Control Pannel किसे कहते हैं - CNC Machine

कंट्रोल पैनल (Control Pannel in Hindi) -:

किसी मशीन का कंट्रोल पैनल, वह पैनल है जो मशीन पर लगे सभी स्विच तथा बटनों का समूह होता है। मशीन में स्थित इन बटनों के समूह को ही मशीन का कंट्रोल पैनल (Control Pannel) कहते हैं। इस कंट्रोल पैनल का उपयोग करके मशीन को कंट्रोल या नियंत्रित किया जाता है। इसके द्वारा मशीन को चलाने के साथ-साथ प्रोग्राम भी तैयार कर लेते हैं।


मशीन के कंट्रोल पैनल में बटन के प्रकार -

CNC मशीन के कंट्रोल पैनल में तीन प्रकार के बटन (Keys) होते हैं -

1. Editing Keys

2. Saft Keys

3. Fuctional Keys

Control Pannel in CNC Machine Hindi

1. Editing Keys -

Editing Key ऐसा बटन होता है, जिसके द्वारा प्रोग्राम को तैयार किया जाता है। इसमें 0 से 9 तक की संख्याएं और A से Z तक के लेटर लिखे होते हैं। इसमें अन्य Key भी होते हैं जैसे- स्पेस, पोजीशन, शिफ्ट इत्यादि।


2. Saft Keys -

यह Key मॉनिटर के नीचे लगे होते हैं और इनको उपयोग करके मॉनिटर को कंट्रोल किया जाता है। इन Key के द्वारा मॉनिटर पर आए हुए मेनू को कंट्रोल किया जाता है। क्योंकि मॉनिटर पर जो मीनू आता है, उस मीनू के सामने Shaft Key होते हैं जिन्हें दबाकर मॉनिटर को कंट्रोल कराया जाता है।


3. Fuctional Keys -

यह ऐसे बटन होते हैं जिनके द्वारा मशीन को कंट्रोल या हैंडल किया जाता है। इन Key के द्वारा मशीन को चलाया जा सकता है।

Fuctional Keys के कुछ कार्य और उपयोग नीचे दिए गए हैं, जो निम्न हैं -

1. मशीन में जब टूल पोस्ट को घुमाना होता है तो JOG बटन को ऑन करके, टरेट बटन दबाने पर टूल पोस्ट बदल जाता है।

2. Fuctional Keys के Tailstock Mode को ऑन करने पर Tailstock चलता है, अगर यह Tailstock Mode ऑफ रहता है तो Tailstock नहीं चलेगा।

3. मशीन में उपस्थित इमरजेंसी बटन को दबाने पर मशीन तुरंत रुक जाता है। इस बटन का उपयोग दुर्घटना से बचने के लिए किया जाता है।

4. Spindle Key को घुमाकर स्पिंडल की गति को आसानी से घटाया और बढ़ाया जा सकता है।

5. मशीन में स्थित टूल पोस्ट की गति को भी नियंत्रित करने के लिए एक घुमावदार बटन होता है।


ये भी पढ़े....

 

Post a Comment

0 Comments