भारण या स्कंदन की परिभाषा (Loading & Coagulation Definition in Hindi) -:
किसे गंदे जल में किसी विशेष प्रकार के रसायन का प्रयोग करके, द्रव में उपस्थित ठोस कणों को नीचे बैठने के गुण में वृद्धि करने की क्रिया को भारण अथवा स्कंदन (Loading & Coagulation) कहते है। फिटकरी ऐसा पदार्थ है जिसके अंदर ठोस पदार्थों को नीचे बैठाने का गुण पाया जाता है इसलिए फिटकरी को स्कंदनकर्ता (Coagulating Agent) के नाम से भी जाना जाता है।
कभी-कभी हम देखते हैं कि नदी और नहर में उपस्थित जल में इतनी गंदगी और धूल होती है कि यह साफ नहीं दिखाई देते हैं और यह गंदगी या धूल करने वाले कर इतने सूक्ष्म और हल्के होते हैं कि वे आसानी से जल की तली में नहीं बैठते हैं ऐसी दशाओं से निपटने के लिए ऐसी रासायनिक पदार्थ का प्रयोग किया जाता है जिनके अंदर भारण तथा इसका स्कंदन करने का गुण होता है। स्कंदन करने वाले पदार्थों में फिटकरी का प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है। अगर धूल और गंदे जल को एक बर्तन में रखकर इसमें फिटकरी मिला दिया जाता है तो फिटकरी जल में घुलकर उसमें उपस्थित धूल के कण पर जम जाता है और उन्हें भारी बना देता है। जिसके फलस्वरूप धूल और मिट्टी के कण भारी होकर बर्तन की तली में नीचे बैठ जाते हैं अब ऊपर केवल स्वच्छ जल रहता है जिसको निथार कर पृथक कर लिया जाता है। फिटकरी जैसे पदार्थों के अंदर ठोस कणों के ऊपर जमकर भारी बना देने का गुण होता है जिसके फलस्वरूप ऐसे पदार्थों का प्रयोग भारण अथवा स्कंदन के लिए किया जाता है।
ये भी पढ़े...
- परमाणु भार किसे कहते हैं?
- 1 से 30 तक परमाणु क्रमांक के तत्वों को याद करने की आसान ट्रिक
- परमाणु क्रमांक 1 से 20 तक के तत्वों का परमाणु भार कैसे निकालते हैं?
- मिश्रण और यौगिक में 10 अंतर
- मिश्रण (Mixture) किसे कहते हैं? समांगी मिश्रण और विषमांगी
- अवसादन & निस्तारण किसे कहते हैं? इनकी सीमाएं
- क्रिस्टलीकरण (Crystallization) किसे कहते हैं?