लैकर और पेंट में अंतर (Difference between Lacquer and Paint in Hindi)

लैकर और पेंट में अंतर (Difference between Lacquer and Paint in Hindi)

1. जब लैकर (Lacquers) लकड़ी या धातु की सतह पर लगाया जाता है तो ये जल्दी सुख जाते हैं जबकि पेंट को सतह पर लगाने के बाद यह सूखने में अधिक समय लगाते हैं।

2. लैकर (Lacquers) टिकाऊ व कठोर होते हैं जबकि पेंट लैकर (Lacquers) की तुलना में कम टीकाऊ व कठोर होते हैं।

3. लैकर (Lacquers) की कीमत पेंट से अधिक होती है जबकि पेंट की कीमत लैकर (Lacquers) की तुलना में कम होती है।

4. लैकर (Lacquers) सतह पर बहुत ही मजबूती के साथ चिपकता है जबकि पेंट लैकर (Lacquers) की तुलना में कम मजबूती के साथ चिपकता है।

5. लैकर (Lacquers) को सतह पर से हटाने में परेशानी होती है और कठिनाई आती है, जबकि पेंट को सतह पर से उतारने में अधिक दाब लगाना पड़ता है और इसे आसानी से खुरचकर निकाला जा सकता है।

6. लैकर (Lacquers) को जिस सतह पर लगाया जाता है वह सतह शीशे की तरह चमकदार, चिकनी और सिल्की प्राप्त होता है जबकि पेन्ट को जिस सतह पर लगाया जाता है वह सतह लैकर (Lacquers) की तुलना में कम चमकदार और सिल्की होता है।

7. लैकर (Lacquers) का प्रयोग ऑटोमोबाइल क्षेत्र में और उच्च श्रेणी के अंगों पर किया जाता है जबकि पेंट का प्रयोग सामान्य कार्यों के लिए किया जाता है।



ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments