कोलतार पेन्ट (Coaltar Paint) किसे कहते हैं? प्रयोग

कोलतार पेन्ट (Coaltar Paint) किसे कहते हैं? प्रयोग

कोलतार पेन्ट (Coaltar Paint in Hindi) -:

कोलतार पेंट एक संक्षारणरोधी पेंट होता है जिसका प्रयोग करके हम बहुत सारी वस्तु को संक्षारण होने से बचाने कार्य करते हैं और यह अन्य पदार्थों की कोटिंग करने के लिए भी अधिक प्रयोग किए जाते हैं। कोलतार पेन्टको जिस पर यह लगाया जाता है उस सतह पर कीटाणु नही लगते हैं, क्योंकि यह पेंट कीटाणु से बचाता है।इस पेन्ट को बनाकर पुनः इस्तेमाल कर लेना चाहिए। Coaltar Paint को गर्म करके ठंडा नहीं होने देना है क्योंकि अगर यह ठंडा हो जाएगा तो अपनी पूरी गुणवत्ता खो देता है। इसलिए Coaltar Paint को बनाकर तुरन्त इस्तेमाल कर लेना चाहिए।

कोलतार पेंट को बनाने के लिए सबसे पहले कोलतार को अधिक तापमान पर गर्म किया जाता है और उसमें मिट्टी का तेल या स्प्रिट मिला देते हैं, जिससे कोलतार पतला हो जाता है। अब इसी गर्म अवस्था में कोलतार पेन्ट को सतह पर पेंट किया जाता है।


कोलतार पेन्ट के प्रयोग (Use of Coaltar Paint in Hindi) -:

1) कीटाणुरोधी होने के कारण कोलतार पेन्ट को मूत्रालयों की दीवारों के निचले भागों पर लगाया जाता है।

2) कोलतार पेन्ट को पाइपलाइनों पर लगाया जाता है।

3) कोलतार पेन्ट के द्वारा उच्च ठोस कोटिंग्स का पेंट बनाने के लिए उपयोग किया जाता है।

4) इसका पेन्ट का उपयोग सीवेज उद्योग में और सूक्ष्मजीवों से बचाव के लिए किया जाता है।

5) जल उपचार सुविधाओं, स्पष्टीकरण और टैंक इत्यादि में संरक्षण प्रदान करने के लिए भी कोलतार पेन्ट का प्रयोग किया जाता है।



ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments