प्राइमर और पेंट के बीच क्या अंतर है । Difference Between Primer and Paint in Hindi

प्राइमर और पेंट के बीच क्या अंतर है । Difference Between Primer and Paint in Hindi

प्राइमर और पेंट के बीच का अंतर -:

1) प्राइमर को केवल रेजिन से बनाया जाता है जबकि पेंट को रेजिन पिगमेंट से बनाया जाता है।

2) प्राइमर को पेंटिंग सतह पर पहले लगाया जाता है जबकि पेंट को प्राइमर लगने के बाद लगाया जाता है।

3) प्राइमर रंग के लिए नहीं प्रयोग होते हैं जबकि पेंट रंग के लिये ही प्रयोग होता है।

4) प्राइमर में सिंथेटिक रेजिन, सॉल्वेंट और एडिटिव एजेंट होते हैं जबकि रंग में पिगमेंट, बाइंडर और सॉल्वेंट होते हैं।

5) प्राइमर बंधक के रूप में कार्य करता है जो पेंट को पकड़ने का कार्य करता है जबकि पेंट रंग और चमक प्रदर्शन के लिए लगाया जाता है और अन्य जंग, फंगस व भद्दे दागों को छिपाने इत्यादि के लिए किया जाता है।

6) प्राइमर पेंट की तुलना में सस्ता होता है जबकि पेंट प्राइमर की तुलना में महंगे होते हैं।

7) प्राइमर लगाने से पेंट का जीवनकाल बढ़ता है जबकि बिना प्राइमर के पेंट लगाने से पेंट का जीवनकाल कम होता है।

8) प्राइमर पेन्ट का स्थायित्व बढ़ाता है जबकि पेन्ट, प्राइमर के कारण स्थायी और टिकाऊ बनता है।

9) प्राइमर अपारदर्शी या रंग वाला हो सकता है जिसके रंग का कोई महत्व नही होता है जबकि पेन्ट किसी निश्चित रंग के होते हैं और इनमें उपस्थित रंग का महत्व होता है, जो आकर्षक और चमक बढ़ाने का कार्य करते हैं।

10) प्राइमर प्रारम्भिक कोटिंग होता है जबकि पेन्ट द्वितीयक कोटिंग होता है।



ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments