Bituminous Paint & Asbestos Paint किसे कहते हैं?

बिटूमनी पेन्ट (Bituminous Paint in Hindi) -:

Bituminous Paint को बनाने के लिए Asphalt, Mineral Pitches, Vegetable Bitumen में किसी एक को उपयुक्त तेल या पेट्रोलियम के साथ घोला जाता है। इस प्रकार ऐस्फाल्ट (Asphalt), खनिज डामर (Mineral Pitches) व वनस्पति बिटूमन (Vegetable Bitumen) में से किसी एक को उपयुक्त तेल या पेट्रोलियम के साथ घोलकर जो पेन्ट तैयार किया जाता है उस पेंट को बिटूमनी पेन्ट (Bituminous Paint) कहते हैं। इस पेन्ट को लगाने से सतह काला हो जाता है। इस प्रकार यह पेन्ट सतह को काला कर देता है। पानी में डूबे रहने वाले लोहे के ढाँचों के लिए इस पेन्ट को सबसे अधिक उपयुक्त माना जाता है।

Bituminous Paint & Asbestos Paint किसे कहते हैं?

एसबेस्टस पेन्ट (Asbestos Paint in Hindi) -:

यह एक विशेष प्रकार का पेन्ट होता है और काफी उपयोगी व महत्वपूर्ण होता है। इस पेन्ट का प्रयोग आमतौर पर ऐसे सतहों पर किया जाता है जो सतहें अम्लीय गैसों व वाष्प के सम्पर्क में ज्यादा रहती हैं। इस प्रकार एसबेस्टस पेन्ट (Asbestos Paint) का प्रयोग करने से ये सतहें सुरक्षित हो जाती हैं। जिसके कारण अम्लीय गैसों व वाष्प के सम्पर्क में रहने वाली सतहें बची हुई रहती है और अपना काम सुचारू रूप से करती है। इसलिए इस पेन्ट को इस प्रकार के वातावरण के लिए सबसे अधिक उपयुक्त माना जाता है।


ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments