मिश्रण और यौगिक में 10 अंतर । Difference Between Mixture and Compound in Hindi

इस पोस्ट में मिश्रण (Mixture) और यौगिक (Compound) के बीच 10 अंतर को स्पष्ट किया गया है। ये अन्तर नीचे दिया गया है।

मिश्रण और यौगिक में 10 अंतर । Difference Between Mixture and Compound in Hindi

मिश्रण और यौगिक के बीच अंतर -:

1. मिश्रण का कोई रासायनिक सूत्र नहीं होता है जबकि यौगिक का रासायनिक सूत्र होता है।

2. मिश्रण के गुण अपने घटको के गुणों से अलग नहीं होते हैं जबकि यौगिक के गुण अपने घटकों के गुणों से अलग होते हैं।

3. मिश्रण में दो या दो से अधिक अणु होते हैं जबकि यौगिक में केवल एक ही प्रकार के अणु होते हैं।

4. मिश्रण का गलनांक, क्वथनांक तथा घनत्व निश्चित नही होता है जबकि यौगिक का गलनाक, क्वथनांक और घनत्व निश्चित होता है।

5. जब मिश्रण का निर्माण होता है तो ऊर्जा ना ही शोषित होती है ना ही उत्सर्जित होती है जबकि यौगिक का निर्माण होता है तो ऊर्जा उत्सर्जित होती है और शोषित भी होती है।

6. मिश्रण में भौतिक विधियों द्वारा अवयवों को अलग नहीं किया जा सकता है जबकि अवयवों में भौतिक विधियों द्वारा अवयवों को एक दूसरे से अलग किया जा सकता है

7. मिश्रण में प्रयोग तत्वों का अनुपात निश्चित नहीं होता है जबकि यौगिक के तत्वों का अनुपात निश्चित होता है।

8. मिश्रण के तत्व आपस में भौतिक रूप में मिलते हैं जबकि यौगिक के तत्व आपस में रासायनिक क्रिया के फलस्वरुप मिलते हैं।

9. मिश्रण के तत्व आपस में मिलकर जब मिश्रण बनाते हैं तो किसी नए यौगिक का निर्माण नहीं होता है जबकि यौगिक के तत्व जब आपस में क्रिया करते हैं तो नए यौगिक का निर्माण होता है।

10. मिश्रण में प्रयोग हुए तत्वों को भौतिक क्रिया के फलस्वरुप अलग किया जा सकता है जबकि यौगिक के तत्वों को अलग करने के लिए रासायनिक क्रिया का प्रयोग करके ही अलग किया जा सकता है।


कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न & उत्तर -:

१. दूध मिश्रण है या यौगिक है?

Ans. दूध में कई तरह के विटामिंस, मिनरल्स इत्यादि पाए जाते हैं जिसके कारण इसको मिश्रण की श्रेणी में रखा गया है।


२. पानी मिश्रण है या यौगिक है?

Ans. शुद्ध पानी यौगिक है, परंतु ऐसे पानी जिसमें धूल, मिट्टी तथा विटामिंस मिनरल्स इत्यादि मिले होते हैं वैसा पानी मिश्रण है।


३. हवा मिश्रण है या यौगिक है?

Ans. हवा में नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड इत्यादि जैसे अनेक गैसे पाई जाती है साथ ही साथ इसमें कभी-कभी धूल, मिट्टी भी होता है जो एक निश्चित अनुपात में नहीं होता है। इस प्रकार हवा या वायु मिश्रण है।


४. रक्त मिश्रण है या यौगिक है?

Ans. रक्त (खून) में कई प्रकार के विटामिन , मिनरल्स और पदार्थ होते हैं जिसके कारण यह मिश्रण होता है।


ये भी पढ़ें...

Post a Comment

0 Comments