सीम वेल्डिंग (Seam Welding in Hindi)
Seam Welding Process diagram |
सीम वेल्डिंग (Seam Welding) को स्पॉट वेल्डिंग का विकसित रूप माना जाता है। परंतु इसमें मुख्य एक अंतर यह होता है कि इसमें घूर्णी चक्र इलेक्ट्रोड (Rotating Wheel Electrode) का प्रयोग किया जाता है, जो घूमते रहते हैं।
डिस्क के आकार के इन इलेक्ट्रोड पहियों से ऊष्मा निकलती रहती है और कार्यखण्ड को पिघलाकर वेल्ड बनाती है। इस वेल्डिंग में जब कार्यखंड को जोड़ा जाता है तो सबसे पहले घूर्णी चक्र इलेक्ट्रोड (घूमने वाले पहिये के इलेक्ट्रोड) में धारा प्रवाहित करके कार्यखंड को ठीक से मिला लिया जाता है और घूमते हुए इलेक्ट्रोड के बीच में दाब देकर आगे की ओर धकेला जाता है। ये घूमने वाले चक्र यांत्रिक दाब के अंतर्गत कार्य करते हैं।
सीम वेल्डिंग के प्रयोग (Uses of Seam Welding in Hindi)
1. सीम वेल्डिंग का प्रयोग गैसरोधी, वायुरोधी, भापरोधी, जलरोधी टंकियों के निर्माण में अधिकतर किया जाता है।
2. जलरोधी, भापरोधी, गैसरोधी और वायुरोधी होने के कारण इसका प्रयोग निम्न निर्माण में किया जाता है-
●ट्रांसफार्मर की टैंक बनाने में
●गैसोलीन टैंक बनाने में
●हवाई जहाज के टैंक बनाने में
●फ्रीज के टैंक बनाने में
●कूलर के टैंक बनाने में
स्पॉट वेल्डिंग की तुलना में सीम वेल्डिंग के लाभ (Advantages of Seam Welding in Hindi)
1. सीम वेल्डिंग के जोड़, स्पॉट वेल्डिंग की जोड़ से अधिक मजबूत होते हैं।
2. सीम वेल्डिंग का प्रयोग लैप ज्वाइंट और बट ज्वाइंट दोनों प्रकार के जोड़ों के लिए किया जाता है।
3. सीम वेल्डिंग में स्पॉट वेल्डिंग की तुलना में कार्यखंडों का एक दूसरे के ऊपर चढ़ाव कम होता है।
4. सीम वेल्डिंग किये गए जॉब में गैस, जल, वायु, भाप, इत्यादि प्रवेश नहीं कर पाते हैं।
5. सीम वेल्डिंग का जोड़ स्पॉट वेल्डिंग की तुलना में अधिक द्रवरोधी और गैसरोधी होता है।
ये भी पढ़े.....
- वेल्डन जोड़ (Welding Joint) किसे कहते हैं?
- वेल्डिंग जोड़ के लाभ और हानि बताइये?
- वेल्डिंग जोड़ (Welding Joint) के प्रकार
- Butt Joint Welding क्या है?
- T-Joint क्या है?
- Lap Joint किसे कहते हैं?
- Corner Joint किसे कहते हैं?
- Edge Joint क्या है?
- फोरहैंड वेल्डिंग (Forehand Welding) किसे कहते हैं?
- बैकहैंड वेल्डिंग (Backhand Welding) किसे कहते हैं?
- वर्टिकल वेल्डिंग (Vertical Welding) क्या है?
- लिण्डे वेल्डिंग (Linde Welding) किसे कहते हैं?
- ब्लॉक वेल्डिंग (Block Welding) किसे कहते हैं?
- ओवरहेड वेल्डिंग (Overhead Welding) किसे कहते हैं?
- लेफ्टवर्ड वेल्डिंग और राइटवर्ड वेल्डिंग में क्या अन्तर है?
- परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग (Atomic Hydrogen Welding) क्या है?
- मेटल गैस वेल्डिंग (Metal Gas Welding) क्या है?
- Under Water Welding किसे कहते हैं?
- Welding Process का वर्गीकरण कीजिए?
- आर्क वेल्डिंग (Arc Welding) किसे कहते हैं
- सबमर्ज्ड आर्क वेल्डिंग (Submerged Arc Welding) किसे कहते हैं
- कार्बन आर्क वेल्डिंग (Carbon Arc Welding) किसे कहते हैं?
- मिग वेल्डिंग (MIG Welding) किसे कहते हैं?
- मैग वेल्डिंग (Metal Active Gas or MAG Welding) किसे कहते हैं?
- टंगस्टन इनर्ट गैस वेल्डिंग (Tungsten Inert Gas Welding) किसे कहते हैं?
- टंगस्टन इनर्ट गैस वेल्डिंग और मेटल इनर्ट गैस वेल्डिंग में क्या अंतर है?
- गैस वेल्डिंग (Gas Welding) किसे कहते है
- थर्मिट वेल्डिंग (Thermit Welding) किसे कहते हैं?
- इलेक्ट्रान बीम वेल्डिंग (Electron Beam Welding) किसे कहते हैं?
- इलेक्ट्रो स्लैग वेल्डिंग (Electro Slag Welding) किसे कहते हैं?
- लेजर बीम वेल्डिंग (Laser Beam Welding) किसे कहते हैं?
- प्रतिरोध बट वेल्डिंग (Resistance Butt Welding) किसे कहते हैं?
- स्पॉट वेल्डिंग (Spot Welding) किसे कहते हैं?
- सीम वेल्डिंग (Seam Welding) क्या है?
- प्रोजेक्शन वेल्डिंग (Projection Welding) किसे कहते हैं?
- पर्कुजन वेल्डिंग (Percussion Welding) किसे कहते हैं
- हाई फ्रीक्वेंसी रेजिस्टेंस वेल्डिंग (High Frequency Resistance Welding) किसे कहते हैं?
- प्रतिरोध बट वेल्डिंग और फ्लैश बट वेल्डिंग के बीच क्या अन्तर है?
- Spot Welding और Seam Welding में क्या अंतर है
- अल्ट्रासोनिक वेल्डिंग (Ultrasonic Welding) किसे कहते हैं?
- विस्फोटक वेल्डिंग (Explosive welding) क्या है?
- फोर्ज वेल्डिंग (Forge Welding) किसे कहते हैं?
- घर्षण वेल्डिंग (Friction Welding) क्या है?
- ब्लो पाइप ब्रेजिंग (Blow Pipe Brazing) क्या है
- भट्टी ब्रेजिंग (Furnace Brazing)
- टॉर्च ब्रेजिंग (Torch Brazing)
- निर्वात ब्रेजिंग (Vacuum Brazing)
- इंडक्शन ब्रेजिंग (Induction Brazing)
- डीप ब्रेजिंग (Dip Brazing)
- रेजिस्टेंस ब्रेजिंग (Resistance Brazing)