लैकर (Lacquer) किसे कहते हैं? गुण व उपयोग

लैकर (Lacquer in Hindi) -:

लैकर एक ऐसा घोल है जिसमें रेजिन, विलायक तथा रंजक और वर्णक मिश्रण किए गए होते हैं। इस प्रकार रेजिन, विलायक, रंजक वर्णक को मिलाने पर जो घोल तैयार होता है, उसे लैकर कहते हैं। इसमें सबसे खास विशेषता यह होती है कि यह रक्षात्मक परत के रूप में कार्य करता है। जब सतह पर लैकर लगा दिया जाता है तो लैकर में वाष्पशील तत्व होने के कारण वे जल्दी से वाष्पित हो जाते हैं। जिसके कारण लैकर जल्दी से सूख जाती है। लैकर जिस सतह पर लगाया जाता है, वह जल्दी सूख जाती है तथा यह रक्षात्मक परत का निर्माण करती है, साथ-साथ रक्षात्मक परत को सजावटी रूप प्रदान करती है। लैकर पारदर्शी होने के कारण , पारदर्शी परत का निर्माण करती है। लैकर को स्प्रिट वार्निश को संशोधित करके बनाया जाता है अर्थात हम कह सकते हैं कि लैकर, स्प्रिट वार्निश का अपडेट रूप है। लैकर (Lacquer) में जब कोई रंग मिला दिया जाता है तो वह रंग युक्त लैकर (Lacquer) या लैकर एनेमल कहलाता है। लैकर (Lacquer) भी पेंट की भांति उपयोगी और उसके समान गुणों वाले होते हैं।


लैकर किसे कहते हैं? गुण व उपयोग । Lacquers in Hindi
Lacquers लगी सतह


ये भी पढ़े....


लैकर के गुण  (Properties of Lacquer in Hindi) -:

1) लैकर (Lacquer) सतह पर लगाते ही बहुत ही जल्दी सूख जाते हैं।

2) लैकर (Lacquer) जब सतह पर चिपक जाते हैं तो ये इतनी मजबूती के साथ चिपकाते हैं कि इन्हें छुड़ाना थोड़ा कठिन होता है।

3) लैकर (Lacquer) का उपयोग ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में सबसे अधिक किया जाता है

4) लैकर (Lacquer) की लागत कम होती है

5) लैकर (Lacquer) का प्रयोग करके धातु के सतह पर चमक, चिकना व सिल्की बनाने के लिए किया जाता है।

6) लैकर (Lacquer) सामर्थ्य और टिकाऊ होने के साथ-साथ टिकाऊ होते हैं।


लैकर के उपयोग (Uses of Lacquer in Hindi) -:

1) लैकर (Lacquer) का उपयोग करके कृत्रिम चमड़े को बनाया जाता है।

2) जिस सतह पर Lacquer का प्रयोग किया जाता है, उस सतह में दरारें नहीं पड़ती हैं तथा सतह अपघर्षणरोधी होता है।

3) ऑटोमोबाइल क्षेत्र में जो पार्टबनाए जाते हैं, उनके बॉडी पर लगने वाले पेंट की फिनिशिंग प्राप्त करने के लिए Lacquer की परत लगाई जाती है।

4) लैकर (Lacquer) का प्रयोग लकड़ी के फर्नीचर इत्यादि में सजावट के कार्यों में किया जाता है।


ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments