सीम वेल्डिंग (Seam Welding in Hindi)

सीम वेल्डिंग (Seam Welding in hindi)
Seam Welding Process diagram

सीम वेल्डिंग (Seam Welding) को स्पॉट वेल्डिंग का विकसित रूप माना जाता है। परंतु इसमें मुख्य एक अंतर यह होता है कि इसमें घूर्णी चक्र इलेक्ट्रोड (Rotating Wheel Electrode) का प्रयोग किया जाता है, जो घूमते रहते हैं।

डिस्क के आकार के इन इलेक्ट्रोड पहियों से ऊष्मा निकलती रहती है और कार्यखण्ड को पिघलाकर वेल्ड बनाती है। इस वेल्डिंग में जब कार्यखंड को जोड़ा जाता है तो सबसे पहले घूर्णी चक्र इलेक्ट्रोड (घूमने वाले पहिये के इलेक्ट्रोड) में धारा प्रवाहित करके कार्यखंड को ठीक से मिला लिया जाता है और घूमते हुए इलेक्ट्रोड के बीच में दाब देकर आगे की ओर धकेला जाता है। ये घूमने वाले चक्र यांत्रिक दाब के अंतर्गत कार्य करते हैं।


सीम वेल्डिंग के प्रयोग (Uses of Seam Welding in Hindi)

1. सीम वेल्डिंग का प्रयोग गैसरोधी, वायुरोधी, भापरोधी, जलरोधी टंकियों के निर्माण में अधिकतर किया जाता है।

2. जलरोधी, भापरोधी, गैसरोधी और वायुरोधी होने के कारण इसका प्रयोग निम्न निर्माण में किया जाता है-

●ट्रांसफार्मर की टैंक बनाने में

●गैसोलीन टैंक बनाने में

●हवाई जहाज के टैंक बनाने में

●फ्रीज के टैंक बनाने में

●कूलर के टैंक बनाने में


स्पॉट वेल्डिंग की तुलना में सीम वेल्डिंग के लाभ (Advantages of Seam Welding in Hindi)

1. सीम वेल्डिंग के जोड़, स्पॉट वेल्डिंग की जोड़ से अधिक मजबूत होते हैं।

2. सीम वेल्डिंग का प्रयोग लैप ज्वाइंट और बट ज्वाइंट दोनों प्रकार के जोड़ों के लिए किया जाता है।

3. सीम वेल्डिंग में स्पॉट वेल्डिंग की तुलना में कार्यखंडों का एक दूसरे के ऊपर चढ़ाव कम होता है।

4. सीम वेल्डिंग किये गए जॉब में गैस, जल, वायु, भाप, इत्यादि प्रवेश नहीं कर पाते हैं।

5. सीम वेल्डिंग का जोड़ स्पॉट वेल्डिंग की तुलना में अधिक द्रवरोधी और गैसरोधी होता है।



ये भी पढ़े.....


वेल्डन (Welding) -:






वैद्युत प्रतिरोध वेल्डिंग क्या है?



सॉलि़ड फेज वेल्डिंग (Solid Phase Welding) क्या है?



ब्रेजिंग वेल्डिंग (Brazing Welding) क्या है?

  • ब्लो पाइप ब्रेजिंग (Blow Pipe Brazing) क्या है
  • भट्टी ब्रेजिंग (Furnace Brazing)
  • टॉर्च ब्रेजिंग (Torch Brazing)
  • निर्वात ब्रेजिंग (Vacuum Brazing)
  • इंडक्शन ब्रेजिंग (Induction Brazing)
  • डीप ब्रेजिंग (Dip Brazing)
  • रेजिस्टेंस ब्रेजिंग (Resistance Brazing)