लकड़ी पर पेंट करने के लिए सतह की तैयारी कैसे करें (Preparation of Wooden Surfaces)

लकड़ी पर पेंट करने के लिए सतह की तैयारी कैसे करें (Preparation of Wooden Surfaces)

लकड़ी की सतह तैयार करना -:

लकड़ी पर पेंटिंग का कार्य करने के लिए सबसे पहले सतह तैयार करने की आवश्यकता होती है। इसलिए सर्वप्रथम सतह पर जमी हुई मिट्टी, धूल आदि को साफ कर देना चाहिए। जब सतह पर जमी हुई धूल, मिट्टी, ग्रीस इत्यादि साफ हो जाए तो खुरदरी सतह को रेगमाल (Sand Paper) से रगड़कर चिकना कर देना चाहिये। किसी किसी लकड़ी की सतह पर गाँठे (Knots) होती हैं तो इन गाँठ का लेपन अच्छी तरह किया करना चाहिये। इसके बाद लकड़ी की सतह पर प्रारम्भिक लेपन कर देना चाहिए। अस्तर लेप को बनाने के लिए सिन्दूर, सफेदा, पका हुआ अलसी का तेल और लिथार्ज को परस्पर मिश्रित करके तैयार किया जाता है। यह अस्तर लेप सतह पर उपस्थित छिद्रों को भी भर देता है। इस अस्तर लेप को करने से सतह चिकनी व समतल प्राप्त होती है। इस प्रकार जब लकड़ी पर अस्तर लेप लगी हो तो रेगमाल का पर करते हुए उसे भली-भाँति रगड़कर साफ करना चाहिए तथा सतह पर उपस्थित दरारों (Cracks), असमतल भागों व छिद्रों इत्यादि में पुटीन (Putty) भरकर उसे इन सब दोषों से दूर कर देना चाहिए। दोषों को दूर करते समय पुटीन में यदि थोड़ा सा सफेदा मिला दिया जाता है तो पुटीन बहुत ही मजबूत हो जाता है। जब दरारों असमतल भागों, छिद्रों, दरारों इत्यादि में पुटीन भरा जाता है तो पुटीन भरने की इस क्रिया को भराई (Filling) कहते हैं। जब पुटीन सूख जाता है तो इस पर हल्का सा रेगमाल से रगड़कर साफ कर देना चाहिए। इस प्रकार लकड़ी की सतह पेन्ट करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाती है।

पेन्ट हुआ लकड़ी की सतह तैयार करना -:

कभी कभी ऐसे लकड़ी का पेन्ट करना पड़ता है जो पहले से पेन्ट किया गया होता है। जब लकड़ी की सतह पहले से पेन्ट की गई होती है तो सतह को रेगमाल से रगड़कर तथा साबुन या चूने के पानी से धोकर साफ किया जाता है। जिससे पहले से की गई पेन्ट की परत उखड़कर साफ हो जाये। जब लकड़ी पर से पुरानी पेन्ट अच्छी तरह से साफ हो जाता है तो इसके बाद सतह पर बनी दरारों, असमान भागों और छिद्रों आदि में पुटीन (Putty) भरकर सतह को एक समान बनाया जाता है। जब लगाई गई पुट्टी सुख जाती है तो इसके सूखने पर हल्का सा रेगमाल से रगड़ देना चाहिए। इस प्रकार पेन्ट की गई लकड़ी की पुरानी सतह पेन्ट करने के लिए तैयार हो जाती है। अगर अब भी सतह पर चिकनाई आदि लगी होती है तो चूना तथा पानी के प्रयोग करके सतह की चिकनाई को दूर कर देना चाहिए।



ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments