अग्निसह पेन्ट (Fire Resistant Paint) और चमकदार पेन्ट (Luminous Paint) किसे कहते हैं?

अग्निसह पेन्ट (Fire Resistant Paint) -:

इस पेन्ट को बनाने में एसबेस्टस तथा सोडियम व टंगस्टन जैसे अग्नि सह पदार्थों को मिलाया जाता है। जिसके कारण यह पेन्ट अग्नि के प्रभाव से बहुत कम प्रभावित होता है। अतः जब भी लकड़ी को ऐसे स्थान पर उपयोग करना होता है जंहा उसको तापसह का भी कार्य करना पड़ सकता है तो लकड़ी की वस्तुओं को अग्नि सह बनाने के लिए अग्निसह पेन्ट (Fire Resistant Paint) का उपयोग किया जाता है।

किसी भी उपयुक्त पदार्थ को तापसह बनाने के लिए इस पेन्ट का उपयोग किया जा सकता है। तापसह स्थानों पर लकड़ी की वस्तुओं को अग्निसह पेन्ट करने के कारण लागत कम आती है।

चमकदार पेन्ट (Luminous Paint) –:

इस पेन्ट को बनाने के लिए इसमें कैल्सियम सल्फाइड और वार्निश का मिश्रण मिलाया जाता है। चमकदार पेन्ट (Luminous Paint) ऐसा पेन्ट होता है जिसे किसी भी सतह पर लगाया जाता है वह सतह अंधेरे में चमकने लगती है। इस पेन्ट को सतह पर लगाने से पहले सतह की तैयारी कर लेनी चाहिए। इस पेन्ट को सतह पर लगाने से पहले सतह को अच्छी तरह चिकना , साफ-सुथरा व धूल इत्यादि को हटा दिया जाता है और तब पेंटिंग का कार्य किया जाता है। इस पेन्ट को तीन भागों में बांटा गया है। जिनका अलग-अलग प्रयोग किया गया है।


ये भी पढ़े....

 

Post a Comment

0 Comments