रेजिंग (Furnace Brazing)
  • टॉर्च ब्रेजिंग (Torch Brazing)
  • निर्वात ब्रेजिंग (Vacuum Brazing)
  • इंडक्शन ब्रेजिंग (Induction Brazing)
  • डीप ब्रेजिंग (Dip Brazing)
  • रेजिस्टेंस ब्रेजिंग (Resistance Brazing)

Post a Comment

0 Comments