स्पार्क और संपीडन ज्वलन इंजन में अंतर (SI Engine and CI Engine Difference in Hindi)

इस लेख में हम जानेंगे कि स्पार्क ज्वलन इंजन (Spark Ignition Engine) और संपीडन ज्वलन इंजन (Compression Ignition Engine) में क्या अंतर होता है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि Spark Ignition Engine को SI Engine और Compression Ignition Engine को CI Engine कहा जाता है। इस प्रकार हम यह आसानी से समझा जा सकता है SI Engine का full Form Hindi में Spark Ignition Engine होता है और CI Engine का full Form Hindi में Compression Ignition Engine होता है।

स्पार्क और संपीडन ज्वलन इंजन में अंतर (SI Engine and CI Engine Difference in Hindi)

Spark Ignition Engine और Compression Ignition Engine में अंतर -:

1) SI इंजन का प्रचालन ऑटो चक्र द्वारा होता है और CI इंजन का प्रचालन डीजल चक्र द्वारा होता है।

2) SI इंजन में ईंधन के रूप में पेट्रोल का उपयोग किया जाता है और CI इंजन में डीजल का उपयोग ईंधन के रूप में किया जाता है।

3) Spark Ignition/SI Engine की शक्ति Compression Ignition Engine/CI की तुलना में कम होती है जबकि Compression Ignition/CI Engine की शक्ति Spark Ignition/SI Engine की तुलना में अधिक होती है।

4) स्पार्क ज्वलन/SI इंजन को Start या चालू करना आसान होता है जबकि संपीडन ज्वलन/CI इंजन को चालू करना थोड़ा मुश्किल होता है।

5) SI इंजन में संपीडन का अनुपात 6 से 10 होता है जबकि CI इंजन में संपीडन का अनुपात 14 से 20 होता है।

6) SI इंजन में ईंधन का ज्वलन स्पार्क के माध्यम से होता है जबकि CI इंजन में ईंधन का दहन संपीडन विधि द्वारा होता है।

7) SI इंजन की रखरखाव की लागत कम होती है जबकि CI इंजन के रखरखाव की लागत अधिक होती है।

8) SI इंजन की तापीय दक्षता लगभग 26% होती है और CI इंजन की तापीय दक्षता 40% के आसपास होती है।

9) SI इंजन की गति 2000 से 6000 RPM होता है जबकि CI इंजन के RPM की गति 1200 से 3500 RPM होता है।

10) SI इंजन में ईंधन की सप्लाई कार्बुरेटर के माध्यम से की जाती है और CI इंजन में ईंधन की सप्लाई इंजेक्टर के द्वारा की जाती है।

11) SI इंजन को चलाने में लगने वाली लागत अधिक होती है और CI इंजन को चलाने में आने वाली लागत कम होती है।


ये भी पढ़े.....


Post a Comment

0 Comments