जस्ता पेन्ट (Zinc Paint) किसे कहते हैं? उपयोग

जस्ता पेन्ट (Zinc Paint in Hindi) -:

इस पेन्ट का उपयोग सबसे अधिक धातु की सतह पर किया जाता है। जब इस पेंट का निर्माण किया जाता है तो आधार के रूप में जिंक ऑक्साइड या जिंक सल्फाइड का प्रयोग करते हैं। जिंक ऑक्साइड के अंदर यह गुण पाया जाता है कि वह वायुमंडलीय ऑक्साइड प्रभाव को सहन करती है और जिंक सल्फाइड पेंट में चमक बढ़ाने का कार्य करती है जो सतह पर जाकर चमक बढ़ाती है। जस्ते का पेंट ऐसा पेंट होता है जिसको अगर किसी सतह पर कर दिया जाए और उस सतह को अंधेरे में ले जाया जाए , तब भी वह पेन्ट चमकती रहती है। अंधेरे में इस पेंट को चमकने के कारण इसे दीप्ति पेंट (Luminous Paint) भी कहते हैं।


जस्ता पेन्ट (Zinc Paint) किसे कहते हैं? उपयोग
जिंक पेन्ट का डिब्बा

जस्ता पेन्ट का प्रयोग (Uses of Zinc Paint in Hindi) -:

इस पेन्ट का उपयोग रात्रि में वायुयान यंत्रों तथा अन्य नक्शा आदि को चमकदार बनाने के लिए किया जाता है। जिससे वे रात्रि में भी आसानी से दिख सके।


ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments