फ्लैक्सिबल मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम (Flexible Manufacturing System or FMS) -:
CNC मशीन का ऐसा समूह जो ऑटोमेटिक मटेरिल हैंडलिंग सिस्टम और स्टोरेज सिस्टम, आंतरिक रूप से जुड़ा होता है, ऐसे सिस्टम को फ्लैक्सिबल मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम (Flexible Manufacturing System) कहते हैं।
इस सिस्टम को कंप्यूटर के सिस्टम द्वारा कंट्रोल किया जाता है। FMS अकेले ही एक साथ कई पार्ट्स बनाने में सक्षम होता है और इन पार्ट की विशेषता और डिजाइन भी अलग अलग होती हैं। इस मशीन को बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण अंगों/अवयव को जोड़कर बनाया जाता है जो निम्न है -
●फ्लैक्सिबल ऑटोमेशन
●CNC मशीन
●ऑटोमेटेड मैटेरियल हैंडलिंग
●ऑटोमैटिक मटेरियल हैंडलिंग
●ग्रुप टेक्नोलॉजी
- सी.एन.सी. (CNC) मशीन किसे कहते हैं? लाभ और हानि, अनुप्रयोग
- सी.एन.सी (CNC) मशीन और डी.एन.सी. (DNC) मशीन में अंतर
- DNC मशीन किसे कहते हैं? प्रकार । लाभ और हानि
FMS के प्रकार (Types of Flexible Manufacturing System in Hindi) -:
ये तीन प्रकार का होता हैं -
1. एकल मशीन सेल (Single Machine Cell)
2. नम्य में उत्पादन सेल (Flexible Manufacturing Cell)
3. नम्य में उत्पादन निकाय (Flexible Manufacturing System)
1. एकल मशीन सेल (Single Machine Cell) -:
इस सेल में केवल सीएनसी मशीन लगी होती है और साथ में ऑटोमेटिक मैटेरियल हैंडलिंग भी लगाया जाता है। ऑटोमेटिक मैटेरियल हैंडलिंग उपयोग चढ़ाने और उतारने में होती है। Single Machine Cell के द्वारा बैच उत्पादन अच्छी तरह होता है।
2. नम्य में उत्पादन सेल (Flexible Manufacturing Cell) -:
इस उत्पादन सेल में दो या तीन CNC मशीन लगे होते हैं। यह CNC मशीन ऑटोमेटिक मैटेरियल हैंडलिंग के साथ लगे होते हैं। इसके द्वारा बैच उत्पादन के साथ-साथ बदलते उत्पाद का निर्माण किया जाता है। इस सेल में उत्पादन क्षमता अधिक होती है।
3. नम्य में उत्पादन निकाय (Flexible Manufacturing System) -:
ऐसा सिस्टम जिसमें चार या चार से अधिक CNC मशीन लगी हो और सभी CNC मशीन एक कॉमन ऑटोमेटिक मैटेरियल हैंडलिंग यूनिट से जुड़ी होती है ऐसे सिस्टम को Flexible Manufacturing System कहते हैं। यह सिस्टम Single Machine Cell और Flexible Manufacturing Cell का Updated Version है। जिसमे दोनो सिस्टम के गुण सम्मलित होते हैं।
- Parts Programing क्या है? प्रकार
- CNC मशीन की समस्यायें
- Robot की परिभाषा, नियम, अवयव, प्रकार, लाभ, हानि, अनुप्रयोग
फ्लैक्सिबल मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम के लाभ (Advantages of Flexible Manufacturing System in Hindi) -:
A) इस सिस्टम के आ जाने से श्रमिकों की लागत में कमी आती है।
B) यह सिस्टम ऑटोमेटिक होने के कारण उच्च गुणवत्ता प्रदान करता है।
C) FMS सिस्टम में आउटपुट/यूनिट की लागत कम होती है।
D) पूंजी में भी अधिक बचत होती है।
E) FMS के उपयोग से उत्पादन में रिजेक्शन कम आता है।
F) मशीन की दक्षता में वृद्धि हो जाती है।
G) उत्पाद की उत्पादन दर को बढ़ाने में FMS महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
फ्लैक्सिबल मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम की हानियाँ (Disadvantages of Flexible Manufacturing System in Hindi) -:
A) FMS की प्रारंभिक लागत अधिक होती है।
B) इसके रख-रखाव का खर्चा भी अधिक होता है।
C) FMS लचीला होने के कारण केवल एक ही प्रकार का प्रोडक्शन करता है।
D) इसको चलाने के लिए अनुभवी तकनीशियन की आवश्यकता होती है।
E) इसको डिज़ाइन करते वक्त अधिक समय लगता है।
फ्लैक्सिबल मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम के अनुप्रयोग (Applications of Flexible Manufacturing System in Hindi) -:
A) FMS पर एक साथ कई पार्ट बनाए जा सकते हैं।
B) यह NC मशीनों की तुलना में इसकी उत्पादन दर अधिक होती है।
C) FMS भी NC मशीनों की तरह लचीले होते हैं।
D) यह सिस्टम उच्च उत्पादन की ट्रांसफर लाइन और निम्न उत्पादन वाली NC मशीनों के बीच के उत्पादन के लिए उपयुक्त हैं।
E) शीट मेटल प्रेसवर्किंग, फोर्जिंग और असेंबली इत्यादि को करने के लिये यह सिस्टम उपयुक्त है।
ये भी पढ़े....