डिस्टेम्पर पेन्ट (Distemper Paint) किसे कहते हैं और इसके प्रयोग

डिस्टेम्पर पेन्ट (Distemper Paint)  किसे कहते हैं और इसके प्रयोग

डिस्टेम्पर पेन्ट (Distemper Paint in Hindi) -:

इन पेन्टों को बनाने के लिए सफेदा के स्थान पर खड़िया (Chalk) तथा तेल के स्थान पर पानी का प्रयोग किया जाता है। रंजक वर्णक का प्रयोग करके इस विभिन्न रंगों का बनाया जाता है। इस पेंट को जब बनाया जाता है तो इसमें बंधक पदार्थ के रूप में सरेस या गोंद मिलाया जाता है जिसके कारण यह सतह पर बहुत ही अच्छी तरह से चिपक जाते हैं। डिस्टेंपर को पानी में मिलाकर दीवारों या छातों पर पेंट किया जाता है। सामान्यतः डिस्टेंपर को खुली जगहों पर पेंट नहीं किया जाता है क्योंकि वायुमंडल और पानी के प्रभाव से डिस्टेंपर जल्दी ही खराब हो जाता है इसलिए डिस्टेंपर का प्रयोग सदैव खुली सतहों पर ना करके भीतरी सतह पर करना चाहिए। बाजार में डिस्टेंपर पेंट डिस्टेंपर चूर्ण और कठोर चूर्ण के रूप में मिलता है जो बंद डिब्बों में रहता है।


डिस्टेम्पर पेन्ट के प्रयोग (Application of Distemper Paint in Hindi) -: 

1) डिस्टेंपर का प्रयोग सदैव भीतरी सतह पर किया जाता है।

2) जर्मन और सोवियत संघ सेनाओं द्वारा डिस्टेंपर का व्यापक रूप से उपयोग किया गया था। जिससे शत्रु सेना को वो भटका सके।

3) इसका प्रयोग पेंटिंग या चित्रकारी बनाने में किया जाता है।

4) डिस्टेंपर पेंटिंग अक्सर नाट्य प्रस्तुतियों और अन्य अल्पकालिक उपयोगो के लिए प्रयोग में लायी जाती है।

5) डिस्टेंपर का उपयोग जब तेल के रंग के साथ किया जाता है तो काफी उपयुक्त माना जाता है।



ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments